Maruti Suzuki Me Job Kaise Paye – ऐसे मिलेगा मारुती सुजुकी कंपनी में जॉब

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Maruti Suzuki Me Job Kaise Paye – दोस्तों अगर आप Maruti Suzuki job Apply को करना चाहते हैं, तो आज के इस पोस्ट में हम आपको इसके बारे में पुरी जानकारी को देने जा रहे हैं, दोस्तों मारुती सुजुकी भारत की एक सबसे बड़ी कंपनी में से एक हैं |

Maruti Suzuki Me Job Kaise Paye

इस कंपनी में जॉब पाने का सपना लगभग हर एक युवा के मन में होता हैं, अगर आपका भी मन करता हैं, की आप Maruti Suzuki Me Job पाए, तो आपको बता दे की आप घर बैठे ही मारुती सुजुकी में जॉब पाने के लिए Online Apply कर सकते हैं |

और आज के इस पोस्ट में हम आपको इसी के बारे में विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं, हालंकि दोस्तों अगर आप हमारे इस ब्लॉग के रेगुलर पाठक हैं, तो आपको मालुम होगा की, हम इस ब्लॉग पर आपको पैसा कमाने और जॉब से सबंधित आर्टिकल को लिखते हैं |

Like हमने इस Blog के जरिये लोगो को गाना सुनकर पैसा कमाने वाला एप से लेकर एयरटेल में जॉब कैसे पाए तक के बारे में बताया हैं, तो अगर आप इन टॉपिक को अच्छे से पढना चाहते हैं, तो मैं आपको सुझाव दूंगा, की आप हमारे ब्लॉग के बाकी के Content को भी जरुर पढ़े |

तो चलिए दोस्तों अब हम बिना किसी देरी के आपको Maruti Suzuki Me Job Kaise Paye के बारे में बताना शुरू करते हैं |

Contents Show

Maruti suzuki क्या है?

दोस्तों Maruti Suzuki एक जापानी कार कंपनी है, जोकि भारत में अपनी गाड़ियों के लिए बहुत ज्यादा लोकप्रिय है, यह कंपनी भारतीय लोगों को लगातार रोजगार प्रदान करती रही है और हर साल Maruti Suzuki में भारत के बहुत सारे लोग भर्ती होते हैं।

मारुति सुजुकी में समय-समय पर डिप्लोमा और 10th बेस पर जॉब भर्तियां निकलती रहती है, जिनमें आप ऑनलाइन आवेदन करके जॉब पा सकते हैं।

मारुति सुजुकी के लिए योग्यता क्या है?

  • उम्मीदवार की 10th और 12th क्लास पास होने चाहिए
  • उम्मीदवार के आयु 18 वर्ष से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • कुछ मारुति सुजुकी पोस्ट के लिए उम्मीदवार को कलर ब्लाइंड की समस्या नहीं होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार के पास ऑनलाइन जॉब अप्लाई करने के लिए सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स होने चाहिए।

Maruti Suzuki Me Job Kaise Paye – Maruti Suzuki जॉब ऑनलाइन अप्लाई

दोस्तों अगर आप Maruti Suzuki में जॉब पाना चाहते हैं, तो आपको मारुति सुजुकी जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा, और मारुति सुजुकी जॉब ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आप नीचे दी गई प्रोसेस फॉलो कर सकते हैं :-

#1. Maruti Suzuki की करियर वेबसाइट पर जाएं

दोस्तों मारुति सुजुकी कंपनी में किसी भी तरह की जॉब अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले मारुति सुजुकी की ऑफिशियल करियर वेबसाइट पर चले जाना है।

मारुति सुजुकी की ऑफिशियल करियर वेबसाइट पर जाने के लिए आपको गूगल पर Maruti Suzuki Career लिखकर सर्च करना हैं, उसके बाद रिजल्ट्स में पहली वेबसाइट मारुति सुजुकी की आएगी, आपको उस पर क्लिक करना है, जिससे आप मारुति सुजुकी की ऑफिशियल क्लियर वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।

इसके अलावा आप इस नीले »लिंक« नाम पर क्लिक करके भी सीधे मारुति सुजुकी की ऑफिशियल करियर वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं, 

#2. जॉब Category चुनें

मारुति सुजुकी की ऑफिशियल करियर वेबसाइट पर जाने के बाद आपको जॉब्स की चार कैटेगरी नजर आएगी।

  • Freshers
  • All India Engineering Hiring
  • Experienced Professionals
  • Working Hiring ITI

आपको इन 4 कैटेगरी में से किसी एक पर क्लिक कर लेना है, उसके बाद आप उस केटेगरी की जॉब के लिए अप्लाई कर पाएंगे।

aVRk8dzgqIBaSLmdmpbP7hNm mcYvK T9mXPdtHUeFeLilxeEiZwPwheiL1I9m3T39BKoYFiIU5BH5av2bflb6GIpyZdJ Rf1maCPwDvnjwrbtl vz3dwklM7hY0iFDMIrUGX7VTdLXEpErcBMphkNE

#3. आपको कौन सी कैटेगरी को चुनना है

दोस्तों हर व्यक्ति अपनी मर्जी से किसी भी कैटेगरी में जाकर जॉब्स के लिए आवेदन नहीं कर सकता, हम आपको बता दें कि आप अपनी योग्यता, एजुकेशन या कोर्सेज के आधार पर ही इनमें से किसी कैटेगरी में जॉब के लिए अप्लाई कर पाएंगे।

Freshers – अगर आपने सिर्फ दसवीं की परीक्षा पास की है तो आप इस कैटेगरी में जाकर जॉब्स अप्लाई कर पाएंगे।

All India Engineering Hiring – इसके अलावा अगर आपने B-Tech या M-tech कर रखी है तो आप All India Engineering Hiring Category की जॉब्स के लिए अप्लाई कर पाएंगे।

Experienced Professionals – दोस्तों जैसा कि आपको पता है हर कंपनी में कई बड़े पद होते हैं, जिनके लिए Professional और Experienced व्यक्ति की जरुरत होती है, और अगर आपको कोई Professional वर्क आता है तो आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Working Hiring ITI – इस कैटेगरी में ITI कोर्सेज से जुड़ी जॉब्स होती है और अगर आपके पास भी ITI डिप्लोमा है तो आप इस कैटेगरी की जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

तो अब आपको पता चल गया होगा कि आपको अपनी एजुकेशन और कोर्सेज के आधार पर किस कैटेगरी की जॉब के लिए अप्लाई करना है।

#4. Explore Now पर क्लिक करें

अगर आपको पता चल गया है कि आपको कौन सी कैटेगरी की जॉब के लिए अप्लाई करना है, तो उसके बाद आपको अपनी कैटेगरी के नीचे दिए गए Explore Now के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

lVueUjsYk6zH1FG8ZP2OkI1FlWsyFkoqO5BkI V65Z2duZ9jH94SD5AqFNpxDVD8zyIh0zHgSNTLBFUyXN7Tok2umSMkd1QhkEyQjPdB n13JPoLe9NEZ1m5MG0dXTCuka9 BNv yXzJnDeeU7s3Bu4

#5. Apply Now पर क्लिक करें

Explore Now पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक Pop Up आएगा, जिसमें आपके द्वारा चुनी गई कैटेगरी के बारे में कुछ Overview जानकारी होगी।

इसके अलावा आपको नीचे कोने में Apply Now का ऑप्शन नजर आएगा, आपको उस Apply Now पर क्लिक करना है।

nIz2rsNx901FiDBwf8ob9tU50iJoRCMnO2 JgLAE5LwLirufR ybZMDBfMmC48h1H0Rd0mdvPOTGOhr2WOD5fg3NcQxR9 UHNUOuZPTgH30

#6. जॉब Select करें

Apply Now पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Search Jobs का ऑप्शन आएगा, आप Search Jobs पर क्लिक करके अपनी कैटेगरी कि किसी भी जॉब को सर्च कर पाएंगे।

इसके अलावा Apply Now पर क्लिक करने के बाद आपको कई Jobs Vacancies भी नजर आएगी।

यहां पर आपको Search Jobs ऑप्शन का इस्तेमाल करके अपनी मनपसंद जॉब को ढूंढ कर Select करना है।

aDHm3whgBQnlSng9rb5BVc2S5otZrkU4DjOFyZdFFK9epNEWqOlFJMsyybtpYsz1KhwRMEum0maFpmlaJI2F4OMPZW0JvkTvjvGIJmTIdbq5GD VokNOcPUEcLbd3Q39sHSK57uCfGhVSwkVTv1sY3E

#7. Login To Apply Now पर क्लिक करें

जॉब Select करने के बाद आपके सामने अपनी चुनी गई जॉब के बारे में पूरी जानकारी आ जाएगी और आपको Login To Apply Now ऑप्शन नजर आएगा, आपको Login To Apply Now पर क्लिक करना है।

#8. Maruti Suzuki की करियर वेबसाइट पर अकाउंट बनाएं

Login To Apply Now पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Login ऑप्शन आएगा, जिसके नीचे आपको Sign Up ऑप्शन भी दिखेगा, आपको Sign Up ऑप्शन पर क्लिक करके Maruti Suzuki की करियर वेबसाइट पर अकाउंट बनाना है और वह Login भी कर लेना है।

#9. अपनी बारे में Basic जानकारी डालें

अपना अकाउंट लॉगिन करने के बाद आपके सामने Apply For This Job का सेक्शन खुलेगा, जिसमें सबसे पहले Basic जानकारी डालने का ऑप्शन आएगा, जिसमें आपको अपना नाम, ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर आदि कुछ बेसिक जानकारी डालनी है।

#10. 10th और 12th क्लास के बारे में जानकारी डालें

बेसिक जानकारी डालने के बाद आपको10th और 12th क्लास के बारे में जानकारी डालने का ऑप्शन भी दिखेगा, जिसमें आपको 10th और 12th क्लास में ऐडमिशन और पास आउट की डेट आदि जानकारी डालनी है।

#11. अन्य जानकारी डालें

अपनी बेसिक जानकारी और 10th और 12th क्लास की जानकारी डालने के बाद आपको आगे ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा, वर्क एक्सपीरिएंस, Additional Details आदि में भी डिटेल्स भर देनी है।

#12. Submit Application पर क्लिक करें

सभी डिटेल्स भरने के बाद आपको I agree to Terms and Conditions and Privacy Policy के साइड में दिए गए Box पर टिक करके Submit Application पर क्लिक कर लेना है। 

pnb3GSj7EtCTb1kZWRiJMz7Hxt6NKPYxZIhp22JzIkeotubigAl5OS

Submit Application पर क्लिक करने के बाद मारुति सुजुकी कंपनी में आपकी जॉब अप्लाई करने की प्रॉसेस कंप्लीट हो जाएगी।

Maruti Suzuki में जॉब के लिए अप्लाई करने के बाद क्या करें?

तो दोस्तों जब आप मारुति सुजुकी में जॉब के लिए एप्लीकेशन सबमिट करते हैं, तो उसके बाद आपके द्वारा सबमिट की गई एप्लीकेशन मारुति सुजुकी के अधिकारियों के पास पहुंचती है।

उसके बाद अधिकारी आपकी एप्लीकेशन में दी गई जानकारी के आधार पर आपको जॉब के लिए सिलेक्ट करते हैं, उसके बाद आपको एक इंटरव्यू देना होता है, और इंटरव्यू में पास होने के बाद मारुति सुजुकी में जॉब पक्की हो जाती है।

उसके बाद मारुति सुजुकी का अधिकारी आपको आपकी जॉब और काम के बारे में पूरी जानकारी दे देते हैं।

तो आपको जॉब अप्लाई करने के बाद कुछ समय तक सिलेक्शन का इंतजार करना होगा, और उसके बाद आपको एक इन्टरव्यू में पास होना होगा, उसके बाद मारुति सुजुकी कंपनी में आपकी जॉब पक्की हो जाएगी।

Maruti Suzuki में सैलरी कितनी मिलेगी?

हर कंपनी की तरह मारुति सुजुकी में भी कर्मचारियों को सैलरी उनके पद और काम के अनुसार ही दी जाती है, लेकिन ज्यादातर पदों के कर्मचारियों को शुरुआती सैलरी ₹13,000 से लेकर ₹50,000 तक मिलती है।

निष्कर्ष

तो दोस्तों आशा करते हैं, की यह जानकारी जिसमे हमने आपको Maruti Suzuki Me Job Kaise Paye के बारे में बताया हैं, वो आपको बहुत पसंद आया होगा, हमने इस पोस्ट में पुरी कोशिश की हैं, की आपको मारुती सुजुकी में जॉब पाने के बारे में पुरी जानकारी को बता सके |

अंत में दोस्तो हम बस आपसे इतना कहना चाहते हैं, की हमने इस पोस्ट को लिखने के लिए बहुत मेहनत की हैं, इसलिए आप हमें नीचे कमेन्ट बॉक्स के जरिये बताये, की आखिर यह पोस्ट आपको कैसा लगा हैं, इसके आलवा दोस्तो अगर आपके मन में Maruti Suzuki Me Job Kaise Paye से सबंधित अभी भी कोई सवाल हैं |

तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं, हम आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब 15 मिनट के अन्दर अन्दर देने की कोशिश करेंगे |

FAQ’s – Maruti Suzuki Me Job Kaise Paye

तो चलिए अब हम आज के इस लेख मारुति सुजुकी में जॉब कैसे पाए? से जुड़े लोगों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवाल और उनके जवाब जानते हैं :-

Maruti Suzuki Company job 12 Pass

अगर आप 12th Paas हैं, और मारुती सुजकी में जॉब पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Maruti Suzuki के Career Website पर जाकर Fresher के Section पर क्लिक करके जॉब के लिए Online Apply करना होगा |

मारुति सुजुकी में जॉब कैसे पाए?

मारुति सुजुकी में जॉब पाने के लिए 12वीं की परीक्षा पास करें, और उसके बाद कोई ITI या अन्य डिप्लोमा कोर्स करें और मारुति सुजुकी करियर वेबसाइट पर जाकर जॉब के लिए अप्लाई करें, उसके बाद आपको मारुति सुजुकी में जॉब मिल जाएगी।

मारुति सुजुकी में जॉब के लिए क्या चाहिए?

अगर आप मारुती सुजुकी में जॉब पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास आपकी 10 वी या 12 वी की मार्कशीट होनी चाहिए , क्योंकि Documents का डिटेल्स आपको मारुती सुजुकी में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते समय देना होता हैं |

मारुति सुजुकी जॉब भर्ती प्रक्रिया

दोस्तों मारुति सुजुकी कंपनी की जॉब भर्ती प्रक्रिया में सबसे पहले जॉब के लिए आवेदन देना होता है, उसके बाद आपका इन्टरव्यू और और अंत में आपको जॉब पर रख लिया जाता है।

Leave a Comment