Carryminati के कितने सब्सक्राइबर हैं?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Carryminati Ke Kitne Subscriber Hai :- आज के समय में भारत में तो बहुत सारे ही YouTuber है, जिन्होंने अपने मेहनत के दम पर आज YouTube पर काफी सफल हैं. जिनमे से Carryminati ने अपना अलग ही नाम पूरे YouTube पर बनाया हुआ हैं।

शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो की Carryminati को जानता नहीं हो, आज के समय में Carryminati भारत के सबसे बड़े YouTube Creator में से एक है और इनके YouTube Channel पर अभी काफी ज्यादा सब्सक्राइबर है। और शायद यही कारण है की CarryMinati आज के समय में एशिया के सबसे बड़े YouTuber हैं,

आज के इस लेख में हम Carryminati के बारे में कुछ जानकारी जानने के साथ ही यह भी जानेंगे की Carryminati के कितने सब्सक्राइबर है और उन्हें अपना 1 मिलियन सब्सक्राइबर करने में कितना समय लगा था। इसलिए अगर आप Carryminati के बहुत बड़े Fan है तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

Carryminati के बारे में जानकारी

Carryminati को भारत का सबसे बड़ा Creator माना जाता है, यह शुरू से ही इतने सफल नहीं थे, इन्होंने काफी मेहनत के बाद इस सफलता को प्राप्त किया हैं।

Carryminati ने अपने एक रिपोर्ट में बताया था की इनको अपने पहले 150 सब्सक्राइबर करने में 2 साल से भी अधिक का समय लग गया था।

इससे आप समझ सकते है की आखिर Carryminati ने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए कितना मेहनत किया होगा।

Carryminati के YouTube पर कितने सब्सक्राइबर है

अगर वर्तमान में CarryMinati के YouTube Channel पर पर सब्सक्राइबर की बात की जाए तो मार्च 2023 में इनके चैनल पर 38 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर हैं।

वैसे अगर आपको Carryminati का असली नाम पता नही है तो आपको बता दे की इनका असली नाम Ajey Nagar है लेकिन इनको अधिकतर लोग Carryminati के नाम से ही जानते हैं। नीचे आप Carryminati के Live Subscriber देख सकते हैं.

इसके अलावा CarryMinati का एक दूसरा भी चैनल हैं, जिसपर वह Live Streaming करते हैं. इस चैनल का नाम Carryislive हैं, जिसपर अगर वर्तमान में देखा जाए तो 11.6 मिलियन के आस पास सब्सक्राइबर हैं, नीचे आप CarryIsLive के लाइव सब्सक्राइबर को देख सकते हैं.

Carryminati की सफलता की कहानी

जैसा की मैने आपको पहले ही बता दिया है की CarryMinati के चैनल पर उतने शुरुआती से ही सब्क्राइबर नही है, इन्होंने काफी मेहनत के बाद इतने बड़े मुकाम को हासिल किया हैं।

चलिए CarryMinati के बारे में डिटेल्स में जानकारी जानते है, जिससे आपको थोड़ा Motivation मिल सके और आपको भी कुछ पाने का जनून पैदा हो सके।

CarryMinati नही था, पहले चैनल का नाम

आपने से अधिकतर लोग यही सोचते होंगे की CarryMinati ही Ajay Nagar का सबसे पहला चैनल है लेकिन आपको बता दे की CarryMinati ही Ajay Nagar का पहला चैनल नहीं हैं।

CarryMinati ने इससे भी पहले एक चैनल खोला था, जिसपर वह फुटबाल और गेमिंग टिप्स से संबंधित जानकारी को देते थे लेकिन उस समय पर Carryminati की उम्र 15 साल की ही थी, जिसके वजह से अधिक लोग उनके चैनल के वीडियो को नही देखते थे।

इसके बाद इन्होंने अपना एक और चैनल शुरू किया, जिसका नाम Carry With A1 रखा, जिसपर वह गेमिंग के साथ ही बहुत से एक्टर के Mimicry किया करते थे, जिसके बाद कैरिमिनेटो को समझ में आ गया की लोग उन्हें Mimicry देखने के लिए उनके YouTube Channel पर आ रहे हैं।

जिसके बाद उन्होंने अपने YouTube Channel का नाम बदलकर Carry Deol रख दिया जिसपर वह Mimicry के साथ ही रोस्टिंग वीडियो भी अपलोड करने लगे। क्योंकी उस समय भारत में Roasting बिलकुल ही नया था.

TikTok VS YouTube Trend का फायदा उठाया

CarryMinati को असली सफलता YouTube Vs Tiktok Trend के वजाह से मिला हैं, कुछ समय पहले की ही बात है, उस समय भारत में Tik Tok के ऊपर Data चोरी का इनजाम लगाया गया था और TikTok को छपरी लोगो कि पहली पसंद मानी जाने लगी थी.

जिसके बाद CarryMinati ने बहुत सारे TikToker को Roast किया और इसी के वजह से यह काफी Trend में चले गए. आपको शायद जानकार हैरानी होगी की उस समय इस ट्रेंड के वजह से इनको हर दिन 1 से 2 मिलियन सब्सक्राइबर मिल रहे थे.

हालांकि उस समय इनके कुछ विडियो को Youtube के द्वारा कुछ करान के वजह से डिलीट कर दिया गया फिर भी इस ट्रेंड के वजाह से CarryMinati को काफी फायदा मिला हैं.

इस ट्रेंड के वजह से यह काफी मशहूर हो गए, और इसी ट्रेंड के वजह से करोड़ों लोग इन्हें जानने लगे हैं। इस हिसाब से आप देख सकते है की CarryMinati को इस मुकाम पर पहुचने के लिए कितना संघर्ष और मेहनत करना पडा, इससे हमे यह सिख मिलती है की अगर हम भी मेहनत करे तो हमारे लिए कोई काम मुश्किल नहीं रहेगा.

CarryMinati महीना के कितना कमाते हैं?

CarryMinati भारत के सबसे बड़े YouTuber हैं, जो की अपने YouTube Channel के माध्यम से काफी अच्छा ख़ाशा कमाई कर लेते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार CarryMinati अपने केवल YouTube Channel के माध्यम से हर महीने 1 से 1.5 करोड़ रुपए कमा लेते हैं.

इसके अलावा CarryMinati एक Sponsorship के 1 से 2 करोड़ एक बारे में ही चार्ज कर लेते हैं, जिससे आप अंदाजा लगा ही सकते ही CarryMinati आखिर कितना कमाते हैं?

CarryMinati की पूरी संपत्ति 40 से 50 करोड़ रुपये के आसपास हैं.



CarryMinati का असली नाम क्या हैं?

CarryMinati का असली नाम Ajey Nagar है और यह हरयाणा के रहने वाले हैं.

सबसे बड़े YouTuber कौन हैं?

CarryMinati को पुरे Asia का सबसे बड़ा YouTuber माना जाता है क्योंकी इनके चैनल पर काफी ज्यादा Subscriber हैं?

CarryMinati का असली नाम क्या हैं?

CarryMinati का असली नाम “Ajay Nagar” हैं

CarryMinati इतना फेमस क्यों हैं?

CarryMinati YouTube पर बहुत बड़े YouTuber हैं, जो की Roasting Video बनाते हैं, जिसे लोग बहुत ज्यादा पसंद करते है और इसी के वजह से CarryMinati बहुत मशहूर हैं.

Conclusion : Carryminati के सब्सक्राइबर कितने हैं?

आशा करते है की आपको कैरिमिनेटी के कितने सब्सक्राइबर है से संबंधित जानकारी मिल गई होगी, हमने आपको इस टॉपिक से सम्अबंधित जितना जानकारी हो सकता था उतना जानकारी देने की कोशिश की हैं. अगर आपका इससे संबंधित कोई भी सवाल है तो आप हमसे कॉमेंट मे पूछ सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप किसी अन्य टॉपिक से सम्बंधित जानकारी चाहते है तो उसे कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं, जिससे हम आपको उस विशेष टॉपिक पर अलग से एक आर्टिकल लिख कर देंगे.

Leave a Comment