Winzo se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों क्या आप किसी ऐसे Earning App के तलाश में हैं , जिसपर आप गेम खेलकर पैसे कमा सके , तो मेरे ख्याल से Winzo App आपके लिए एक बेस्ट आप्शन हो सकता हैं ,
आपको बता दे की Winzo App पर आपको 200 से भी ज्यादा पैसा कमाने वाला गेम मिलते हैं , जिसे खेलकर आप रियल मनी को कमा सकते हैं , इसके अलावा आप Winzo App को Refer करके भी पैसे कमा सकते हैं ,

तो दोस्तों अगर आप सही में Winzo App से पैसे कमाना चाहते हैं , तो आज का यह पोस्ट आपके लिए बहुत हेल्पफुल होने वाला हैं , क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको Winzo App से पैसे कमाने तक से लेकर इससे कमाए गए पैसे को Bank Account में निकालने तक का पूरा प्रॉसेस बताने वाले हैं |
Winzo Se Paise Kaise Kamaye – Winzo से पैसे कैसे कमाए (10 नए तरीके 2023)
WinZo से पैसे कमाने के तरीके | इससे Daily कितने रुपए कमा पाएंगे |
WinZo Game खेलकर | 100 से 200 |
WinZo World War खेलकर | 300 से 400 |
WinZo Fantasy League के जरिए | 500 तक |
WinZo Player Xchange के जरिए | 200 से 500 |
WinZo App Refer करके | 200 आसानी से |
WinZo Daily Spin से | 50 तक फ्री में |
Card Games खेलकर | 500 से 1000 |
Sports Game खेलकर | 100 से 250 |
Battle Royale Tournament खेलकर | 100 से 200 Skills Use करके |
WinZo Ludo खेलकर | 200 तक Skills Use करके |
WinZo App क्या है?
दोस्तों WinZo App एक बहुत ही पुरानी और शानदार पैसे कमाने वाली ऐप है, इसके जरिए आप Games खेलकर, Fantasy Team बनाकर और players के Stocks खरीदकर, Winzo App refer करके और कई अन्य तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।
WinZo App से पैसा कमाने के लिए क्या करें?
WinZo App से पैसे कमाने के तो बहुत सारे तरीके हैं, लेकिन WinZo App से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले WinZo App डाउनलोड करके इसमें अपना Account बनाना होगा।
चलिए सबसे पहले WinZo App Download करने और इसमें Account बनाने के बारे में ही जान लेते हैं।
WinZo App Download / Install कैसे करें
WinZo App download करने के लिए नीचे दी गई Process Follow करें:-
#1. Google पर Download Winzo सर्च करें
Winzo App Download करने के लिए सबसे पहले Chrome Browser Open करें
और Search Box में “Download Winzo” लिखकर Search करें।
Result में आपको सबसे ऊपर Winzo की official website winzogames.com दिखेगी, उस पर क्लिक करें।

#2. Download & Get ₹550 पर क्लिक करें
Winzo की official website पर जाने के बाद आपको “Download & Get ₹550” ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।

#3. Download Anyway पर क्लिक करें
उसके बाद आपके मोबाइल की Screen पर एक pop up आएगा, जिसमें आपको download anyway का ऑप्शन दिखेगा, उस “download anyway” पर क्लिक करें।

#4. Three Lines पर क्लिक करें
Download anyway पर क्लिक करने के बाद Winzo app download होने लग जाएगा, फिर आप write side में सबसे उपर दिख रही “Three Lines” पर क्लिक करें।

#5. Downloads पर क्लिक करें
फिर आपको bookmark option के ऊपर downloads ऑप्शन दिखेगा, “downloads” पर क्लिक करें।

#6. WinZo App की File पर क्लिक करें
Downloads पर क्लिक करने के बाद आपको Winzo ऐप की फाइल दिखेगी, उस “file” यानि “WinZo.apk” पर क्लिक करें।

#7. Install पर क्लिक करें
File पर क्लिक करने के बाद आपके सामने install ऑप्शन आएगा, “install” ऑप्शन पर क्लिक कर लीजिए, उसके बाद आपके मोबाइल में WinZo app install हो जाएगा।
और install होने के बाद आप WinZo app से नीचे बताएं गए नए और शानदार पैसे कमाने के तरीकों से जितने मर्ज़ी पैसे कमा सकते हैं।

WinZo App पर Account कैसे बनाएं
दोस्तों अगर आप किसी भी ऐप से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले उस ऐप में अपना अकाउंट बनाना होगा, और WinZo App पर अपना Account बनाने के लिए नीचे दी गई Process Follow करें:-
#1. WinZo App Open करके भाषा चुनें
Winzo App Install होने के बाद winzo app open करें, Winzo app open करने के बाद आपके सामने “English, हिंदी, Gujarati जैसी कई भाषाएं” दिखेगी।
आपको अपनी मनपसंद भाषा पर क्लिक करके “Continue with” पर क्लिक कर लेना है।

#2. Mobile Number डालकर Send OTP पर क्लिक करें
भाषा चुनने के बाद अपना Mobile Number डालें, और Send OTP पर क्लिक करें।

#3. OTP डालें
Send OTP पर क्लिक करते ही आपके डाले गए मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का otp code आएगा, फिर आपको वह OTP code डालना है, और Verify OTP पर क्लिक करना है।

Verify OTP पर क्लिक करते ही आपका Account बन जाएगा, और फिर आपको नीचे बताएं गए तरीकों से पैसे कमाने हैं।
WinZo App से पैसे कैसे कमाए – WinZo App Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तों WinZo App से आप WinZo Game खेलकर, WinZo World War खेलकर, WinZo Fantasy League के जरिए, WinZo Player Xchange के जरिए और कुछ अन्य तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।
चलिए अब हम WinZo App से पैसे कमाने के इन सभी तरीकों के बारे में आसान शब्दों में और विस्तार से जानते हैं:-
#1. WinZo Game खेलकर पैसे कमाए
दोस्तों WinZo App में Snakes, Bingo, Carrom, सांप सीढ़ी जैसे अनेकों Games हैं, जिन्हें खेलकर आप WinZo में जीतने मर्जी पैसे कमा सकते हैं और इन games में आपको 2 रुपए से लेकर 100 रुपए तक की entry fee के games मिल जाएंगे।
और अगर आपको कोई game खेलना नहीं आता, तो आप पहले फ्री game खेलकर Practice भी कर सकते हैं, और बाद में पैसे वाले game खेलकर पैसे जीत सकते हैं, इस तरह पैसे कमाने के लिए WinZo Games शानदार तरीका है।
#2. WinZo World War खेलकर पैसे कमाए
दोस्तों winzo app में पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं और उनमें से एक तरीका winzo world war है, Winzo World War में भी आपको games ही खेलने होते हैं।
लेकिन Winzo world war ऐसा गेम है, जिसमें दो टीमें होती है और entry fees देने के बाद आपके सामने 2 Card आते हैं, जिसमें से आपको एक card चुनना होता है, और जैसे ही आप Card चुनते है तो आपकी Team Decide हो जाती है।
Team Decide होने के बाद आपको लगातार games खेलकर अपनी टीम का स्कोर सामने वाली टीम से अधिक करना होता है और contest कुछ निश्चित समय तक ही चलता है और निश्चित समय में जिस टीम का स्कोर अधिक होता है, उस टीम के सभी खिलाड़ी जीत जाते हैं।
और टीम के जीतने पर टीम के सभी खिलाड़ियों को को जीत के पैसे मिल जाते हैं, और उसके बाद आप उन पैसों को निकाल भी सकते हैं।
#3. WinZo Fantasy League के जरिए पैसे कमाए
दोस्तों Fantasy का नाम तो आपने सुना ही होगा, और fantasy टीम बनाकर बहुत ज्यादा पैसे कमाए जा सकते हैं, और फिलहाल WinZo ऐप में Fantasy का फिचर आ गया है, और इसमें भी आप Cricket, Football के मैचों की टीम बनाकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
#4. WinZo Player Xchange के जरिए पैसे कमाए
दोस्तों WinZo ऐप अपने Users को पैसे कमाने के अनेकों तरीके दे रही है, और हालही में WinZo ऐप में पैसे कमाने के लिए एक नया feature “Player Xchange” आया है।
Player Xchange के जरिए आप upcoming cricket मैचों के खिलाड़ियों के stock खरीदकर पैसे कमा सकते हैं।
दरअसल Player Xchange में आपके सामने आगे होने वाले मैचों के Players और उनके Price होते हैं, आपको अपनी Knowledge का इस्तेमाल करके ऐसे खिलाड़ी के stock खरीदने होते हैं, जो आगे होने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले हैं।
इसमें अगर आप किसी खिलाड़ी के stock को ₹10 में खरीदते हैं और आने वाले मैचों में वह खिलाड़ी बढ़िया खेलता है, तो उसके stock का Price ₹10 से ज्यादा हो जाएगा, और फिर आप अपने खरीदे गए stock को बेचकर profit कमा सकते हैं।
इस तरह अगर आपको किसी खेल या खिलाड़ियों के बारे में अच्छी knowledge है, तो आप WinZo Player Xchange का इस्तेमाल करके हर महीने 5 से 6 हजार रूपए आसानी से कमा सकते हैं।
#5. WinZo App Refer करके पैसे कमाए
दोस्तों अगर आप WinZo App से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप WinZo App Refer करके पैसे कमा सकते हैं, क्योंकि WinZo App को Refer करने पर एक refer के ₹100 मिलते हैं।
और अगर आपके Family members या दोस्त के पास WinZo App download नहीं है, तो आप घर बैठे उन्हें WinZo App Refer करके 400 से 500 रुपए बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं।
#6. WinZo Daily Spin से पैसे कमाए
दोस्तों winzo app अपने users को Daily एक Spin देती है, जिसमें user ₹1,000 तक जीत सकता है, लेकिन इसमें ज्यादात्तर ₹2 ही मिलते हैं, लेकिन उन ₹2 से आप WinZo App में कोई भी Game या World War Game खेलकर पैसे कमाए जा सकते हैं।
इसलिए WinZo App में WinZo Daily Spin भी पैसे कमाने के शानदार तरीकों में से एक है, और आप इसके जरीए खुद से एक रुपए भी लगाए बीना Daily पैसे कमा सकते हैं।
#7. Card Games खेलकर पैसे कमाए
दोस्तों अगर आप poker, rummy जैसे card games के शौकीन है, तो भी आप winzo app के जरिए पैसे कमा सकते हैं, क्योंकि winzo app में poker, rummy, teen patti winzo जैसे सभी card game available है।
और इनमें भी आप ₹2 की entry fees के साथ Matches खेलकर पैसे कमा सकते हैं, और यह ऐसे game हैं जिनमें आप अपनी skills का इस्तेमाल करके पैसे कमा पाएंगे।
#8. Sports Game खेलकर पैसे कमाए
दोस्तों अगर आप क्रिकेट, फुटबॉल जैसे Games के शौकीन है तो आपको बता दे की WinZo App पर क्रिकेट, फुटबॉल जैसे गेम भी available है, और इन Games के Contest Join करके भी आप WinZo App में पैसे कमा सकते हैं।
#9. Battle Royale BGMI / Free Fire के Tournament खेलकर पैसे कमाए
दोस्तों आज के समय में हर कोई battle royale game खेलना पसंद करता हैं, और कुछ लोग Battle Royale यानि BGMI और Free Fire में बहुत ज्यादा अच्छे player होते हैं।
और अगर वह अच्छे players ऐसे ही Battle Royale games खेलकर timepass करते हैं, तो यह उनकी गलती हैं, क्योंकि अगर वह WinZo App के जरिए Contest में हिस्सा लेकर Free Fire, BGMI जैसे games के tournament खेलें, तो वह अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
और इन Battle Royale BGMI / Free Fire के Tournament में प्रत्येक Kill करने पर रुपए मिलते हैं, ऐसे में अगर आपने 30 रुपए entry fees दी है, और आपके 2 kill हो जाते हैं तो आपको प्रति kill 24 रुपए के अनुसार 48 रुपए मिल जाएंगे, और आपका 18 रुपए का Profit हो जाएगा।
#10. WinZo Ludo खेलकर पैसे कमाए
दोस्तों WinZo App से पैसे कमाने के लिए एक शानदार तरीका WinZo App पर Ludo गेम खेलकर पैसे कमाना है, क्योंकी अगर आपको Ludo गेम अच्छे से खेलना आता है तो आप इसमें अपने मनोरंजन के साथ भी कमा पाएंगे ।
WinZo App से पैसे कैसे निकालें
दोस्तों अगर आपने ऊपर बताए तरीकों से WinZo App में पैसे कमा लिए हैं और आप उन पैसों को अपने Bank Account या Paytm Wallet में निकलना चाहते हैं, तो नीचे दी गई Process Follow करें:-
#1. WinZo App Open करके Wallet पर क्लिक करें
सबसे पहले “WinZo App Open” करें, फिर सबसे नीचे Write side में दिख रहें, “Wallet” पर क्लिक करें।

#2. Withdraw पर क्लिक करें
Wallet पर क्लिक करने के बाद “Withdraw” Option दिखेगा, उस पर क्लिक करें

#3. Amount डालकर Withdraw Now पर क्लिक करें
फिर आप WinZo App से जितने पैसे निकालना चाहते है उतनी “Amount” डालें और आप अपने पैसों को “Paytm, Amazon, UPI या Bank” किसमें निकालना चाहते हैं उसे चुनें।
और अगर आप बैंक अकाउंट या UPI चुनते हैं, तो अपनी “UPI Id या Bank Account की Details” डालकर “Withdraw Now” पर क्लिक करें।

#4. Yes Withdraw पर क्लिक करें
Withdraw Now पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Pop Up आएगा, जिसमें आपको Cancel और Yes, Withdraw का ऑप्शन नज़र आएगा, आपको “Yes, Withdraw” पर क्लिक कर देना है।

उसके बाद आपने जितनी Amount डाली थी, वह कुछ ही Seconds में आपके Bank Account या Wallet में आ जाएगी।
इसके अलावा आपको बता दें कि आप WinZo App में Winning में कम से कम 3 रुपए होने पर ही Withdraw कर पाएंगे।
यह भी पढ़े
निष्कर्ष :-
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको Winzo app से पैसे कमाने के बहुत सारे नए, पुराने और शानदार तरीके बताए, मुझे उम्मीद है कि आपको आज का यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा।
और अगर आप इस तरीके के पैसे कमाने से जुड़े और भी शानदार आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं, तो हमारी इस वेबसाइट से जुड़े रहें और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और करीबियों तक शेयर कर दीजिए।
FAQs :-
तो दोस्तों चलिए अब हम WinZo से पैसे कमाने के इस आर्टिकल से जुड़ी कुछ अन्य मुख्य जानकारी जानने के लिए कुछ FAQs देखते हैं:-
WinZo से एक दिन में कितने रुपए निकाल सकते हैं?
दोस्तों यह आपके WinZo Account के Level पर निर्भर है, और अगर आपका account नया है, तो इससे आप एक दिन में एक बार और 6,000 रुपए निकाल सकते हैं।
विजो एप से कितने पैसे कमा सकते हैं?
WinZo App से पैसे कमाने की कोई Limit नहीं है, अगर आप WinZo पर अच्छा खेलते हैं, तो इससे आप जितने मर्जी पैसे कमा सकते हैं।
क्या हम Winzo पर असली पैसा कमा सकते हैं?
जी हां, आप Winzo से असली पैसा कमा सकते हैं, और अपने Bank Account में भी निकाल सकते हैं।
फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?
फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप winzo app (WinZo App) है।