क्रिकेट से पैसे कमाने वाला ऐप – (450+ रोज कमाए)

Cricket Se Paise Kamane Wala App :- अगर आप भी क्रिकेट के द्वारा कमाई करना चाहते है, तो आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ऐप के बारे में बताएंगे, जिनका इस्तेमाल करके आप क्रिकेट के मदद से कमाई कर सकते हैं।

इन सभी ऐप में आप क्रिकेट का Fantasy Team बनाना होता है। जिससे अगर आपका Fantasy Team सबसे ज्यादा Point Collect करते है तो आपको इनाम के तौर पर काफी बड़ी Prize Money भी मिल सकती हैं।

इसके साथ ही आप इसके Refer Programm से जुड़कर एक रेफर के ₹1000 कमा सकते है, जिससे अगर आप रोज के बाद 10 रेफर भी करते है तो अच्छा खासा पैसे कमा सकते है ।

तो चलिए क्रिकेट से पैसे कमाने वाले इन सभी ऐप के बारे में समझते है।

क्रिकेट से पैसे कमाने वाले ऐप – 11+ ऐप से पैसे कमाए

वैसे तो इन्टरनेट पर आपको बहुत सारे क्रिकेट के माध्यम से पैसे कमाने वाले ऐप मिल जाते है, लेकिन कुछ तो बहुत कम पैसे देते है तो कुछ Fraud होते हैं, जो की आपको पैसे नहीं देते हैं.

नीचे मैंने कुछ Trusted App के बारे में बताया हैं, जिसे अगर आप इस्तेमाल करते है तो क्रिकेट से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है लेकिन इसमें भी आपको काफी ध्यान से काम करना पड़ेगा तभी आप इन सभी ऐप से पैसे कमा पाएंगे.

Cricket Se Real Paisa Dene Wala App

ऐप का नामDownload Link
WinZo – Cricket Fantasy WinZo App (डाउनलोड करे)
MPL – Fantasy AppMPL App (डाउनलोड करे)
Dream11 – Best Cricket Earning AppDream11 App (डाउनलोड करे)
MyTeam11 App – Cricket AppMyTeam11 App (डाउनलोड करे)
My11Circle AppMy11Circle App (डाउनलोड करे)
Ballebaazi AppBallebaazi App (डाउनलोड करे)

इन्हें भी पढ़े

#1. Dream 11 से पैसे कमाए

एप का नामDream 11 
एप साइज 63 एमबी
एप रेटिंग 4.7
कुल डाउनलोड13 करोड़ से अधिक 
डाउनलोड लिंक यहां क्लिक करें 
Withdrawal Method Paytm, UPI, Bank Account 
Sign Up Bonus ₹100
Referral Bonus ₹500

अगर आप पैसे कमाने वाला एप खोज रहे हैं तो आपके लिए Dream 11 एक बहुत ही बेहतरीन एप्लीकेशन साबित हो सकता है, इस एप के जरिए आप बहुत ही कम समय में लाखों रुपए कमा सकते हैं।

आपको बता दें कि Dream 11 एक Fantasy App है जो कि साल 2008 में हर्ष जैन और भावित शेठ के द्वारा शुरू किया गया था। आज के समय में सबसे लोकप्रिय Fantasy एप Dream 11 ही है।

जब से ड्रीम 11 ने लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है तब से ही मार्केट में अलग-अलग Fantasy Apps आने लगी है।

ड्रीम 11 पर आज के समय में 13 करोड़ से भी अधिक यूजर्स हैं, यहां पर आपको 1000 से भी अधिक Contests देखने को मिल जाते हैं जिनमें आप अलग-अलग एंट्री फीस के जरिए खेल सकते हैं।

मार्केट में आपको जितने भी Fantasy Apps देखने को मिलते हैं उनमें सबसे अधिक गेम्स और पैसे Dream 11 में ही मिलते हैं, यहां पर आप Cricket, Football, Hockey, Kabaddi, Volleyball, Basketball आदि जैसे खेलों में अपनी Fantasy Team बनाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

हालांकि आपको बता दें कि भारत में कुछ राज्य ऐसे भी हैं जैसे कि नागालैंड, असम, तेलंगाना आदि जिनमें Dream 11 या ऐसे ही किसी फैंटेसी एप को खेलने की अनुमति नहीं है,

अगर आपके द्वारा बनाया गया Captain और Vice Captain अच्छा परफॉर्म करता है तो आपको कमाई भी अधिक होती है।

जब आईपीएल जैसा बड़ा टूर्नामेंट आयोजित होता है तो Dream 11 चलाने वाले यूजर की संख्या बढ़ जाती है और इस समय कमाई भी अधिक होती है।

2. MyTeam11 App से पैसे कमाए

एप का नामMyTeam11
एप साइज 18 एमबी
एप रेटिंग 4.3
कुल डाउनलोड18 मिलियन से अधिक 
डाउनलोड लिंक यहां क्लिक करें 
Withdrawal MethodPaytm & Bank Account 
Sign Up Bonus ₹100
Referral Bonus ₹1000

MyTeam11 भी क्रिकेट से पैसे कमाने के मामले में एक बहुत ही लोकप्रिय एप है, लोग Dream 11 के बाद इस एप को ही सबसे अधिक इस्तेमाल करते हैं।

इस एप को साल 2016 में संजीत सिहाग और विनीत गोदारा के द्वारा शुरू किया गया था, शुरुआत में आप इस एप पर सिर्फ क्रिकेट की फैंटेसी टीम बनाकर पैसे कमा सकते थे।

लेकिन आज के समय में आपको क्रिकेट के साथ-साथ फुटबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी, कबड्डी जैसे गेम्स भी देखने को मिल जाते हैं।

यह एप आपको साइन अप बोनस के तौर पर ₹100 प्रदान करता है, इस एप में आप कम से कम ₹200 से लेकर ₹1 लाख अपने बैंक खाते में निकाल सकते हैं।

यह एप भी बिल्कुल Dream 11 की तरह ही है, इसमें भी अगर आपके द्वारा बनाई गई Fantasy Team का कप्तान और वाइस कप्तान अच्छा प्रदर्शन करता है तो आपकी कमाई भी बहुत ज्यादा होगी, आज के समय में इस एप को 18 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।

3. My11Circle App से पैसे कमाए

एप का नामMy11Circle
एप साइज 79 एमबी
एप रेटिंग 4.5
कुल डाउनलोडलगभग 3 करोड़
डाउनलोड लिंक यहां क्लिक करें 
Sign Up Bonus ₹1500 तक
Referral Bonus ₹51

अगर आपने आज से पहले कभी क्रिकेट से पैसे कमाने वाली कोई एप इस्तेमाल करी है तो हमे पूरा यकीन है कि आपके सामने My11Circle का नाम अवश्य आया होगा, यह एक बहुत ही लोकप्रिय Fantasy App है जिसके ऊपर आज के समय में 3 करोड़ से भी अधिक यूजर्स हैं।

यह एप भी अन्य Fantasy Apps की तरह ही है लेकिन इस एप की सबसे खास बात यह है कि अगर आप इस एप में Grand League ज्वॉइन करते हैं और पहले स्थान पर आ जाते हैं तो आपको Thar गाड़ी ईनाम के रूप में मिलती है जो कि किसी अन्य एप पर आपको नहीं मिलेगी।

इस एप का यूजर इंटरफेस भी बहुत ही आसान है, इसलिए आजकल लोग फैंटेसी एप्स में सबसे पहले My11Circle App का ही इस्तेमाल करते हैं, इस एप में आप कम से कम ₹1 में भी Contests में भाग लेकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

यह एप आपको Sign Up Bonus के तौर पर ₹1500 तक प्रदान करता है, साइन अप बोनस के तौर पर इतने पैसे आपको किसी अन्य एप में देखने को नहीं मिलेंगे।

4. Ballebaazi App से पैसे कमाए

एप का नामBallebaazi
एप साइज 23 एमबी
एप रेटिंग 4.1 
कुल डाउनलोड8 मिलियन से अधिक 
डाउनलोड लिंक यहां क्लिक करें 
Sign Up Bonus ₹50
Referral Bonus ₹100

Ballebaazi भी एक बहुत ही लोकप्रिय क्रिकेट से पैसे कमाने वाला एप है जिसकी शुरुआत साल 2018 में पुनीत दुआ, नवकिरण सिंह और सौरभ चोपड़ा के द्वारा की गई थी।

इस फैंटेसी एप में आपको अपने 11 बेस्ट खिलाड़ियों की एक Fantasy Team बनानी होती है जिसमें आपको एक खिलाड़ी को कप्तान और एक खिलाड़ी को वाइस कप्तान बनाना होता है।

अगर आपके द्वारा बनाई गई टीम अच्छा प्रदर्शन करती है तो आप घर बैठे-बैठे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, इस एप का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।

इस एप पर आप पूरी तरह से भरोसा कर सकते हैं क्योंकि भारत के महानतम खिलाड़ी युवराज सिंह इस एप का प्रमोशन करते हैं, यहां पर आपको क्रिकेट के साथ कबड्डी, बास्केटबॉल, हॉकी, फुटबाल आदि गेम्स भी देखने को मिलते हैं।

5. MPL से पैसे कमाए

एप का नामMPL 
एप साइज 90 एमबी
एप रेटिंग 4.6
कुल डाउनलोड 9 करोड़ से अधिक 
डाउनलोड लिंक यहां क्लिक करें 
Sign Up Bonus ₹75
Referral Bonus ₹75 और दोस्त के पहले डिपॉजिट पर 10%
प्रतिदिन की कमाई₹2000 से ₹3000

अगर आप क्रिकेट से पैसे कमाने वाले एप की खोज कर रहे हैं तो आप MPL App डाउनलोड कर सकते हैं, यह एक ऑनलाइन गेमिंग एप्लीकेशन है लेकिन साथ ही यहां पर आप Fantasy Cricket खेलकर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं,

MPL एप को Galactus Funware Technology Private Limited के द्वारा बनाया गया है।

MPL पूरी तरह से Legit App है क्योंकि यह Internet & Mobile Association Of India, Federation Of Indian Fantasy Sports और All India Gaming Federation का सदस्य है, जो एप्लीकेशन इन संस्थाओं की सदस्य होती हैं वह किसी भी तरह का फ्रॉड नहीं करती हैं।

आज के समय में MPL पर 9 करोड़ से भी अधिक यूजर्स हैं, इस एप में भी आपको अन्य एप की तरह ही 11 सदस्यों की एक Fantasy Team बनानी होती हैं।

इसमें आप बड़ी ही आसानी से अपनी फैंटेसी टीम बना सकते हैं आपको क्रेडिट्स से संबंधित कोई परेशानी नहीं आएगी, MPL में आप अपने जीते गए पैसों को Paytm या Bank Account में निकलवा सकते हैं।

MPL की सबसे खास बात यह है कि अगर आपकी विनिंग में ₹1 है तो आप उसे भी बड़ी ही आसानी से Redeem कर सकते हैं।

इस एप का मुख्यालय बेंगलुरु में है और इस एप की शुरुआत साई श्रीनिवास किरण गरिमेला और शुभम मल्होत्रा के द्वारा की गई थी, क्रिकेट से पैसे कमाने के मामले में MPL सबसे पसंदीदा और लोकप्रिय एप में से एक है।

#7. Crick Pe के माध्यम से पैसे कमाए

एप का नामCrick Pe – Fantasy Cricket App
एप साइज 29 MB
एप रेटिंग 2.9/5
कुल डाउनलोड1 मिलियन से अधिक 
डाउनलोड लिंक यहां क्लिक करें 
Sign Up Bonus ₹25
Referral Bonus ₹25

Crick Pe एक काफी बढ़िया क्रिकेट के माध्यम से पैसे कमाने वाले ऐप हैं, इसे हाल ही में IPL 2023 के मौके पे Launch किया गया हैं, जिसमे आप MPL के तरह ही Fantasy Team बनाकर पैसे कमा सकते हैं.

इसे Shark Tank के सबसे बड़े Shark और Bharat Pe के Founder “Ashneer Grover” के द्वारा बनाया गया हैं, इस ऐप को Third Unicorn कंपनी के द्वारा बनाया गया हैं, जिसमे आप तरह तरह के Fantasy Team को बनाकर करोड़ में Prize जीत सकते हैं.

इस ऐप की सबसे ख़ास बात यह है की अगर आप इस ऐप में Fantasy Team बनाते है और आपके बनायी हुई टीम सबसे ऊपर आती है और पैसे जीत जाते है तो आप अपने पैसे में कुछ पैसे अपने पसंदीदा क्रिकेटर को दे सकते हैं.

चलिए अब Cricket Se Paise Kamane Wala App के बारे में और अच्छे से जान लेते है ताकि आपके मन में कोई सवाल न रह जाए।

#8. HowZat App में Fantasy Team बनाकर पैसे कमाए

HowZat एक बहुत ही पुराना Fantasy Team बनाने वाला ऐप हैं, जिसमे आप Fantasy Team बना सकते हैं. इसमें आप क्रिकेट, फुटबॉल के साथ ही कब्बडी के Fantasy Team को बना सकते हैं. इस ऐप को युवराज सिंह के द्वारा प्रमोट किया जाता हैं.

जो की क्रिकेट के एक बहुत बड़े खिलाडी हैं. यह ऐप 100% Safe है और इसका Interface भी काफी आसान हैं, जिससे कोई भी इसमें आसानी से Fantasy Team को बनाके पैसे की कमाई कर सकता हैं. अगर आपके वॉलेट से पैसे निकालना चाहते है तो आपके वॉलेट में कम से कम 50 रुपये होना चाहिए.

BEST Cricket से पैसे कमाने वाला ऐप कौन सा है?

अगर आप क्रिकेट के माध्यम से ज्यादा पैसे कमाना चाहते है तो आप Dream 11, MyTeam 11, या MPL App के माध्यम से काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

क्रिकेट के माध्यम से रोज ₹1000 कैसे कमाए?

इसके लिए आपको कोई एक Cricket App में Fantasy Team को बनाना होगा, जिससे अगर आपके द्वारा बनाए टीम सबसे ज्यादा Point Collect करता है तो आपको 1 लाख तक आराम से Prize Money जीत जायेंगे।

Conclusion :- Cricket Se Paise Kamane Wala App

आशा करते है की आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल काफी ज्यादा पसंद आया होगा, अगर आपको हमारे इस लेख से संबंधित कोई अन्य सवाल है तो उसे आप हमसे पूछ सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप किसी अन्य टॉपिक पर जानकारी प्राप्त करना चाहते है, जो को इस वेबसाइट ऐप मौजूद नहीं है तो आप उसे नीचे कमेंट करके बता सकते हैं, जिसके बाद उसपर हम आपको एक लेख लिखकर देंगे।

Leave a Comment