रेलवे में सफाई कर्मचारी कैसे बने ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों क्या आप भी रेलवे में सफाई कर्मचारी की नौकरी करना चाहते हैं , लेकिन आपको यह मालुम नहीं हैं , की आखिर किस प्रकार हम रेलवे में सफाई कर्मचारी बन सकते हैं , तो आज का यह पोस्ट आपके लिए ही हैं , क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको रेलवे में सफाई कर्मचारी बनने के बारे में पुरी जानकारी देंगे |

रेलवे में सफाई कर्मचारी कैसे बने

इसके आलवा हम इस पोस्ट में आपको यह भी बताएँगे , की आखिर रेलवे सफाई कर्मचारी की सैलरी कितनी होती हैं , तो दोस्तों अगर आप रेलवे स्टेशन या ट्रेन में साफ़ सफाई का काम करना चाहते हैं , तो अब आप इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़िए |

तो चलिए अब हम इस पोस्ट को शुरू करते हैं , और जानते हैं , की आखिर किस प्रकार आप रेलवे में सफाई कर्मचारी की नौकरी कर सकते हैं , लेकिन उससे पहले हम यह जानते हैं , की आखिर रेलवे में कितने तरफ के सफाई कर्मचारी होते हैं |

रेलवे में कितने तरह के सफाई कर्मचारी होते हैं?

आपको बता दे दोस्तों की रेलवे में कुल दो तरह के सफाई कर्मचारी होते हैं , जिनके नाम कुछ इस प्रकार हैं |

  • रेलवे स्टेशन को साफ़ रखने वाले कर्मचारी
  • ट्रेन को साफ़ रखने वाले कर्मचारी

#१. रेलवे स्टेशन को साफ़ रखने वाले कर्मचारी – आपको बता दे दोस्तों , रेलवे स्टेशन को साफ़ करने वाले कर्मचारी होते हैं , उनका काम रेलवे स्टेशन पर स्वीपिग मशीन के जरिये स्टेशन पर पोछा लगाना , टौलेट , बाथरूम साफ़ करना , और स्टेशन पर ठहरी Train में पानी भरना होता हैं |

#2. ट्रेन को साफ़ रखने वाले कर्मचारी – जैसा की आप नाम पढ़कर ही समझ गए होंगे , आपको बता दे की इन जैसे रेलवे साफाई कर्मचारी का काम ट्रेन के बाथरूम की साफ़ सफाई करना होता हैं , इस जॉब में आपको ट्रेन का बाथरूम साफ़ करने से लेकर कोच साफ़ करने का काम मिलता हैं |

इस जॉब में आपको ट्रेन में रहकर भी यात्रा करना पड़ सकता हैं ,या ऐसा भी हो सकता हैं , की आप किसी एक रेलवे स्टेशन पर रहकर इस जॉब को करले |

अब दोस्तो, अब हमने आपको ऊपर रेलवे में कितने तरफ के सफाई कर्मचारी होते हैं , उसके बारे में पुरी जानकारी को दे दी हैं , चलिए अब हम यह भी समझ लेते हैं , की आखिर रेलवे में सफाई कर्मचारी का काम प्राइवेट होता हैं, या फिर सरकारी

रेलवे में सफाई कर्मचारी का काम प्राइवेट होता हैं, या सरकारी

आपको बता दे की रेलवे में सफाई कर्मचारी के जितने भी काम हैं , वो सब प्राइवेट होते हैं , लेकिन आज से कुछ साल पहले यह नौकरी रेलवे की एक बढ़िया सरकारी नौकरी हुआ करती थी , लेकिन जब BJP सरकार Power में आयी , तब रेलवे का सफाई का काम प्राइवेट हो गया |

अब रेलवे के सफाई डिपार्टमेंट का काम ठेकेदारों को Tender के रूप में दिया जाने लगा हैं , अब चुकी दोस्तों रेलवे के सफाई कर्मचारी का काम अब प्राइवेट हो गए हैं , इसलिए आप इस जॉब के लिए RRB या रेलवे के किसी अन्य वेबसाइट के माध्यम से Online Apply नहीं कर सकते हैं |

लेकिन हम आपको आगे अच्छे से बताएँगे , की अगर आपको रेलवे में सफाई कर्मचारी की नौकरी करना हैं , तो इसके लिए आपको क्या करना होगा , लेकिन उससे पहले हम समझते हैं , की आखिर रेलवे में सफाई कर्मचारी बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए |

रेलवे में सफाई कर्मचारी बनने के लिए योग्यता

आपको बता दे दोस्तों , की रेलवे में सफाई कर्मचारी की नौकरी करने के लिए कोई स्पेशल योग्यता की जरुरत नहीं हैं , अगर आप अनपढ़ आदमी भी हैं , तो भी आप बड़े ही आसानी से रेलवे में सफाई कर्मचारी का नौकरी कर सकते हैं |

रेलवे में सफाई कर्मचारी कैसे बने

अगर आपको रेलवे में सफाई कर्मचारी बनाना हैं , तो सिअकेलिये आप जिस स्टेशन पर भी सफाई कर्मचारी का जॉब करना चाहते हैं , वहां के ठेकेदार से मिलना होगा , जो उस स्टेशन का साफ़ सफाई का काम देखता हैं , या दूसरा तरिका यह भी हैं , की आप रेलवे के CHI , CNW के ऑफिस में जाकर जॉब के लिए अधिकारी से बात करें |

इसके आलावा दोस्तों , अगर आपके जान पहचान का कोई व्यक्ति किसी रेलवे स्टेशन पर नौकरी करता हैं , तो आप उसके द्वारा रेलवे में बहुत ही आसानी से सफाई कर्मचारी की नौकरी कर सकते हैं ,

क्योंकि जो रेलवे में नौकरी कर रहे होते हैं , वो सफाई कराने वाले ठेकेदार को अच्छे से जानते हैं , अगर वो एक बार भी कह देंगे , की इस लड़के को सफाई के काम पर रख लीजिये , तो आपकी नौकरी बिलकुल पक्की हो जाएगी |

क्या रेलवे में सफाई कर्मचारी बनने के लिए ऑनलाइन अप्लाई नहीं कर सकते है?

नहीं दोस्तों , अगर आपको रेलवे में सफाई कर्मचारी की नौकरी करना हैं , तो इसके लिए आपको ऑफलाइन रेलवे स्टेशन पर जाकर , या ठेकेदार से बात करके जॉब के लिए अप्लाई करना होगा , आप रेलवे में सफाई कर्मचारी के जॉब के लिए कभी भी ऑनलाइन अप्लाई नहीं कर सकते हैं |

जिसका कारण यह हैं , दोस्तों की अब रेलवे का सफाई डिपार्टमेंट पहले सरकारी नौकरी में आता था , लेकिन अब यह प्राइवेट हो या हैं , जिसे ठेकेदार देख रेख करते हैं |

रेलवे सफाई कर्मचारी की सैलरी कितनी है?

आपको बता दे की रेलवे में सफाई कर्मचारी की सैलरी ₹12000 से लेकर ₹15000 तक होती हैं , जब कोई व्यक्ति रेलवे में नया नया सफाई कर्मचारी के पद पर काम करता हैं , तो उसे ₹12000 मिलती हैं , और कुछ साल काम करने के बाद जैसा ही उसका अनुभव बढ़ता हैं |

तो उसकी सैलरी ₹15000 तक हो जाती हैं, अगर कुल मिलाकर कहें , तो रेलवे सफाई कर्मचारी को ₹12000 से लेकर ₹15000 तक की सैलरीमिलती हैं, यह सैलरी कर्मचारी के बैंक अकाउंट या हाथों में भी दिया जाता हैं |

रेलवे में सफाई कर्मचारी बनने के बारे में / गाइड वीडियो



यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों , आशा करते हैं , की अब आप समझ गए होंगे की अकहिर किस तरह से हम रेलवे में सफाई कर्मचारी की नौकरी को कर सकते हैं , हमारा इस पोस्ट को लिखने के पीछे यही मकसद रहा हैं , की हम आपको रेलवे में सफाई कर्मचारी बनने के बारे में बिलकुल सही जानकारी को दे सके |

क्योंकि हम काफी दिन से देख रहे थे , की रेलवे में सफाई कर्मचारी की नौकरी को लेकर इन्टरनेट पर काफी गलत जानकारी दी जा रही थी |

FAQ – रेलवे में सफाई कर्मचारी

रेलवे में सफाई कर्मचारी कैसे बने

रेले में सफाई कर्मचारी की नौकरी को करने के लिए आपको रेलवे स्टेशन पर जाकर , उस ठीकेदार से मिलना होगा , जो रेलवे के साफ़ सफाई का जिम्मा लिया हैं , या अगर आपके जान पहचान का कोई आदमी रेलवे में जॉब करता हैं , तो आप उसके द्वारा रेलवे में सफाई कर्मचारी का जॉब पा सकते हैं , अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को पढ़िए ,

रेलवे कर्मचारी की सैलरी कितनी होती हैं ?

आपको बता दे की रेलवे में काम करने वाले सफाई कर्मचारी की सैलरी

Leave a Comment