Airtel Me Job Kaise Paye – दोस्तों एयरटेल भारत के सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी में से एक हैं, जिसमे करीब 48,600 कर्मचारी काम करते हैं, ऐसे में दोस्तों अगर आपका भी Dream हैं, की आप भारत के सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel में जॉब को कर सके |
तो आज के इस पोस्ट में हम आपको Airtel में जॉब पाने के बारे में पुरी जानकारी देंगे, तथा यह भी बताएँगे आखिर किस प्रकार आप Airtel में Job पाने के लिए मोबाइल से ही Online Apply कर सकते हैं |

तो आज के समय में युवाओं के अन्दर सिर्फ सरकारी नौकरी को लेकर ही क्रेज हैं, क्योंकि उनको मालुम ही नहीं होता हैं, की आज के इस डिजिटल दुनिया में हम Airtel जैसी बड़ी कंपनी में भी आसानी से जॉब को कर सकते हैं ,
खैर दोस्तों अब बाते बहुत हो गई, चलिए अब हम आपको Airtel Me Job Kaise Paye के बारे में पुरी जानकारी को दे देते हैं, लेकिन उससे पहले दोस्तों हम Airtel में जॉब पाने के योग्यता के बारे में थोडा समझ लेते हैं |
Airtel में जॉब पाने के लिए जरुरी योग्यता
- आवेदक की 12th कक्षा पास होनी चाहिए।
- आवेदक जिस नौकरी के लिए आवेदन दे रहा है, उसके लिए अलग से डिग्री भी होनी चाहिए, जैसे कंप्यूटर डिग्री, इंजीनियरिंग डिग्री आदि, लेकिन कुछ जॉब्स में कोई डिग्री की जरूरत नहीं होती।
- आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक की उम्र 50 साल से कम होनी चाहिए।
- आवेदक के पास भारत की नागरिकता होनी भी जरूरी है।
दोस्तों अगर आपके पास ऊपर बताई गई सभी योग्यता है, तो आप Airtel करियर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Airtel कंपनी की किसी भी जॉब के लिए आवेदन देकर जॉब पा सकते हैं।
Airtel Me Job Kaise Paye – Airtel में जॉब कैसे पाएं
दोस्तों अगर आप Airtel में जॉब पाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले यह जानना चाहिए कि Airtel में आप दो तरह की जॉब कर सकते हैं, चलिए अब हम उन दोनों प्रकार की जॉब के बारे में जानते हैं :-
Technical Jobs – दोस्तों अगर Airtel में आपको आरामदायक और अच्छी तनख्वाह वाली जॉब चाहिए तो आप टेक्निकल जॉब्स की तरफ जा सकते हैं, क्योंकि टेक्निकल जॉब्स में आपको कंप्यूटर पर काम करना होता है।
Airtel में टेक्निकल जॉब्स पाने के लिए आपके पास Computer डिग्री और कंप्यूटर की अच्छी खासी जानकारी होनी चाहिए, Technical Jobs में Customer Care Job, DevOps Developer, Software Engineer जैसी जॉब्स होती है।
Non – Technical Jobs – नॉन टेक्निकल जॉब्स Airtel कि वे जॉब्स है, जिन्हें पाने के लिए कंप्यूटर की अधिक जानकारी की आवश्यकता नहीं होती, और Airtel की नॉन टेक्निकल जॉब्स में कंपनी की मार्केटिंग करना, Sim Provider बनना, HR Department जैसी जॉब्स होती है।
इसलिए आपको सबसे पहले यह निर्णय लेना है कि आपको किस तरह की जॉब्स पसंद है और आप Airtel की कौन सी जॉब पाना चाहते हैं।
तो चलिए दोस्तों अब हम नीचे दी गई प्रोसेस के जरिए यह जानते हैं कि आप Airtel में Job कैसे पा सकते हैं :-
#1. सबसे पहले Airtel Career Website careers.airtel.com/ पर जाएं
दोस्तों Airtel जॉब का आवेदन देने के लिए आपको सबसे पहले Airtel की Career वेबसाइट पर जाना होगा, जिसके लिए आप Google पर Airtel Career सर्च करना है।
फिर सर्च रिजल्ट में पहले स्थान पर Airtel Career की वेबसाइट आ जाएगी, आपको उस पर क्लिक करना है जिससे आप Airtel Career की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
इसके अलावा आप इस नीले »लिंक« नाम पर क्लिक करके भी Direct Airtel Careers की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
#2. Explore Opportunities पर क्लिक करें
Airtel Career की वेबसाइट पर जाने के बाद आपको स्क्रीन पर Explore Opportunities का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
#3. Job Find करें, Job चुनें
Explore Opportunities पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Find Job का ऑप्शन आएगा, जिसके जरिए आप अपने पसंद Jobs ढूंढ सकते हैं।
इसके अलावा आपको find job के नीचे Near Location का ऑप्शन भी मिलेगा, जिससे आप अपने मनपसंद एरिया में Airtel Job ढूंढ पाएंगे।
Explore Opportunities पर क्लिक करने के बाद आपको Find Jobs के नीचे पहले से नई निकली Airtel Jobs की सूची भी नजर आ जाएंगी।
तो Explore Opportunities पर क्लिक करने के बाद आपको को शानदार Job ढूंढकर उस पर क्लिक कर लेना है, यानि अपने लिए कोई शानदार जॉब का चुनाव कर लेना है।
#4. Apply Now पर क्लिक करें
कोई शानदार जॉब ढूंढ कर उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके द्वारा चुनी गई जॉब के बारे में पूरी डिटेल्स आएगी, आपको सबसे पहले वह डिटेल्स अच्छे से पढ़नी है।
उसके बाद स्क्रोल करने पर आपको Apply Now का ऑप्शन नज़र आएगा, आपको उस Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
#5. Email ID डालें
उसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी डालनी है, और I agree with the terms and conditions Continue पर टिक मार्क करना है, और Next ऑप्शन पर क्लिक करना है।
उसके बाद Verification के लिए आपकी ईमेल आईडी पर OTP कोड आएगा, आपको वह ओटीपी कोड डालकर Verify पर क्लिक करना है।
उदाहरण के लिए आप नीचे दिया गया स्क्रीनशॉट भी देख सकते हैं।
#6. Resume Upload करें
Email ID verification के बाद आपके सामने Upload Resume का ऑप्शन आएगा, आपको Upload Resume पर क्लिक करके अपना Resume Upload कर देना है, और आप केवल txt, .rtf, .doc, .docx, .pdf, .odt, .htm, .html. Formats में ही अपना Resume Upload कर पाएंगे।
Upload Resume के साथ ही आपको Add Cover Letter का ऑप्शन भी दिखेगा, जिस पर क्लिक करके आपको Cover Letter भी Add कर देना है।
Upload Resume और Add Cover Letter के ऑप्शन के नीचे आपको लिंक Box मिलेगा, जिसमें आपको अपनी Linkdin Profile का लिंक और अपनी अन्य सोशल मीडिया प्रोफाइल्स के लिंक डालना है।
#8. Contact Information डालें
उसके बाद आपको Contact Information डालने का ऑप्शन नज़र आएगा, जहां आपको सबसे पहले अपना Last Name फिर First Name उसके बाद Mr. या अन्य कुछ, और उसके बाद अपना Middle Name डालना है।
यह सब डालने के बाद आपको अपनी Email ID को ReEnter यानि दोबारा डालना है।
उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर भी डालना है, और ध्यान रखें कि आप जो भी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालें वह हमेशा Active रहें।
#9. Diversity Information डालें
अपनी Contact Information डालने के बाद आपको अपनी Diversity Information डालनी है, जिसमें आपको अपना Gender – मेल या फीमेल, और अपनी Date of birth यानि जन्म तिथि डालनी है।
#10. E-Signature डालें और Submit करें
ऊपर बताई गई सभी इंफॉर्मेशन डालने के बाद आपको I agree to receive marketing communications पर टिक मार्क करके E-Signature डालना है।
उसके बाद आपको अपने द्वारा डाली गई information को देखना है कि वह सही है या नहीं और उसके बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।
Airtel कंपनी में Job के लिए आवेदन देने के बाद क्या करें
दोस्तों अगर आपने ऊपर बताई गई प्रोसेस के जरिए Airtel कंपनी में जॉब के लिए आवेदन दे दिया है तो आपको आवेदन करने के कुछ समय बाद Airtel कंपनी द्वारा आपकी ईमेल या मोबाइल नंबर के माध्यम से पूरी जानकारी दे दी जाएगी।
इसके अलावा कंपनी आपको Contact करके आपको Offline या Online इंटरव्यू के बारे में भी पूरी जानकारी देती है, इसलिए आपको अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर हमेशा एक्टिव रहना होगा।
Airtel कंपनी में सैलरी कितनी मिलेगी?
दोस्तों Airtel कंपनी में भी बाकी कंपनियों की तरह ही छोटे और बड़े पदों के अनुसार कम या ज्यादा सैलरी मिलेगी।
अगर Airtel कंपनी आप किसी बड़े पद पर नियुक्त होते हैं, तो आपको शुरुआती सैलरी 50 हजार से लेकर 1 लाख 20 हजार रूपए मिल सकती है, और छोटे पद पर भी आपको 20 हजार से 80 हजार रूपए तक मिल जाएंगे।
FAQ – Airtel Me Job Kaise Paye
Airtel में जॉब कैसे पाएं?
दोस्तों Airtel में जॉब पाने के लिए आपको Airtel करियर की ऑफिशियल वेबसाइट https://careers.airtel.com/ पर जाकर Job के लिए अप्लाई करना है।
Airtel company job 12th Pass work From Home
दोस्तों Airtel कंपनी में 12th पास के लिए बहुत सारी Jobs हैं, जिन्हें करके भी आप हर महीने घर बैठे काम करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, और Airtel करियर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप 12th पास Jobs के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Airtel Call Centre Jobs के लिए कैसे Apply करें
दोस्तों आप https://careers.airtel.com/ website पर जाकर Airtel Call Centre Jobs के लिए Apply कर सकते हैं।
Airtel में Job करके कितना कमा सकते हैं?
दोस्तों अगर आपको Airtel कंपनी में अच्छी और Permanent जॉब मिल जाती है, तो आप हर महीने 25,000 से अधिक रुपए कमा सकते हैं।