दुनिया का सबसे झूठा प्रधानमंत्री कौन है? – (बाप रे, मोदी)

दुनिया का सबसे झूठा प्रधानमंत्री कौन है?- अभी के समय में कई सारे लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सबसे झूठे प्रधानमंत्री मानते है। कई सारे लोग ऐसा भी सोचते है की नरेंद्र मोदी ने कई सारे ऐसे वादे किये थे लेकिन उनमे से काफी कम ही वादे पूरा कर पाए।

ऐसे में हम आज जानेंगे की क्या वाकई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे झूठे प्रधानमंत्री है और आखिर इसके पीछे कितनी सच्चाई हैं। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा भी कई सारे और नेता को भी भारत के सबसे झूठे प्रधानमंत्री लोगो के द्वारा बताया जाता हैं।

duniya ka sabse jhutha pradhanmantri kaun hai

चलिए एक एक करके सभी झूठे मुख्यमंत्री के बारे में जानते हैं।

नरेंद्र मोदी के बारे में जानकारी

नरेंद्र मोदी वर्तमान भारत के प्रधानमंत्री है। नरेन्द्र मोदी भारत के 14th प्रधानमंत्री है। २०१४ में पहली बार नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने थे और इसी के साथ २०१९ में भी नरेन्द्र मोदी के जीत के बाद दूसरी बार प्रधानमंत्री बने। अब ऐसा भी लोगो के द्वारा बताया जा रहा है की २०२४ का चुनाव भी नरेंद्र मोदी ही जीतेंगे।

नरेन्द्र मोदी की पार्टी भारतीय जनता पार्टी (BJP) हैं। नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर जिले में हुआ था। बहुत से लोगो को यह पता नहीं होगा की प्रधानमंत्री रहने से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।

नरेन्द्र मोदी 2001 से 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में काम किया। इससे पहले वह RSS में शामिल थे। अब बहुत से लोग सोचते है की नरेन्द्र मोदी झूठे प्रधानमंत्री हैं तो चलिए इसके बारे में भी जानते हैं।

जब नरेन्द्र मोदी 2014 का चुनाव लड़ रहे थे तो उन्होंने अपने चुनाव में कई सारे वादे किये थे। जिनमे से Popular वादे कुछ इस प्रकार हैं।

  • २+ करोड़ नौकरी
  • महँगाई कम करना

2+ करोड़ नौकरी – भले ही मोदी जी ने कहा था की वह 2+ करोड़ नौकरी लोगो को देंगे लेकिन वह पिछली सरकार के तुलना में नौकरी काफी कम मिली हैं। जिससे लोगो में बेरोजगारी बहुत देखने को मिली हैं।

महँगाई कम करना – महँगाई भी उस समय काफी बड़ी एक समस्या थी। हालांकि मोदी सरकार ने पिछली सरकार के तुलना में महँगाई को अच्छे से Control जरुर किया हुआ हैं लेकिन कुछ जरुरी चीजो जैसे – Petrol, LPG Gas के दाम काफी ज्यादा बढे हैं।

जिसके वजह से लोगो में काफी गुस्सा भी हैं।

सरकारी नौकरी में कमी – प्रधानमंत्री मोदी के शासनकाल में सरकारी नौकरी में काफी कमी देखने को मिली हैं। जहां रेलवे में २०१९ में बड़ी भर्ती आई थी। उसमे भी कई सारे गुजर जाने के बाद लोगो की नौकरी लगी थी। २०२४ के शुरुआत में रेलवे में ALP की भर्ती आई हैं।

जिसमे ६०००+ से भी कम भर्ती हैं। जबकि इससे पहले २०१८ में ALP की भर्ती आई थी। अब लोग सोच रहे है की मात्र 6 साल में ६००० भर्ती काफी कम हैं। रेलवे ही नहीं बल्कि इसके अलावा कई सारे और Department में भी काफी नौकरी कम हो गयी हैं।

किसानों की आय दोगुनी – मोदी जी ने यह भी कहा था की वह किसानों की आए दोगुनी करेंगे लेकिन किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई हैं।

क्या सच में प्रधानमंत्री मोदी झूठे हैं?

मोदी जी ने कई सारे वादे किए थे, जिनमे से कई सारे वादे को उन्होंने पूरा किया और कई सारे वादों को पूरा भी नहीं किया हैं। अब भले ही नरेंद्र मोदी ने कई सारे काम किए हो लेकिन कई सारे लोगो को उनके हिसाब से काम दिखाई नहीं देता हैं।

जैसा की हमको पता है की भारत में कई सारे ऐसे लोग हैं। जो की महीने के ३०००० रुपए से भी कम कमाते हैं। अब ऐसे में Daily Use होने वाले चीजो के दाम बढ़ने से लोगो को काफी परेशानी हो रही हैं। खाने पिने की चीजे, LPG Gas, Petrol जैसे चीजे महंगी हो गई हैं

लेकिन महँगाई के हिसाब से लोगो की कमाई उतनी नहीं बढ़ी हैं। हालांकि यह भी बात है की समय के साथ महंगाई भी बढ़ता ही हैं क्योंकी यह दिखाता है की देश की अर्थव्यवस्था बढ़ रही हैं।

इतने सारे बुराई के बावजूद मोदी जी ने कई सारे अच्छे काम भी किया हैं। जैसे

Road Development – मोदी सरकार ने पुराने सरकार के तुलना में Road Development पर काफी ज्यादा ध्यान दिया है।

Railway Track Development – मोदी जी सरकार में आने के बाद Railway Station Redevelopment, Railway Track Construction में भी तेजी देखने को मिली हैं।

Ayushman Card – मोदी जी ने गरीब परिवार के लिए आयुष्मान कार्ड की सुविधा उपलब्ध करवाई हैं। जिससे मरीज 5+ लाख तक का फ्री इलाज करा सकते हैं।

AIIMS – सरकार ने AIIMS की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी देखने को मिली हैं।

इस हिसाब लगाया जाए तो मोदी जी Infastructure Level पर काफी अच्छा काम किये हैं बाकी आप अपने हिसाब से देख सकते है की मोदी जी ने अच्छा काम किया है या नहीं।

भारत का सबसे अच्छा प्रधानमंत्री कौन हो सकता हैं?

वैसे आज के समय में जितने भी भारत में लोग हैं, उनके हिसाब से अलग अलग प्रधानमंत्री उनके हिसाब से अच्छे प्रधानमंत्री हैं, लेकिन मै आपको एक भारत के ऐसे प्रधानमंत्री का नाम बताउंगा, जिन्होंने भारत को डूबने से बचाया था।

यह बात 1991 की हैं, उस समय के वित्तीय मंत्री “मनमोहन सिंह” हुआ करते है, उस समय भारत के पास कुछ ही दिनों के खाने के पैसे बचे थे लेकिन उन्होंने वित्तीय संसथान से कुछ लोन लेकर भारत में LPG यानी Liberalization, Privatization, and Globalization को लागू किया गया।

जिसके कारण ही आज भारत डूबने से बच गया है और इसके अलावा जिन लोगो को पता नहीं हैं, उनको बता दी की मनमोहन सिंह एक बहुत ही बड़े जाने माने Economist हैं।

भारत का सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री कौन हैं?

वैसे तो भारत में जितने भी प्रधानमंत्री बने है और सबने कुछ ना कुछ बेहतर काम किया है और भारत का सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री कौन हैं, इसके बारे में बताना काफी मुस्किल काम हैं लेकिन अगर आप फिर भी भारत के सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री के बारे में जानना चाहते है तो यह हर व्यक्ति के अनुसार अलग हो सकता हैं।

जैसा अगर किसी व्यक्ति के लिए भारत की सुरक्षा सबसे ऊपर लिस्ट में आता है तो उसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री हो सकते है क्योंकी इन्होने अपने समय काल में भारत के सुरक्षा व्यवस्था को काफी बेहतर किया हैं।

इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति के लिए Economy सबसे ऊपर आता है तो उनके लिए डॉ. मनमोहन सिंह भारत के सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री हो सकते है क्योंकी इनके समय काल में इन्होने भारत से जुड़े कई सारे ऐसे आर्थिक घोसना की जिससे भारत एक बेहतर अर्थव्यवस्था के राह पर हैं।

क्या सच में मोदी झूठे हैं?

आपको शायद जानकारी हैरानी होगी की PM Modi को कई सारे लोग सच में झूठा मानते है और अगर आप गूगल में दुनिया का सबसे झूठा प्रधानमंत्री को सर्च करते है तो वहाँ पर प्रधानमंत्री का नाम आता हैं.

भारत का सबसे सच्चा प्रधानमंत्री कौन हैं?

जब आप भारत का सबसे सच्चा प्रधानमंत्री कौन हैं? को गूगल पर सर्च करते है तो वहाँ पर भी आपको PM Modi का नाम ही दिखाई देता हैं.

Conclusion : Bharat Ka Sabse Jhutha Pradhanmantri

आशा करते है की आपको भारत के प्रधानमंत्री से सम्बंधित आपको सारे सवालों के जवाब जानने को मिल गई होगी लेकिन अगर आपके मन में इसके अलावा कोई अन्य सवाल है तो आप हमसे कमेंट सेक्शन मे पूछ सकते हैं, जिसका हम आपको जल्द से जल्द जवाब देने का कोशिस करेंगे.

इसके अलावा अगर आपको किसी अन्य टॉपिक पर जानकारी चाहिए तो उसे भी आप हमे कमेंट सेक्शन में जरुर बताये.

Sharing Is Caring...:

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

Leave a Comment