Shahrukh Khan Ka Mobile Number – दोस्तों आज के समय में शायद ही कोई ऐसा आदमी हो जो Bollywood के King Shahrukh Khan को नहीं जानता हों, शाहरुख़ खान एक ऐसे एक्टर हैं जो अपने टैलेंट और Hardworking के दम पर Bollywood पर कई सालों से राज करते आ रहे हैं |
ऐसे में गूगल पर शाहरुख खान से संबंधित बहुत सारे प्रकार के सवाल गूगल पर पूछे जाते हैं, और उन्ही सवालों में एक सवाल हैं, की आखिर शाहरुख खान का मोबाइल नंबर क्या हैं, जिसपर हम Call करके बात कर सके , तो आज के सी पोस्ट में हम आपको शाहरुख़ खान के मोबाइल नंबर से जुड़े सारे सवालों के जबाब देने वाले हैं |

जिसको पढ़कर आपको मालूम चल जायेगा, की आखिर शाहरुख खान का फ़ोन नंबर क्या हैं, तो चलिए अब हम इस पोस्ट को शुरू करते हैं, और यह जानना शुरू करते हैं की आखिर शाहरुख़ खान का मोबाइल नंबर क्या हैं, लेकिन उससे पहले आपको यहाँ पर Shahrukh Khan के बारे में एक छोटा सा BIO दे देते हैं |
Shahrukh Khan भारत के सबसे अमीर एक्टर होने के साथ ही दुनिया के सबसे अमीर एक्टर भी है, इनकी बॉलीवुड में काफी प्रसिद्धि हैं। आज के समय पर शाहरुख खान ने अपने मेहनत के बलबूते पर इतनी बड़ी मुकाम हासिल किया है।
शाहरुख शुरू से ही अमीर खानदान से नहीं थे, यह काफी गरीब थे और अपने मां से अक्सर कहा करते थे की वह एक बड़ा एक्टर बनेंगे, बाकी सभी लोग शाहरुख के इस बार पर मजाक उड़ाते थे।
लेकिन उनके मां को पूरा भरोसा था की वह एक दिन सफल एक्टर बनेंगे। जिसे शाहरुख ने अपने मेहनत के बलबूते पर पूरा भी किया।
नाम | शाहरुख खान |
मोबाइल नम्बर | 5559960321 |
पता | Mannat, Land’s End, Bandstand, Bandra (West), Mumbai, Maharashtra – 400050 |
जन्म स्थान | दिल्ली |
प्रोफेशन | एक्टर, बिजनेसमैन |
कुल नेट वर्थ | 6289 करोड़ रुपये |
बहुत से लोगों को पता नहीं होगा कि शाहरुख खान एक्टर के साथ-साथ एक बिजनेसमैन भी हैं, जो की एक्टिंग के साथ अपने बहुत सारे बिजनेस को भी संभालते हैं।
चलिए अब शाहरुख खान के मोबाइल नंबर के बारे में जानकारी देते हैं और समझते हैं कि आप शाहरुख खान से केश्वर का संपर्क कर सकते हैं।
Shahrukh Khan Ka Mobile Number
आपको बताते चले की शाहरुख खान का मोबाइल नंबर 5559960321 हैं, शाहरुख खान ने इस मोबाइल नंबर को तब पब्लिक किया था, जब वो अपने नाम, के गूगल पर सबसे ज्यादा बार पूछे जाने वाले सवालों के जबाब दे रहे थे, उनके सामने जब शाहरुख खान का मोबाइल नम्बर का सवाल आया, तब खुद शाहरुख ने इस Number को बताया था |
उन्होंने कहाँ की कोई भी आदमी रात के 12 बजे के बाद उनके मोबाइल नंबर पर कॉल करके बात सकता हैं, लेकिन भले ही शाहरुख खान ने ऐसा कहा हो लेकिन जब हमने इस मोबाइल नंबर पर कॉल किया , तो वहां पर पर हमारा कॉल नहीं लगा, लेकिन हमने कभी भी रात के 12 बजे के बाद इस नंबर में कॉल नहीं किया हैं |
लेकिन आप इसे TRY कर सकते हैं, हो सकता हैं की जब आप रात के 12 बजे के बाद 5559960321 नम्बर पे कॉल करें, तो आपकी बात शाहरुख खान या उनके मैनेजर से हो जाए |
लेकिन ऐसा नहीं हैं की आप शाहरुख खान से सिर्फ उनके मोबाइल नंबर के द्वारा ही कांटेक्ट कर सकते हैं, दरअसल शाहरुख खान से कांटेक्ट करने के बहुत सारे तरीके हैं, जिसके बारे में हम यहाँ निचे आपको Step By step बता रहे हैं |
शाहरुख खान एक बहुत प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता हैं और उनका काफी भारत और विदेशों में फैन फॉलोइंग है। उनसे संपर्क करने के लिए निम्नलिखित तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं:-
#1.सोशल मीडिया से संपर्क करे
अगर आप शाहरुख खान से संपर्क करना चाहते हैं तो उनके सोशल मीडिया पर बहुत सारे अकाउंट है जहां पर आप उनसे सीधे तौर पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आपको शाहरुख खान से कोई भी सवाल पूछना है तो आप उनके ट्विटर पर जाकर पूछ सकते हैं।
नीचे शाहरुख खान के सोशल मीडिया अकाउंट के बारे में जानकारी दी गई है।
Social Media Name | Link |
---|---|
Click Here For Twitter | |
Click Here For Facebook | |
Click Here For Instagram | |
Official Website | Click Here To Get Official Website |
ऊपर बताएगा सोशल मीडिया के माध्यम से आप शाहरुख खान से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा भी नीचे बहुत सारे तरीके बताए गए हैं जिससे आप शाहरुख खान से सीधे तौर पर संपर्क कर सकते हैं।
2# ईमेल के माध्यम से संपर्क
शाहरुख खान के प्रशासन के संपर्क के लिए आप उनकी आधिकारिक वेबसाइट या इंस्टाग्राम पेज पर जा सकते हैं और उनके टीम के संपर्क फॉर्म के माध्यम से अपना संदेश भेज सकते हैं।
जिसके बाद आपको शाहरुख के तरफ से जवाब मिल जाएगा, उसमे आप शाहरुख से जो भी सवाल पूछेंगे उसका जवाब मिल जाएगा।
3# टेलीफ़ोन के माध्यम से संपर्क
शाहरुख खान के नंबर की जानकारी किसी भी पब्लिक रिकॉर्ड में नहीं होगी। इसलिए, उनसे टेलीफोन के माध्यम से संपर्क करने का कोई सीधा तरीका नहीं है।
4# फैन मेल या पत्र
शाहरुख खान के पते की जानकारी उनकी आधिकारिक वेबसाइट या फैन क्लब वेबसाइट पर उपलब्ध हो सकती है। आप अपने पत्र को उनके निर्देशित पते पर भेज सकते हैं। ध्यान दें कि आपका पत्र उन लोगों तक पहुंचने की संभावना होगी, जो शाहरुख खान के लिए काम करते हैं और आपके पत्र का जवाब नहीं देंगे।
आधिकारिक वेबसाइट: शाहरुख खान की आधिकारिक वेबसाइट https://www.redchillies.com/ है। आप उनकी वेबसाइट पर जाकर SHARU KHAN से Contact कर सकते है।
5# फैन क्लब
शाहरुख खान के फैन क्लब कई देशों में मौजूद हैं। यदि आप उनके एक फैन हैं, तो आप उनके फैन क्लब को ज्वाइन कर सकते हैं और अन्य फैंस के साथ बातचीत कर सकते हैं। फैन क्लब आपको शाहरुख खान के कार्यक्रम और अन्य समाचारों से अपडेट भी करते हैं।
6# संगठनों या अभिनेता एजेंसियों के माध्यम से
आप शाहरुख खान से संपर्क करने के लिए अभिनेता एजेंसियों या संगठनों की मदद ले सकते हैं। इन संगठनों या एजेंसियों का उद्देश्य अभिनेताओं के लिए काम की खोज करना और उन्हें उनके प्रोफेशनल चुनौतियों में मदद करना होता है। इन संगठनों या एजेंसियों के वेबसाइटों पर जाकर आप अपना संदेश छोड़ सकते हैं और वे आपको शाहरुख खान या उनके टीम के संपर्क में मदद कर सकते हैं।
7# आवाजाही या वीडियो संदेश के माध्यम से
एक अन्य विकल्प है एक आवाजाही संदेश या वीडियो संदेश का भेजना। यह एक असाधारण तरीका हो सकता है जो शाहरुख खान को आपके संदेश के लिए उत्साहित कर सकता है। आप अपने संदेश को रिकॉर्ड करके या वीडियो बनाकर उनकी अधिकारिक वेबसाइट पर भेज सकते हैं या सोशल मीडिया पर टैग कर सकते हैं।
इन सभी माध्यमों का इस्तेमाल करके आप SHARU KHAN से CONTACT कर सकते है।
यह भी पढ़े
- शाहरुख़ खान का मोबाइल नंबर
- Thugesh का मोबाइल नंबर
- Manoj Saroo का मोबाइल नंबर
- मनीष कश्यप का मोबाइल नंबर
- खेसारी लाल यादव का पहला फिल्म
- मनोज दे का मोबाइल नम्बर
- अल्लू अर्जुन का मोबाइल नंबर
- आलिया भट्ट का मोबाइल नंबर
निष्कर्ष
तो दोस्तों आशा करते हैं की यह जानकारी जिसमे हमने आपको शाहरुख खान का मोबाइल नंबर के बारे में बताया हैं, वो आपको बहुत अच्छी लगी, दोस्तों हमारे इस पोस्ट को लिखने के पीछे यही मकसद हैं, की मैं उन लोगो को Shahrukh Khan Ka Mobile Number दे सकूँ |
जो शाहरुख खान से मोबाइल नंबर के द्वारा बात करना चाहते हैं, अब वैसे तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको शाहरुख खान का मोबाइल नंबर क्या हैं, से संबंधित सारे सवालों का जबाब दे दिए हैं, लेकिन अगर आपके मन में भी कोई सवाल हैं, तो आप हमें उसके बारे में निचे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं, हम जल्द से जल्द आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देंगे |
बाकी आप यहाँ निचे शाहरुख़ खान का मोबाइल नंबर क्या हैं, से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण FAQ को देख सकते हैं, जिसे आप लोगो के द्वारा गूगल पर बहुतो बार पूछा जाता हैं |
FAQ – Shahrukh Khan Ka Mobile Number
शाहरुख खान का फोन नंबर क्या है?
आपको बता दे की Shahrukh Khan का मोबाइल नंबर 5559960321 हैं, शाहरुख खान ने इस मोबाइल नंबर को तब पब्लिक किया था, जब वो अपने नाम, के गूगल पर सबसे ज्यादा बार पूछे जाने वाले सवालों के जबाब दे रहे थे,
शाहरुख़ खान कौन सा फोन इस्तेमाल करते हैं?
मीडिया के मुताबिक़ फिलहाल शाहरुख खान आईफोन 14 प्रो मैक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं |
Hello sir