2023 में खान सर का घर कहां है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खान सर का घर कहां है? आज के समय में बहुत कम लोग ही होंगे जो की खान सर के बारे में नहीं जानते होंगे, खान सर पेशे से एक टीचर है और वह बच्चे को पढ़ाने का काम करते हैं। खान सर को बहुत लोग पसंद करते है।

क्योंकी खान सर काफी मजेदार तरीके से पढ़ाते है और यह जब आपको पढ़ाएंगे तो आप थकेंगे भी नही, इसी के चलते आज के समय में खान सर इतना फेमस हैं।

khan-sir-ka-ghar-kaha-hai

इसके साथ ही खान सर अपने कोर्स का फीस भी काफी कम रखते है, जिसके कारण ही अधिक से अधिक लोग खान सर को प्यार देते है और कई बच्चो की स्तिथि देखकर तो यह बिलकुल फ्री में उन्हे पढ़ाते हैं।

ऐसे में बहुत सारे बच्चे होंगे , जो की खान सर के घर जाना चाहते है और उनसे मिलना चाहते है और अगर आप भी उन्ही लोगो में से एक है तो इस लेख को अंत तक पढ़े, तभी आप खान सर का एड्रेस जान पाएंगे।

Khan Sir कौन है?

खान सर भारत के सबसे लोकप्रिय टीचर में से एक है, जो की बहुत सारे स्टूडेंट को सरकारी नौकरी की तैयारी करने में मदद करते है। खान सर बहुत सारे बच्चों को एक साथ पढ़ाया करते हैं।

खान सर का एक कोचिंग सेंटर बिहार के पटना में है, जिसमे वह बच्चो को पढ़ाया करते है। इतना ही नहीं खान सर अपने कोचिंग के अलावा YouTube पर भी पढ़ाते हैं।

इसके साथ ही उन्होंने बहुत सारे बुक और कोर्स को भी बनाया है, जिसे आप उनके वेबसाइट से खरीद सकते हैं। अगर आप एक सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले विद्यार्थी है तो आपको खान सर से जरूर पढ़ना चाहिए।

क्योंकी खान सर सभी चीजे को आसान भाषा में समझाने के साथ ही अपने कोर्स के दाम को भी काफी सस्ता रखते है ताकि अधिक से अधिक बच्चे उनके कोर्स को खरीद सके।

खान सर ने एक बार अपने इंटरव्यू में बताया था की वह चाहते है की भारत का कोई भी बच्चा ऐसा नहीं होना चाहिए, जो की पैसे की कमी के कारण अपना शिक्षा पूरा न कर पाए। इसलिए ही वह अपने फीस को इतना कम किए हैं।

खान सर का घर कहा है?

खान सर का घर गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में आता है लेकिन यह अधिकतर अपना कोचिंग सेंटर में ही समय बिताते है, इसलिए अगर आपको इनसे मिलना है तो आप इनके कोचिंग सेंटर पर जाकर इनसे मिल सकते हैं।

अगर आप भी खान सर से मिलने उनके काचिन सेण्टर जाना चाहते है तो आप नीचे दिए एड्रेस के माध्यम से खान सर के कोचिंग सेण्टर जाकार उनसे संपर्क कर सकते हैं.

Khan Sir Coaching Center Address – Kisan Cold Storage, Near Sai Mandir, Chak Musallahpur, Bihar 800006

खान सर महीने के कितने कमाते हैं?

खान सर महीने के 10 से 12 लाख सिर्फ YouTube के द्वारा कमाते हैं, इसके अलावा वह अपने कोचिंग सेण्टर और अपने ऑनलाइन कोर्स को बेचकर महीने के करोडो में कमाई करते है लेकिन अधिकतर पैसे वह टीचर और अन्य उनके अंडर काम करने वाले व्यक्ति को दे देते हैं.

वैसे खान सर शुरूआत से ही इतना YouTube से इतना नहीं कमा पा रहे था और इतना अधिक लोग भी नहीं जानते थे लेकिन कोरोना वायरस के चलते इन्हें YouTube पर आकार पढ़ाना पडा, जिससे इनके पढ़ने के अनोखे अंदाज के वजह से यह काफी मशहूर हो गए.

और जैसे ही खान सर इतना फेमस हुए वैसे ही इनकी कमाई भी पढ़ गई. एक बार खान सर ने एक Interview में बताया था की एक कंपनी में इन्हें 107 करोड़ का ऑफर दिया था ताकि खान सर आकर उनके संस्था के लिए पढाये.

हालांकि खान सर ने कंपनी का नाम नहीं बताया और यह ऑफर इसलिए थूकदा दिया क्योंकी वह चाहते थे की भारत के अधिक से अधिक लोग कम पैसे में पढ़ पाए, इसलिए अगर आज भी आप देख्नेगे तो उनके कोर्स काफी सस्ते होते हैं, जिसे कोई भी आदमी खरीद सकता हैं.



Khan Sir किन किन तरीको से पैसे कमाते हैं?

Khan Sir वैसे तो बहुत सारे तरीके से पैसे कमाते है, जिसके बारे में नीचे बताया गया हैं. लेकिन इतना पैसे कमाने के बाद भी वह स्टूडेंट की काफी हेल्प करते है और गरीब बच्चे को कम से कम फ़ीस में पढ़ाते हैं, आखिर खान सर किन किन तरीको से पैसे कमाते हैं, इसके बारे में नीचे जानकारी दी हुई हैं.

Coaching के माध्यम से – जो लोग खान सर को अच्छे से जानते हैं, उनको पता ही होगा की खान सर का एक कोचिंग पटना में हैं. जिसमे बहुत सारे लोग पढ़ाई करते हैं.

इन्हें भी पढ़े

खान सर का घर कहां है?

खान सर का घर गाजीपुर जिले में है, लेकिन फिलहाल में वह बिहार के पटना में पढ़ाने का काम करते हैं, अगर आप खान सर से मिलना चाहते है तो उनके पटना सेण्टर पर जाकर मिल सकते हैं.

खान सर का सेंटर कहाँ पर हैं?

खान सर का सेण्टर पटना में हैं, जिसका पूरा एड्रेस Kisan Cold Storage, Near Sai Mandir, Chak Musallahpur, Bihar 800006 में हैं.

खान सर का घर : निष्कर्ष

आशा करते है की आपको खान सर के घर से सम्बंधित सारे जानकारी मिल गई होगी लेकिन अगर आपके मन में इससे सम्बंधित कोई अन्य सवाल है तो आप उसे नीचे दिए कमेंट के माध्यम से आसानी से पूछ सकते हैं.

इसके अलावा अगर आपको किसी अन्य व्यक्ति के बारे में कोई भी जानकारी जानना है तो उसे भी आप हमे कमेंट में बता सकते हैं, जिससे जल्द ही हम उस विषय के बारे में भीं आर्टिकल के द्वारा जानकारी देंगे.

Leave a Comment