2024 में जिओ में जॉब कैसे पाए? – (योग्यता, सैलरी) – जाने हिंदी में

Jio Me Job Kaise Paye – क्या आपको भी पता है की Jio Company में घर बैठे जॉब का मौका दिया जाता हैं। जिसने आप घर बैठे ही महीने के 15,000 रुपए कमा सकते हैं।

अगर आप कम से कम दसवीं पास है तो जिओ में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। आज हम जिओ के इसी जॉब के बारे में खासकर जानने वाले है की इस जॉब के लिए योग्यता क्या है और किस प्रकार आप इस जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।

वैसे दोस्तों अगर आप एयरटेल में जॉब करना चाहते हैं, तो आप हमारा हाल में Publish किया गया पोस्ट Airtel Me Job Kaise Paye को पढ़ सकते हैं।

आज हम आपको बताएँगे की आप Jio Me Job किस प्रकार पा सकते हैं और Jio में जॉब पाने से संबंधित A To Z Full Guide करने वाले हैं, लेकिन फिर भी आपके मन में कोई भी सवाल रह जाए तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

Contents Show

2024 में Jio Me Job Kaise Paye – (पूरी जानकारी)

Jio में जॉब पाने के लिए आपको सबसे पहले यह देखना होगा की आप कितना पढ़े लिखे है क्योंकि Qualification के आधार पर ही अलग अलग Job Post मिलते हैं।

इसके अलावा जिओ में अलग अलग जॉब पाने के लिए कुछ और Eligiblity Criteria भी Set किया गया हैं, चलिए इसके बारे में समझते हैं।

Jio में Job पाने के लिए जरुरी योग्यता क्या हैं?

दोस्तों अगर आप किसी भी क्षेत्र या कंपनी में जॉब करना चाहते हैं तो आपको कुछ ना कुछ योग्यता की ज़रूरत पड़ती है, और जियो में जॉब पाने के लिए जरूरी योग्यता इस प्रकार है :-

  • कम से कम 10th Class पास होनी चाहिए।
  • बड़ी Jobs के लिए आपको अपने काम के अनुसार डिग्री की भी जरुरत पड़ेगी।
  • जिओ में घर बैठे जॉब करने के लिए आप जिस क्षेत्र में रह रहे है, उसके लोकल भाषा का पता होना चाहिए।

Note:- अगर आप जियो में बड़े पोस्ट पर काम करना चाहते है तो इसके लिए आपकी Qualification भी High होना जरूरी हैं।

Jio में जॉब पाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट कौन कौन से हैं?

Jio में जॉब के लिए आवेदन करते वक्त आपको कई प्रकार के जरूरी डॉक्यूमेंट देने होते हैं। जिसके बारे के नीचे बताया हुआ हैं।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • 10 वी की मार्कशीट
  • 12 वी की मार्कशीट
  • Resume

इसके अलावा भी आप जिस पोस्ट के लिए आवेदन कर रहे है, उस पोस्ट के लिएं आपसे अन्य डॉक्यूमेंट भी मांगे जा सकते हैं।

जियो में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें – (Jio Job Apply Online)

दोस्तों अगर आपके पास जियो में जॉब पाने के लिए जरूरी योग्यता है और आप Jio में Job पाना चाहते हैं तो आपको Jio career की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जॉब के लिए अप्लाई करना होगा।

चलिए अब हम जिओ में जॉब अप्लाई करने की पूरी प्रोसेस जानते हैं:-

#1. Jio Career Website Open करें

जिओ में जॉब पाने के लिए आपको सबसे पहले अपने ब्राउजर पर Jio Career सर्च करके जिओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाना है, आप Jio Career की Official Website का URL नीचे दी गई Image में देख सकते हैं।

इसके अलावा आप इस नीले »लिंक« के नाम पर क्लिक करके भी Direct जियो करियर की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं।

#2. Jobs पर क्लिक करें

जिओ करियर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको राइट साइड में सबसे ऊपर Jobs का ऑप्शन नजर आएगा, आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।

#3. किसी भी प्रकार की Job ढूंढे

Jobs पर क्लिक करने के बाद आपको Freelancer, कस्टमर सर्विस आदि कई तरह की Jobs की कैटेगरी नजर आएगी, आपको उनमें से किसी भी कैटेगरी को चुनना है।

इसके अलावा आप ऊपर दी गई 3 लाइन पर क्लिक करके फिल्टर का इस्तेमाल करके अपने अपनी मनपसंद Job ढूंढ सकते हैं।

#4. Job Title पर क्लिक करें

उसके बाद आपके सामने बहुत सारी Vacancy और Job Title नजर आएगा, आपको उनमें से अपनी मनपसंद Job के Title पर क्लिक करना है।

#5. Apply Now पर क्लिक करें

उसके बाद आपके सामने Apply Now का ऑप्शन आएगा, आपको Apply Now पर क्लिक करना है, ताकि आप Jio कंपनी में Job के लिए आवेदन दे पाएं।

#6. New User पर क्लिक करें

Apply Now पर क्लिक करने के बाद आपको जियो करियर की वेबसाइट में अपना अकाउंट बनाना है, जिसके लिए आपको New User के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

और अगर आपका पहले से जियो करियर में अकाउंट है, तो आप Login ऑप्शन पर क्लिक करके Login कर लीजिए।

#7. प्रोफाइल Create करें

अगर आपने New User पर क्लिक किया है तो आपके सामने Profile Create करने का ऑप्शन आएगा, जिसमें आपको अपना Email Address, Name, Date of Birth, Country Name और मोबाइल नंबर डालना है।

और उसके नीचे आपको एक Box में दिया हुआ Captcha Code नजर आएगा, जोकि आपको ऊपर दिए गए खाली Captcha Box में डालना है।

उसके बाद आपको Confirm पर क्लिक कर देना है, इसके बाद जिओ करियर में आपका अकाउंट बन जाएगा, उदाहरण के लिए आप नीचे दिया गया स्क्रीनशॉट भी देख सकते हैं।

#8. Agree पर क्लिक करें

अकाउंट बनाने के तुरंत बाद आपके सामने Privacy Policy Agree / Disagree करने का ऑप्शन आएगा, जिसे आपको Agree ऑप्शन पर क्लिक करके एग्री करना होगा।

#9. अपने Jio Career अकाउंट में Login करें

उसके बाद आपको अपनी Email और पासवर्ड डालकर अपने जिओ करियर के अकाउंट में Login करना है।

आप चाहें तो सीधे Sign in with Google पर क्लिक करके Jio Career अकाउंट Open कर सकते हैं, इसमें आपको अधिक आसानी होगी।

#10. Basic Information डालें

Jio Career Account में Login करने के बाद आपको Basic Information डालने का सेक्शन दिखेगा।

Basic Information में आपको अपने बारे में कुछ Basic जानकारी, अपनी date of birth, Gender, अपनी फिलहाल काम करने की लोकेशन, अपना Resume और अपनी Facebook, LinkedIn और GitHub प्रोफाइल्स का लिंक डालना है।

और यह सब Information डालने के बाद आपको नीचे राइट साइड में दिख रहे Next बटन पर क्लिक करना है।

#11. अपना address डालें

Basic Information डालकर Next पर क्लिक करने के बाद आपको अपना Present Address, Permanent Address और Emergency Address डालकर Next पर क्लिक करना है।

#12. अन्य महत्वपूर्ण जानकारी डालें

एड्रेस की जानकारी डालने के बाद आपको अपनी Education, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि की डिटेल्स डालकर Save & Continue पर क्लिक करना है।

#13. Education की जानकारी Save करें

उसके बाद आपको अपने Education Level, आपने क्या Education Degree College आदि की जानकारी डालकर Save पर क्लिक करके Continue करना है।

और उसके बाद आपको कुछ अन्य जानकारी डालकर Submit पर क्लिक कर देना है, इससे Jio में Job पाने के लिए Online आवेदन पूरा हो जाएगा, और चलिए अब हम Jio में Job Apply करने के बाद की प्रोसेस जानते हैं।

😍😍नोट कीजिये – तो दोस्तों यहाँ पर हमने आपको Jio Me Job पाने के लिए कैसे आप अपने मोबाइल से Jio Career की वेबसाइट से Online Apply कर सकते हैं, उसके बारे में सभी जानकारी को दे दी हैं, लेकिन अगर आप Jio Me Ghar Baithe Job को करना चाहते हैं | तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े |

जियो कंपनी में जॉब Apply करने के बाद क्या करें

दोस्तों अगर आपने ऊपर बताई गई प्रोसेस को फॉलो करके जिओ कंपनी में किसी भी जॉब के लिए अप्लाई कर दिया है, तो मैं आपको बता दूं कि जॉब अप्लाई करने के बाद कुछ दिनों तक आपको जिओ कंपनी के मैसेज या कॉल का इंतजार होगा।

जॉब अप्लाई करने के कुछ दिनों के बाद ही जियो कंपनी का कोई सीनियर अधिकारी आपको कांटेक्ट कर लेगा, और आपको इंटरव्यू के बारे में जानकारी देगा।

इसके साथ ही अगर आपको अपनी जॉब से जुड़ा कोई सवाल है या आपको अन्य कोई जानकारी चाहिए, तो आप यह सब उस अधिकारी से ले पूछ सकते हैं।

Jio में घर बैठे जॉब कैसे करें

अगर आप जिओ कंपनी में घर बैठे जॉब को करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Jio Career के वेबसाइट पर जाकर Freelancer के कैटेगरी के अन्दर आने वाले जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।

इसमें आपको Jio Customer Associate और Jio Sales Associate के पद देने को मिल जाते है तो अगर आप घर बैठे जॉब करना चाहते है तो आप इन दोनो जॉब में से किसी एक जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Jio Customer Associate जॉब में क्या करना होता है?

दोस्तों आप घर बैठे Jio Customer Associate करके भी हर महीने अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, और Jio Customer Associate जॉब में आपको नीचे बताए गए काम करने होंगे :-

  • इसमें आपको जिओ कंपनी के लिए नए Customer ढूंढने होते हैं।
  • Jio Users को उनके जिओ प्लान आदि की जानकारी देनी होती है।
  • Jio Users को उनके प्लान की Ending और Upcoming और अच्छे-अच्छे Plans की जानकारी देनी होती है।
  • Jio Users से उनका जिओ कंपनी के साथ Experience पता करना होता है।
  • Jio Users के अपने प्लान आदि से जुड़े कई तरह के सवालों का जवाब देना होता है।
  • और इसके अलावा भी Jio Customer Associate जॉब में कई छोटे बड़े काम होते हैं।

जियो कंपनी में Work From Home Jobs के लिए जरुरी योग्यता

Jio Company में घर बैठे काम करके पैसे कमाने केलिए जरूरी योग्यता को नीचे बताया हुआ हैं।

  • कम से कम आपका 10वी पास होना जरूरी हैं।
  • आपके पास Smartphone होना चाहिए।
  • इस जॉब में आपको कस्टमर से सीधा बात करना पड़ता है तो आपको कस्टमर से बात करने का कला आना चाहिए
  • इसके अलावा आप जिस भी क्षेत्र से इस फ्रीलांसिंग के जॉब के लिए आवेदन कर रहे है, उस क्षेत्र का आपको लोकल भाषा पता होना चाहिए।

अगर आप ऊपर बताए हुए सभी योग्यता को पूरा करते है तो आप जियो में घर बैठकर काम करने वाला पार्ट टाइम जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Jio Me Job Kaise Paye / Guide Video



यह भी पढ़े

FAQ – Jio Me Job से जुड़े कुछ सवाल

तो चलिए दोस्तों अब हम आज के इस लेख से जुड़े लोगों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब जानते हैं :-

Jio Job Contact Number क्या हैं?

बहुत सारे लोग जिओ कंपनी से संपर्क करने का नंबर खोजते रहते हैं, उनके लिए बताना चाहेंगे की जिओ के तरफ से जॉब के लिए कोई भी ऑफिसियल नंबर नहीं दिया हुआ हैं| अगर आप जिओ में जॉब पाना चाहते है तो इनके वेबसाइट पर जाकर आप जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Jio Company में जॉब कौन कर सकता हैं?

Jio Company में दसवी पास, 12वी पास और ग्रेजुएशन वाले व्यक्ति भी आसानी से जॉब कर सकते हैं. जिओ कंपनी में आपको बहुत से ऐसे भी काम करने को मिल जाते हैं, जिसके आप बिना किसी Skill के भी कर सकते हैं।

जिओ की सैलरी क्या है?

जियो कंपनी में कर्मचारियों को 25,000 रुपए से लेकर 40,000 रुपए तक की शुरुआती सैलरी मिलती है। यह सैलरी आपके काम के हिसाब से ऊपर नीचे हो सकता हैं.

Jio कंपनी में कौन कौन सा जॉब मिल सकता है?

Jio कंपनी में Freelancer, Marketers, Customer Helpers आदि तरह तरह कि बहुत सारी Jobs मिल सकती है।

क्या जिओ काम करने के लिए अच्छी कंपनी है?

दोस्तों जियो कंपनी टेलीकॉम कंपनियों में नंबर वन कंपनी है और यह लगातार Grow कर रही है, ऐसे में जिओ कंपनी में जॉब के लिए पद लगातार बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में जिओ काम करने के लिए अच्छी कंपनी ही है।

जिओ में काम करना कैसा होता है?

दोस्तों जिओ में काम करना बहुत अच्छा होता है, क्योंकि जिओ कंपनी में कर्मचारियों को सैलरी टाइम टू टाइम मिलती है और कर्मचारियों को समय-समय पर बोनस भी मिलता है।

Conclusion :- How To Get Job In Jio

तो दोस्तों आशा करते हैं, की यह जानकारी Jio Me Job Kaise Paye आपको बहुत पसंद आयी होगी, हमने इस पोस्ट को लिखते समय, अपने तरफ से पुरी कोशिश की हैं, की हम आपको जिओ में घर बैठे जॉब करने के बारे में बिलकुल सटीक जानकारी को दे सके |

चुकी दोस्तों , हमने इस पोस्ट को लिखने के पीछे काफी सारा Research और Hard Work किया हैं, इसीलिए आप हमें नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स के जरिये बताये की , आपको यह पोस्ट ( Jio Me Job Kaise Paye ) कैसा लगा |

इसके आलवा दोस्तों, आपको इस पोस्ट से कोई शिकायत है, या आपके मन में अभी भी कोई सवाल हैं, जो आप हमसे पूछना चाहते हैं, तो आप उसको कमेन्ट बॉक्स के जरिये पूछे , हम या हमारी टीम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके पूछे गए सवाल का जबाब देगी |

12 thoughts on “2024 में जिओ में जॉब कैसे पाए? – (योग्यता, सैलरी) – जाने हिंदी में”

      1. आप Jio में Customer Associate के जॉब के लिए आवेदन कर सकते है, जिसमे आपको घर बैठे जिओ में पैसे कमाने के मौके मिलते हैं

    1. आप Jio में Customer Associate के जॉब के लिए आवेदन कर सकते है, जिसमे आपको घर बैठे जिओ में पैसे कमाने के मौके मिलते हैं

    1. आओ जिओ के इस जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top