Paisa Kamane Wala App – दोस्तों 2023 में हर व्यक्ति Online Apps के जरिए घर बैठे पैसे कमा सकता है, लेकिन अगर आपको नहीं पता कि घर बैठे Paisa kamane wala app 2023 कौन सा है, तो इसमें कोई Tension की बात नहीं है, क्योंकि आप जिस Article को पढ़ रहे हैं, उसमें 2023 में पैसे कमाने के लिए सबसे शानदार Apps के बारे में आसान शब्दों में और विस्तार से बताया गया।

इसलिए आप इस Article में अंत तक बनें रहें, ताकि आपको पैसे कमाने के सबसे शानदार apps के बारे में पता चल सके, और आप भी इन पैसे कमाने वाला Apps का इस्तेमाल करके Monthly ₹10,000 से ₹25,000 आसानी से कमा पाएं।
तो चलिए आज के इस Article को शुरू करते हुए सबसे पहले Table के माध्यम से पैसा कमाने वाला Top 10 Apps के नाम और इससे पैसा कैसे कमाएं यह जानते हैं, और उसके बाद हम इन सभी App से पैसे कैसे कमाएं? इसके बारे में भी विस्तार से जानेंगे।
BEST 10 पैसा कमाने वाला एप – ओवरव्यू टेबल
दोस्तों पैसा कमाने के लिए तो बहुत सारी Apps है, लेकिन इस Article में हम कुछ ऐसे Apps लेकर आएं हैं, जिनके बारे में आपने बहुत कम सुना होगा, तो चलिए पैसा कमाने वाले Top 10 Apps के बारे में जान लेते हैं:-
पैसा कमाने वाला ऐप | इससे पैसा कमाने का तरीका | एप डाउनलोड कीजिए |
---|---|---|
Howzat Fantasy Cricket App | Fantasy Contest खेलकर और Referral से | Download Howzat App |
Google Pay: Secure UPI payment | App Referral और Scratch Card से | Download Google Pay App |
GlowRoad: Resell & Earn Online | Product Resell करके | Download GlowRoad App |
Earn Wallet Cash | Frizza | Apps Download करके | Download Frizza App |
Big Cash | Games खेलकर | Download Bigcash App |
BankSathi: Earn From Anywhere | Referral और Product Sell करवाकर | Download BankSathi App |
Probo | Opinion देकर | Download Probo App |
MyTeam11: Fantasy Cricket App | Fantasy Contest खेलकर और App Refer करके | Download MyTeam11 App |
Rush: Ludo, Carrom Game Online | Games खेलकर | Download Rush App |
Sponsorship और Promotion करके | Download Instagram App |
Paisa kamane wala app 2023 details – पैसे कमाने वाला ऐप के बारे में विस्तार से जानकारी
तो दोस्तों ऊपर दी गई Table के जरिए आपने पैसे कमाने वाले Top 10 Apps के बारे में जाना, चलिए अब हम इन Top 10 Apps से पैसे कमाने के बारे में विस्तार से जान लेते हैं:-
#1. Howzat Fantasy Cricket App
दोस्तों 2023 के Top पैसे कमाने वाले App में Howzat Fantasy Cricket App का नाम जरूर आएगा, क्योंकी इस ऐप में पैसे कमाने के लिए बहुत ही कम Entry Fees के Fantasy Contest मिल जाते हैं, जिनमें अच्छी Rank लाकर आप हजारों रुपए कमा सकते हैं।
इसके अलावा इस ऐप को आप रेफर करके भी प्रति रेफर ₹500 तक आसानी से कमा सकते हैं, और अगर आप इस ऐप से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप इस ऐप को प्ले स्टोर या अपने मोबाइल के किसी ब्राउज़र से Download कर सकते हैं, और उसके बाद इस App पर Account बनाकर आप इससे पैसे कमा पाएंगे।
इसके अलावा अगर आपने इस ऐप में अच्छे ख़ासे पैसे कमा लिए हैं, तो आपको बता दें कि आप उन पैसों को इस App के Account में Pan Card और Bank Account Number से KYC करके उन्हें अपने Bank Account में भी कुछ ही Second में Withdraw कर सकते हैं।
#2. Google Pay: Secure UPI payment
दोस्तों Google Pay से पैसे कमाना बहुत ही आसान है, और google pay से कमाए गए पैसे आपके बैंक अकाउंट में भी साथ के साथ ही आ जाते हैं, क्योंकि Google pay पहले से ही बैंक अकाउंट से लिंक होता है।
और अगर आप जानना चाहते हैं कि google pay से पैसे कैसे कमाए? तो आपको बता दें कि Google pay एक upi payment application है।
और जब कोई किसी भी व्यक्ति को कितने भी रुपए की पेमेंट करते हैं, कोई बिल pay करते हैं, रीचर्ज करते हैं या google pay की अन्य किसी सर्विस का इस्तेमाल करता हैं, तो उसे google pay की तरफ से scratch card मिलता हैं और scratch card में आपको हजार रुपए तक का cashback मिल सकता है, और इसी तरह आप google pay use करके scratch card से पैसे कमा सकते हैं।
इसके अलावा google pay app refer करने पर भी प्रति refer 101 रुपए से 221 रुपए तक देता है, और इस तरह अगर आप google pay से पैसे कमाएं, तो आपकी monthly 5,000 रुपए से 10,000 रुपए तक की कमाई आसानी से हो सकती हैं।
#3. GlowRoad: Resell & Earn Online
दोस्तों GlowRoad Amazon का Products Resell करके पैसे कमाने वाला ऐप है, यहां से आप Amazon के products पर ही कुछ price बढ़ाकर दूसरे लोगों को बेच सकते हैं और आप जितना Price बढ़ाकर उस प्रोडक्ट को बेचेंगे, उतने रुपए आपके GlowRoad App के अकाउंट में आ जाएंगे और वहां से आप उन पैसो को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर पाएंगे।
और अगर आपका social media पर अच्छे खासे followers है या आपका friend circle बड़ा है तो आप GlowRoad app के जरिए products Resell करके monthly ₹10,000 से ₹20,000 आसानी से कमा सकते हैं।
यहां तक कि आप GlowRoad app से कमाए गए पैसों से Shopping भी कर सकते हैं या आप चाहें तो उन्हें Bank Account में Withdraw कर सकते हैं, और अगर आपको GlowRoad app के जरिए products resell करके पैसे कमाने आ जाते हैं, तो आप यहां से life time जितने मर्ज़ी पैसे कमा सकते हैं।
#4. Earn Wallet Cash | Frizza
दोस्तों Frizza एक ऐसा ऐप है, जहां से आप pocket money जितने पैसे आसानी से कमा सकते हैं, दरअसल Frizza app से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर से Frizza app को डाउनलोड करना है और उसके बाद Frizza app पर अकाउंट बनाकर Frizza app में दिए गए apps और games को download करना है।
और Frizza app में जो app होते हैं उन सब के आगे दिया हुआ होता है, कि आपको कौन से ऐप को download करने पर कितने रुपए मिलेंगे, और जैसे ही आप Frizza app से उन apps को डाउनलोड करते हैं, तो आपको दी गई रकम मिल जाती है, जिसे आप अपने paytm account में transfer कर सकते हैं।
यहां तक कि आप Frizza app को रेफर करके भी प्रति रेफर ₹50 कमा सकते हैं और इस तरह Frizza भी monthly पैसे कमाने का एक शानदार app हो जाता है।
#5. Big Cash
दोस्तों आपने WinZo, MPL जैसे Apps से games खेलकर पैसे कमाने के बारे में ज़रूर सुना होगा, लेकिन हम आपको बता दे कि big cash भी games खेलकर पैसे कमाने वाले सबसे शानदार apps में से एक है, Big Cash App में Rummy, Teen Patti, Ludo जैसे हर तरह के games खेलकर पैसे कमाने का मौका मिलता है।
इसके साथ ही big cash app को refer करके भी आप प्रति रेफर ₹15 तक आसानी से कमा सकते हैं, और आपको बता दें कि big cash app से कमाए गए पैसों को आप Paytm या Upi के माध्यम से तुरंत निकाल सकते हैं।
#6. BankSathi: Earn From Anywhere
दोस्तों अगर आप किसी ऐप पर full time काम करके पैसे कमा सकते हैं, तो BankSathi app आपके लिए शानदार विकल्प हो सकता है, क्योंकि यहां पर आप Monthly 1 लाख रुपए तक भी कमा सकते हैं।
क्योंकि इस ऐप पर आपको दूसरे लोगों को Saving Account, Demat Account और Credit Card जैसी services बेचनी होती है, और अगर आप ऐसा कर पाते हैं तो आपको Commission के तौर पर Per Service बेचने पर ₹2000 से ₹4000 मिलते हैं।
और इस तरह यह online paisa kamane wala शानदार ऐप बन जाता है, और अगर आप भी Saving Account, Demat Account और Credit Card जैसी services बेच सकते हैं, तो आपको इस ऐप से हजारों रुपए कमाने से कोई नहीं रोक सकता।
#7. Probo App
दोस्तों Probo app भी एक नया पैसे कमाने वाला ऐप है, Probo पर आपको Cricket, bitcoin जैसी चीजों से जुड़े सवाल मिलेंगे, और आपको जिस चीज में interest और जानकारी है, आपको उस चीज या खेल से जुड़े सवालों का जवाब Yes और no में देना हैं।
और अगर आपका जवाब सही रहता है तो आपको profit के साथ आपके रुपए वापिस मिल जाएंगे, इस तरह आप Probo पर अपने opinion देकर पैसे कमा सकते हैं, इसके अलावा Probo app पर refer करके भी 50 रुपए Per Referral कमाने का मौका मिलता है।
और इस तरह probo भी पैसे कमाने वाले app में बहुत ही अच्छी app है, और आपको किसी भी खेल या अन्य चीज की जानकारी है, तो आप इस ऐप को use करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
#8. MyTeam11: Fantasy Cricket App
दोस्तों पैसे कमाने वाले ऐप में MyTeam11 App का नाम भी बहुत आगे है, क्योंकि MyTeam11 App पर आप fantasy contact खेलकर पैसे कमाने के साथ ही poker rummy & more games खेलकर पैसे कमा सकते हैं।
आपको बता दे कि MyTeam11 App के 18 मिलियन से भी अधिक Registration complete हो चुके हैं और इसके users की संख्या भी लगातार बढ़ती ही जा रही है, ऐसे में आपको भी MyTeam11 App जैसे शानदार पैसे कमाने वाले ऐप का इस्तेमाल करके पैसे जरुर कमाने चाहिए।
क्योंकि इस app से पैसे कमाकर आप उन्हें अपने बैंक अकाउंट में तुरंत निकाल सकते हैं।
#9. Rush: Ludo, Carrom Game Online
दोस्तों आज ludo की Popularity बहुत अधिक बढ़ गई है और टाइम पास के लिए अनेकों लोग Ludo, Carrom जैसे games online ही खेलते हैं, वहीं आप पैसे कमाने के लिए भी Rush ऐप पर ludo, carrom खेल सकते हैं।
Rush app पर आपको कुछ रुपए entry fees देकर game में भाग लेना होता है और उसके बाद अगर आप उस game के winner रहते हैं, तो आपको निश्चित winning amount मिल जाती है और फिर आप उन पैसों को अपने paytm wallet या upi के माध्यम से निकाल सकते हैं।
इसके अलावा आपको बता दे की rush app पर आप quiz में भाग लेकर और app refer करके भी पैसा कमा सकते हैं, इस तरह rush app पैसा कमाने का शानदार ऐप है, और पैसा कमाने के लिए आपको rush app जरूर use करना चाहिए।
#10. Instagram
दोस्तों आप instagram का use तो जरूर करते होंगे और आपको बता दे की इंस्टाग्राम को use करने के साथ ही आप instagram से पैसे भी कमा सकते हैं, instagram से पैसे कमाने के लिए आपको एक professional page बनाना है और किसी भी एक topic पर reels और post publish करने हैं।
और जब आपके reels और post पर अच्छे-अच्छे views और like आने लगेंगे, तो आपके followers भी बढ़ेंगे और जैसे-जैसे आपके followers बढ़ेंगे, तो आपके पेज की reach भी बढ़ने लग जाएगी, और उसके बाद आप Sponsored Post, Sponsored Story डालकर instagram से monthly अच्छा खासा पैसा कमा पाएंगे।
तो दोस्तों इस तरह instagram भी पैसे कमाने वाला एक शानदार ऐप है और आप long time में और अधिक पैसे कमाना चाहते हैं, तो instagram app का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पैसा कमाने वाला एप के बारे में / गाइड विडियो
यह भी पढ़िए
निष्कर्ष – Paisa Kamane Wala App
तो दोस्तों आज के इस Article में हमने पैसे कमाने वाले 10 सबसे शानदार ऐप के बारे में आसान शब्दों में और विस्तार से जाना, हमें उम्मीद है कि आपको इस Article में दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी, अगर आपको इस Article में दी गई जानकारी अच्छी लगी, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
इसके अलावा इस Article के बारे में अपनी राय comment box में ज़रूर साझा करें और पैसे कमाने से जुड़े और अधिक शानदार Articles पढ़ने के लिए हमारी इस वेबसाइट से लगातार जुड़े रहे, धन्यवाद।
Paisa kamane wala app download
दोस्तों इस आर्टिकल में पैसे कमाने वाला ऐप के बारे में बताया गया है और उन पैसे कमाने वाला ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप App का नाम प्ले स्टोर पर सर्च कर लीजिए और फिर Install पर क्लिक करें, इससे पैसे कमाने वाला ऐप आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा।
क्या app से पैसा कमा सकते हैं?
जी हां, इस आर्टिकल में बताए गए सभी ऐप से आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं और आप पैसा कमाकर उस पैसे को अपने bank account या Paytm wallet में निकाल भी सकते हैं।
Real paise वाला ऐप
दोस्तों Rush, Howzat, Probo, GlowRoad, MyTeam11, Instagram सभी Real paise कमाने वाले ऐप है।