वीडियो देखकर पैसे कमाने वाले ऐप्स – आज के समय में इंटरनेट पर बहुत सारे पैसे कमाने के तरीके है, जिसे अगर आप सही से इस्तेमाल करते है तो काफी अधिक पैसे की कमाई कर सकते हैं।
सभी लोग अलग अलग तरीके से पैसे कमाना पसंद करते हैं। ऐसे में बहुत सारे ऐसे लोग है, जो की वीडियो देखकर पैसा कमाना काफी पसंद करते है और ऐसे में लोगो को कम ही वीडियो से पैसे कमाने वाले ऐप के बारे में पता हैं।
जिससे वह वीडियो देखकर पैसे कमा सकते है, आज के इस लेख में हम आपको Videos Dekhkar Paise Kamane Wale Apps के बारे में बात करेंगे, जिससे आप रोज ₹200 से ₹500 की कमाई कर सकते हैं।

टॉप 6 वीडियो देखकर पैसे कमाने वाले एप्स की सूची
आज के इंटरनेट के जमाने में आपको वीडियो देखकर पैसे कमाने वाले बहुत सारे ऐप्स देखने को मिल जाते हैं लेकिन उनमें से ज्यादातर फर्जी एप्स होते हैं, अगर आप भी वीडियो देखकर पैसे कमाने वाले एप्स खोज रहे हैं तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
क्योंकि नीचे हम आपको भरोसेमंद 6 एप्स के बारे में बताएंगे जो लोगों के द्वारा बहुत अधिक मात्रा में इस्तेमाल किए जाते हैं और साथ ही इन एप्लीकेशन में अगर आप अच्छे से काम करते हैं तो आप प्रतिदिन ₹500 से ₹1000 बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं, Videos Dekhkar Paise Kamane Wale Apps की सूची कुछ इस प्रकार है-
वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला एप | डाउनलोड लिंक |
Roz Dhan | यहां क्लिक करें |
Roposo | यहां क्लिक करें |
Go Daily | यहां क्लिक करें |
Tick | यहां क्लिक करें |
Taskbucks | यहां क्लिक करें |
Pluto | यहां क्लिक करें |
वीडियो देखकर पैसे कमाने वाले एप्स कौन कौन से हैं?
तो चलिए अब हम बिना किसी देरी के वीडियो देखकर पैसे कमाने वाले एप्स के बारे में जान लेते हैं जो कि निम्नलिखित है. अगर आप इन ऐप पर रोजाना 2 से 3 घंटे भी काम करते है तो महीने के हजारों में कमाई कर सकते हैं.
#1. Roz Dhan में वीडियो देखकर पैसे कमाएं
अगर आपने आज से पहले ऑनलाइन पैसे कमाने वाले एप्स के बारे में सर्च किया है तो आपने Rozdhan App का नाम जरूर सुन रखा होगा, ऑनलाइन पैसे कमाने वाली एप्लीकेशन के मामले में Rozdhan एक बहुत ही लोकप्रिय एप्लीकेशन है, यहां पर आप पैसे कमाने के लिए Videos देखने के साथ साथ Online Games भी खेल सकते हैं।
अगर आप Rozdhan App में पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अकाउंट बनाना होगा, उसके बाद आप पैसे कमाने के लिए Videos देख सकते हैं, इसके अलावा भी आपको बहुत सारे Tasks देखने को मिलते हैं.
जिनके जरिए आपकी एक दिन की कमाई ₹200 से ₹1000 बड़ी ही आसानी से हो जाएगी, यहां पर आप समाचार पढ़ सकते हैं, Spin कर सकते हैं।
एक स्पिन में आपको ₹20 से ₹40 दिए जाते हैं, आमतौर पर ऑनलाइन पैसे कमाने वाली एप्स में पेमेंट निकालने के लिए Paytm की सुविधा नहीं मिलती है,
लेकिन Rozdhan App में आप Paytm के साथ-साथ अपने बैंक खाते में भी पैसे निकलवा सकते हैं, आपके द्वारा Withdraw की गई राशि 7 दिन के अंदर-अंदर आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।
इन्हे भी पढ़े
- पैसे कमाने वाला लूडो गेम
- सांप सीढी वाला गेम पैसे कमाने वाला
- स्क्रैच करके पैसे कैसे कमाए
- क्रिकेट से पैसे कमाने वाला ऐप
#2. Roposo Live में वीडियो देखकर पैसे कमाएं
Roposo Live App बिल्कुल इंस्टाग्राम की तरह ही है, इस एप में आप अलग-अलग तरीकों के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं जैसे कि आप Reels देखकर पैसे कमा सकते हैं.
ऑनलाइन सर्वे, Refer & Earn आदि करके पैसे कमा सकते हैं, अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए एप्लीकेशन खोज रहे हैं तो आपको एक बार Roposo Live को अवश्य आजमाना चाहिए।
जब आप इस एप्लीकेशन में Videos देखते हैं तो आपको इसके बदले में Coins दिए जाते हैं, यहां पर 1000 Coins ₹1 के बराबर होते हैं, यह एप आपको Sign Up Bonus के तौर पर ₹20 देता है, गूगल प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन को 100 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।
#3. Go Daily में वीडियो देखकर पैसे कमाएं
आज के समय में आप Videos देखने के लिए यूट्यूब का इस्तेमाल तो करते ही होंगे, लेकिन अगर आप ऑनलाइन विडियोज देखने के लिए Go Daily App का इस्तेमाल करेंगे तो इसके बदले में आपको पैसे भी दिए जाएंगे,
यहां पर आप अखबार पढ़कर भी पैसे कमा सकते हैं, और साथ ही यह एप्लीकेशन आपको Refer & Earn की सुविधा भी प्रदान करती है।
ऐसे में अगर आपके बहुत अधिक दोस्त हैं या सोशल मीडिया पर बहुत ही अधिक फॉलोअर्स हैं तो Go Daily App से आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, इस एप में आपको Videos देखने के बदले में Points मिलते हैं,
जिन्हें आप बाद में पैसों में बदलकर Bank Account में निकलवा सकते हैं, Go Daily App में Sign Up Bonus के तौर पर ₹15 मिलते हैं, गूगल प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन को 10 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।
#4. Tick में वीडियो देखकर पैसे कमाएं
Tick App के जरिए भी आप वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं, हालांकि इस एप के बारे में अधिक लोग नहीं जानते हैं लेकिन कुछ लोग हैं जो इस एप का प्रयोग करके प्रतिदिन ₹400 से ₹500 बड़ी ही आसानी से कमा रहे हैं, गूगल प्ले स्टोर पर Tick App को 5 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।
इस एप से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले तो अकाउंट बनाना होगा, उसके बाद जब आप Tick App ओपन करेंगे तो आपको Like के ऑप्शन के ऊपर Coin Box दिखाई देगा, आप Tick App में जितनी अधिक विडियोज देखेंगे उतने ही अधिक Coin Box में Coins इक्कठे होते जाएंगे।
इस एप में 4 वीडियो देखने के बाद यह Coin Box पूरी तरह से भर जाता है और आपकी ₹4 से ₹5 की कमाई हो जाती है, अपको बता दें कि कुल 400 Coins होने पर आपको ₹4 दिए जाते हैं, Tick App में आप कम से कम ₹174 होने पर ही Paytm, UPI Bank Account में पैसों को निकाल सकते हैं, यह एप्लीकेशन आपको प्रति रेफरल पर ₹40 देती है।
#5. Taskbucks में वीडियो देखकर पैसे कमाएं
Taskbucks App में पैसे कमाने के लिए आपको वीडियो देखने के साथ-साथ और भी बहुत सारे Tasks मिलते हैं जिन्हें पूरा करके आप एक दिन में ₹500 तो बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं, यहां पर आप ऑनलाइन सर्वे पूरे करके भी पैसे कमा सकते हैं और बाद में उन पैसों को Paytm के द्वारा निकाल सकते हैं।
यह आपको शुरुआत में Sign Up Bonus के तौर पर ₹63 देता है और अगर आप अपने किसी दोस्त को यह एप रेफर करते हैं तो आपको ₹25 का कमीशन दिया जाता है, इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात यह है कि आप इस एप में कमाए गए पैसों को Paytm के माध्यम से Redeem कर सकते हैं।
ऑनलाइन पैसे कमाने के मामले में लोगों के बीच यह एप्लीकेशन बहुत ही अधिक लोकप्रिय है, गूगल प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन को 10 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।
#6. Pluto में वीडियो देखकर पैसे कमाएं
Pluto App में भी आप Videos देख कर बड़ी ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं, इस एप्लीकेशन में जब आप Reels देखते हैं तो इसके बदले में आपको कुछ Coins मिलते हैं, बाद में आप
इन Coins को पैसों में बदलकर अपने बैंक अकाउंट में निकलवा सकते हैं, हालांकि Pluto App में पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अकाउंट बनाना होता है, उसके बाद आपको Reels Videos देखने होते हैं।
आप जितनी अधिक Reels देखेंगे उतने ही अधिक आपको Coins मिलेंगे, Pluto App आपको पैसे कमाने के लिए Refer & Earn की सुविधा भी प्रदान करता है, अगर आपका कोई दोस्त आपके द्वारा शेयर किए गए रेफरल लिंक से Pluto App को डाउनलोड करता है तो उसके बदले में आपको ₹100 दिए जाते हैं,
जिन्हें आप बाद में UPI Apps जैसे कि Paytm, PhonePe, Google Pay आदि में निकलवा सकते हैं, अगर आप इस एप्लीकेशन में प्रतिदिन 4 से 5 घंटे Reels देखते हैं तो आपकी ₹300 से ₹500 की कमाई बड़ी ही आसानी से हो जाएगी, गूगल प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन को 5 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।
#7. mRewards App से वीडियो देखकर पैसे कमाए
आज के समय में mRewards एक वीडियो से पैसे कमाने वाले ऐप में सबसे ऊपर आता है, इस ऐप को 50 लाख से भी अधिक लोगो ने डाउनलोड किया है और इन्ही सभी लोगो ने इस ऐप से पैसे कमाए हैं।
अगर आप इस ऐप में रोजाना वीडियो देखते है तो रोजाना के ₹100 से ₹150 की कमाई कर सकते है, हालांकि आप इस ऐप पर जितना मेहनत करेंगे उतना ही आपकी कमाई भी होगी।
इस ऐप में आप वीडियो देखने के अलावा भी गेम खेलकर और रेफर करके पैसे की कमाई कर सकते है। तो अगर आप भी किसी ऐप में इन सभी विशेषता हो तो आपको इस ऐप को इस्तेमाल करना चाहिए।
#8. Swagbucks App से विडियो देखे और पैसे कमाए
Swagbucks भी बाकी ऐप की तरह ही एक बेहतरीन पैसे कमाने वाले ऐप में से एक हैं। Swagbucks के माध्यम से आप अलग अलग तरीके से पैसे कमा सकते है और भी तक Swagbucks का इस्तेमाल करके करोड़ो लोगो ने पैसे कमा लिए हैं।
Swagbucks के द्वारा आपको ऐप और वेबसाइट दिया जाता हैं। अगर आप Swagbucks के App को डाउनलोड नहीं करना चाहते है तो इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना Swagbucks Account बनाके पैसे कमाने की शुरूआती कर सकते हैं।
Swagbucks से आप Video को देखकर पैसे तो कमा ही सकते है साथ में ही ऐप में दिए Survey को पूरा करके पैसे की कमाई कर सकते हैं। Swagbucks से पै९से कमाने के बारे में और अच्छे से जानने के लिए आप नीचे दिए विडियो को देख सकते हैं।
इन्हें भी पढ़े
- स्क्रैच करके पैसे कैसे कमाए
- Sikka App से पैसे कैसे कमाए
- गाना सुनकर पैसे कमाने वाला ऐप
- सबसे ज्यादा कैशबैक देने वाला ऐप
- पैसे कमाने वाला ऐप
- रोज 100 रुपए कैसे कमाए
- गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए
- 1000 रुपए कैसे कमाए
- PayTm Cash कमाने वाला ऐप
- सांप सीढी गेम पैसे कमाने वाला
- WinZo App से पैसे कैसे कमाए
- Rush App से पैसे कैसे कमाए
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
- पैसे कमाने वाला लूडो गेम
- मोबाइल जितने वाला ऐप और गेम
- पैसे कमाने वाला बबल शूटर गेम
- स्पिन करके पैसे कैसे कमाए
- क्रिकेट से पैसे कमाने वाला ऐप
- रेलवे एक दिन में कितना कमाता हैं?
वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप कौन सा है?
वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला बेस्ट ऐप Current App, Go Daily App है, जिसके माध्यम से आप रोज के ₹100 रुपया तक कमा सकते हैं।
वीडियो देखकर कितना कमा सकते हैं।
अगर आप रोजाना 3 से 4 घंटे वीडियो किसी भी ऐप में देखते है तो आप रोजाना ₹200 से ₹400 कमा सकते है।
कौन से ऐप से वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं?
दोस्तो Tick App एक ऐसा App हैं , जिसके जरिए हम वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं, जब हम Tick App में किसी वीडियो को देखते हैं, तो इसके बदले में हमे Coin मिलता हैं, जिसे हम Rupees में रिडीम करके कमाए गए पैसे को अपने पेटीएम के जरिए Bank Account में मांगा सकते हैं।
क्या मैं वीडियो देखकर पैसे कमा सकता हूं?
बिलकुल दोस्तो, मार्केट में ऐसे बहुत सारे App हैं, जहां पर आप वीडियो को देखकर पैसे कमा सकते हैं, इन App में से Tick App एक बढ़िया वीडियो देखकर पैसा कमाने वाला ऐप हैं, जहां से कमाए गए पैसे को आप Paytm के जरिए अपने बैंक अकाउंट में मांगा सकते हैं।
सबसे ज्यादा पैसा देने वाला ऐप कौन सा हैं।
दोस्तो सबसे ज्यादा पैसा देने वाला ऐप Gromo App हैं, इस App के जरिय आप दूसरे व्यक्तियो के बैंक अकाउंट खोलकर, उन्हे लोन दिलाकर, उनका डिमैट अकाउंट खोलकर इत्यादि कामों को करके पैसे कमा सकते हैं।
वीडियो देखकर पैसा कमाने वाला सबसे अच्छा ऐप कौन सा हैं?
दोस्तो, वीडियो देखकर पैसा कमाने वाला सबसे बढ़िया ऐप Tick App हैं , इस App के जरिए आप छोटे छोटे Shorts Video को देखकर डेली ₹200 तक कमा सकते हैं।
क्या मैं YouTube Video देखकर पैसे कमा सकता हूं?
अगर आप YouTubeVideo देखकर पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप Mcent Browser के करिए यूटयूब के वेबसाइट पर जाकर वीडियो को देख सकते हैं,
Conclusion :- Video Dekhkar Paise Kaise Kamaye
आशा करता है की हमारे द्वारा दिए गई “विडियो देखकर पैसे कमाने वाले ऐप” के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गई होगी और आपको इन सभी ऐप से पैसे कमाने के सभी तरीके के बारे में पता चल गया होगा लेकिन अगर आपके मन में इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो जरुर पूछे.
इसके अलावा अगर आप किसी अन्य तरीके से पैसे कमाने के बारे में जनानां चाहते है तो हमे कमेंट में जरुर बताये