गाना सुनकर पैसे कमाने वाला ऐप – (₹315 रोज कमाए)

Gana Sunkar Paise Kamane Wale App :- अगर आप भी ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं और ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका को ढूंढ रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसा तरीका के बारे में बताएंगे जिससे आप गाने सुनकर पैसे कमा सकते हैं।

अक्सर हम जब भी अकेले बैठे होते हैं तो गाना सुनना पसंद करते हैं लेकिन बहुत से कम लोगों को पता है कि आप अपने खाली समय में गाना सुनकर भी पैसा कमा सकता है।

दोस्तों इंटरनेट पर आपको बहुत सारे ऐसे आप मिल जाते हैं जिस पर यदि आप गाना सुनते हैं तो आपको अच्छे खासे पैसे मिल जाते हैं। यदि आप रोज इन पर 2 से 3 घंटे तक गाना सुनते हैं तो आपको ₹200 से लेकर ₹300 तक मिल जाते हैं।

IMG 20230416 WA0002

गाना सुनकर पैसे कैसे कमाए

जैसा कि मैंने आपको बताया कि इंटरनेट पर आपको बहुत सारे ऐप में जाते हैं जिस पर आप गाना सुनकर पैसा कमा सकते हैं लेकिन अभी बहुत से लोगों के मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर हमें गाना सुनने के पैसे क्यों मिलते हैं।

दोस्तों आपको बता दे कि जब नए सिंगर गाना निकालते हैं तो वह अपने गाना के प्रमोशन के लिए इन सभी प्लेटफार्म को पैसे देते हैं और यह प्लेटफार्म आपको गाना सुनने के पैसे देते हैं ताकि वह सिंगर फेमस हो पाए।

तो चलिए गाना सुनकर पैसा कमाने वाले एप्स के बारे में जानना है जिस पर भी आप रोज 2 घंटे भी गाना सुनते हैं तो काफी अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं।

नीचे सभी ऐप के बारे में अच्छे से बताया हुआ है की आप इन सभी ऐप के माध्यम से किस प्रकार से गाना सुनकर पैसे की कमाई कर सकते हैं।

गाना सुनकर पैसा कमाने वाला ऐप ( ओवरव्यू टेबल )

दोस्तो, यहां नीचे हम आपको Gana Sunkar Paisa Kamane Wala App का लिस्ट दे रहे हैं, आप इन App को Download के ऑप्शन पर क्लिक करके, आज से ही पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

गाना सुनकर पैसा कमाने वाला ऐप का नामयहां से डाउनलोड कीजिए
Givvy RadiosDownload Givvy App
Current App Download Current App
Musicxray App Download Musicxray App
Player App Download Player App
Make Money & Earn Cash Reward AppDownload App
SlicethepieDownload Slicethepie App

गाना सुनकर पैसा कमाने वाला ऐप ( डेली ₹200 से ₹250 कमाए )

#1. Givvy Radios, Listen and Earn

Givvy एक बहुत ही बढ़िया शानदार गाना सुनकर पैसे कमाने वाला ऐप हैं, जिसमे आपको गाना सुनने के पैसे मिलते हैं. वैसे इसमें आपको अलग अलग Radio Station से Connect करके अलग अलग प्रकार के रेडियो पर समाचार और गाने सुन सकते हैं.

वैसे आपको बता दू की इससे कमाए हुए पैसे को आप अपने बैंक अकाउंट में PayPal के माध्यम से मांगा सकते हैं, जिन लोगो को PayPal के बारे में पता नहीं हैं, उनको बता दू की PayPal ऑनलाइन पैसे की लें दें करने वाला ऐप हैं.

PayPal के माध्यम से ही आप इस से कमाए हुए पैसे को अपने बैंक अकाउंट में मांगा सकते हैं, चलिए इस ऐप को एक टेबल के माध्यम से समझते है ताकि इस ऐप के बारे में और अच्छे से जानकारी मिल पाए.

App Heading Details
Listen Music Earn Money App NameGivvy Radios, Listen and Earn
App Rating4.5/5
App Total Download 5 Lakh+
Daily Earning 100 – 200
App Download LinkClick Here To Download Givvy App

चलिए अब समझते है की आप इस ऐप के माध्यम से कमाए हुए पैसे को अपने बैंक अकाउंट में किस प्रकार माँगा सकते हैं.

Givvy से कमाए पैसे को कैसे निकाले?

Givvy से कमाए हुए पैसे को अपने बैंक अकाउंट में भेजने के लिए नीचे अच्छे से Step को समझाया गया हैं.

Step 1 – सबसे पहले आपको अपना एक PayPal Account बना लेना हैं, क्योंकी आपका पैसे आपके PayPal Account द्वारा ही आपके बैंक में आएगा. इस ऐप पर अकाउंट बनाने के लिए आपको एक भी पैसे देने की जरुरत नहीं हैं.

अगर आप भी अपना PayPal Account बनाना चाहते है तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके PayPal Account बनाने के बारे में जानकारी ले सकते हैं.

Step 2 – इसके बाद जब आपके Givvy App के वॉलेट में 5$ पूरा हो जाते है तो आप अपने पैसे को PayPal में भेज सकते हैं, जिसके बाद आपका पैसा PayPal के माध्यम से आपके बैंक अकाउंट में आ जाता हैं.

PayPal के माध्यम से पैसे को अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त करने के लिए आपको 14 से 15 दिन का अधिक से अधिक इन्तेजार भी करना पर सकता हैं.



#2. Current App से गाने सुने और पैसे कमाए

गाना सुनकर पैसे कमाने के मामले में Current एक बहुत ही बेहतरीन एप्लीकेशन है, आज के समय में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो इस एप के जरिए गाने सुनकर हजारों रुपए की कमाई कर रहे हैं।

अगर आप भी इस एप पर गाने सुनकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको Chrome पर जाकर इस एप को डाउनलोड करना होगा और साथ ही आपको यहां पर Registration करना पड़ेगा।

जैसे ही आप इस एप पर Sign Up करेंगे आपको उसके तुरंत बाद Get Started के विकल्प को सेलेक्ट कर लेना है, उसके बाद आपको अपनी इच्छा के अनुसार गानों की Category को सेलेक्ट करके आगे बढ़ जाना है।

इस एप में आपको अलग-अलग कार्यों को करने के Points मिलते हैं जैसे कि अगर आप इस एप को Location की एक्सेस देते हैं तो आपको 2 Point मिलते हैं।

अगर आप किसी Survey को पूरा करते हैं तो आपको 100 Points दिए जाते हैं. ऐसे ही अगर आप यहां पर लगातार 30 मिनट तक गाने सुनते हैं तो आपको 30 Points दिए जाते हैं।

ऐसे में आप जितनी देर तक गाने सुनेंगे आपको उतने ही अधिक Points मिलेंगे, जिन्हें आप बाद में पैसों में बदल सकते हैं, और अगर आप कुल 7950 Points कर लेते हैं तो आप उन्हें अपने PayPal Account के माध्यम से बड़ी ही आसानी से Redeem कर सकते हैं।

नीचे एक टेबल के माध्यम से इस ऐप के बारे में और अच्छे से समझ सकते हैं.

App Heading Details
गाना सुनकर पैसे देने वाला ऐप का नाम New Name : Make Money: Play & Earn Cash
App Rating (ऐप रेटिंग)4.1/5
App Total Download (पुरे डाउनलोड)1 Crore+
Daily Earning (रोजाना की कमाई)200 – 250
App Download LinkClick Here To Download Current App

चलिए अब समझते है की आप इस ऐप के माध्यम से कमाए हुए पैसे को अपने बैंक अकाउंट में किस प्रकार भेज सकते हैं.

Current App से कमाए हुए पैसे को कैसे निकाले?

सबसे पहले आपको बता दे की Current App एक विदेशी ऐप है लेकिन भरोसेमंद भी हैं. अगर आप विदेश से पैसे मंगाना चाहते है तो इसके लिए आपको एक PayPal Account की जरुरत पड़ेगी ही, इसलिए अगर आपके पास PayPal Account होगा तभी आप इससे पैसे निकाल पाएंगे.

नीचे इस ऐप से पैसे निकलने के बारे में अच्छे से एक टेबल के माध्यम से समझाया गया हैं.

Step 1 – अगर आपके पास PayPal Account नहीं है तो आपको एक PayPal Account बना लेना हैं, फिर उसके बाद आपको Current App को खोलना हैं.

Step 2 – इसके बाद आपको अपने प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा, उसके बाद आपको Withdrawl पर क्लिक करना होगा.

Step 3 – इसके बाद अगर आप पहली बार ऐप से पैसे को निकाल रहे है तो आपको अपना PayPal Account को ऐप में जोड़ देना हैं.

Step 4 – इसके बाद आपको Amount डालना है और PayPal को चुनकर Withdrawl पर क्लिक कर देना हैं और इस प्रकार आप इस ऐप के माध्यम से कमाए हुए पैसे को निकाल सकते हैं.



#3. Musicxray App से गाने सुने और पैसे कमाए

गाने सुनकर पैसे कमाने के मामले में यह अन्य एप्स की तुलना में काफी अलग है क्योंकि यह एप गाने सुनने के बदले में आपको डॉलर में पैसे देता है।

यह आपको वेबसाइट और एप दोनों रूपों में देखने को मिल जाता है, इस एप में आपको 30 सेकंड तक गाना सुनना पड़ता है और उसके बदले में आपको डॉलर दिए जाते हैं।

इस एप में गाने सुनकर पैसे कमाने के बाद आप अपने पैसों को PayPal Account के माध्यम से निकलवा सकते हैं, रही बात इस एप में पैसे कमाने की तो उसके लिए आपको Chrome पर जाकर इस एप को डाउनलोड करना होगा और फिर इस पर अपना अकाउंट बनाना होगा।

अकाउंट बना लेने के बाद आपके सामने तीन विकल्प प्रदर्शित होंगे Artist/Song Owner, Music Fan और Professional, लेकिन आपको Music Fan के विकल्प को सेलेक्ट करना होगा, इस विकल्प को सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने बहुत सारे गानों की लिस्ट आ जाएगी।

आप यहां से अपनी पसंद के अनुसार गाने सुनकर पैसे कमा सकते हैं, जैसे ही आप गाना सुनने लगेंगे ऊपर नोटिफिकेशन आ जाएगा, यहां पर आप जितने अधिक गाने सुनेंगे उतनी ही अधिक आपकी कमाई होगी।

आपकी गाने सुनकर कितनी कमाई हुई है इसे चेक करने के लिए आप Income Earned के विकल्प में जाकर देख सकते हैं।

अपनी कमाई को बैंक खाते में ट्रांसफर करने के लिए Account के ऑप्शन पर क्लिक करके PayPal Account के जरिए Payout कर लेना है।

आज के समय में गाने सुनकर पैसे कमाने के लिए Musicxray App बहुत ही अधिक लोकप्रिय है क्योंकि इसका यूजर इंटरफेस बहुत ही आसान है और यह एप पैसे भी अधिक देती है।

#4. Player App

इस एप के माध्यम से भी आप गाने सुनकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, इस एप में भी आपको गाने सुनने के बदले में Coins दिए जाते हैं जिन्हें आप पैसों में बदल सकते हैं, आज के समय में बहुत सारे लोग इस एप के जरिए घर बैठे-बैठे गाने सुनकर लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं।

अगर आप भी इस एप का प्रयोग करके उनकी तरह गाने सुनकर पैसे कमाना चाहते हो तो सबसे पहले आपको Chrome पर जाकर इस एप को डाउनलोड करना होगा और उसके बाद आपको इस एप के लिए सभी जरूरी परमिशन की अनुमति देनी होगी।

इस एप के माध्यम से गाने सुनकर पैसे कमाने के लिए आप जब इसे ओपन करेंगे तो आपको तुरंत 1200 Coins प्राप्त हो जाएंगे, और साथ ही आप प्रतिदिन Login करके Daily Bonus के रूप में 60 अतिरिक्त Coins प्राप्त कर सकते हैं, रही बात इस एप में गाने सुनकर पैसे कमाने की तो उसके लिए आपको Earn Coins By Song के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

इस एप में भी आपको 30 सेकंड्स तक गाने सुनने के लिए 100 Coins मिलते हैं, Player App की सबसे खास बात यह है कि 12000 Coins होने पर आप ₹10 अपने पेटीएम अकाउंट में रिडीम कर सकते हैं, और अगर आप 25000 Coins होने पर उन्हें निकलवाते हैं तो आपको कुल ₹25 मिलते हैं, वहीं 50000 Coins के बदले में आपको ₹50 मिलते हैं।

#5. Make Money & Earn Cash Reward App

यह एप्लीकेशन भी आपको गाने सुनने के बदले में अच्छे खासे पैसे देती है, इस एप में भी आप अन्य एप्स की तरह ही जितनी अधिक देर तक गाने सुनेंगे उतनी ही अधिक आपकी कमाई होगी, इस एप में आपको गाने सुनने के बदले में Coins प्राप्त होते हैं जिन्हें आप बाद में पैसों में बदलकर अपने PayPal Account में विड्रॉल कर सकते हैं।

इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड करके बड़ी ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं, आज के समय में बहुत सारे लोग इस एप पर गाने सुनकर अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं, और लोगों के बीच इसने बहुत ही कम समय में अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल कर ली है।

इस एप की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि आज के समय में गूगल प्ले स्टोर पर इस एप को 10 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है, और 2 मिलियन से भी अधिक यूजर्स ने इसे 4.3 स्टार की रेटिंग दी है जो कि ऑनलाइन अर्निंग एप्स में बहुत ही अच्छी रेटिंग मानी जाती है।

अगर आप अपने खाली समय में इस एप पर गाने सुनकर पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इस एप पर गूगल आईडी की सहायता से साइन अप करना होगा, उसके बाद आपको लॉगिन करके Earn Point के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, और फिर आपको Song के विकल्प को सेलेक्ट करना होगा।

अब आप जितनी अधिक देर तक गाने सुनेंगे उतनी ही अधिक आपकी कमाई होगी, आपको बता दें कि आपको यहां पर गाने सुनने के बदले में Points मिलेंगे जिन्हें आप बाद में पैसों में बदल सकते हैं, इस एप में आपकी जितनी भी कमाई होगी उसे आप अपने PayPal Account के माध्यम से कुछ ही समय में निकलवा सकते हैं।

इस एप की सबसे खास बात यह है कि यहां पर गाने सुनकर आपको जो Points मिलते हैं उनके जरिए आप Free Fire Game के Diamonds खरीद सकते हैं और साथ ही आप फ्लिपकार्ट वाउचर भी खरीद सकते हैं, इस एप का प्रयोग करना बहुत ही आसान है, यही कारण है कि लोगों के द्वारा इस एप को बहुत ही अधिक पसंद किया जा रहा है।

#6. Slicethepie

यह एप भी आपको गाने सुनने के बदले में अच्छे खासे पैसे देता है, लेकिन इस एप की सबसे खास बात यह है कि इस एप में आप गाने सुनने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देकर भी पैसे कमा सकते हैं, इस एप में पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इसे Chrome पर जाकर डाउनलोड कर लेना है और उसके बाद आपको अकाउंट बनाना पड़ता है।

अकाउंट बना लेने के बाद गाने सुनने होते हैं और उन पर अपनी राय देनी होती हैं, इस एप में आपकी कमाई तभी होती है जब आप किसी गाने को कम से कम 60 सेकंड्स तक सुनते हैं, अगर आप 60 सेकंड्स तक गाना नहीं सुनेंगे तो पैसे नहीं मिलेंगे और अगर आप इस समयसीमा तक गाना सुन लेते हैं तो आपके अकाउंट में तुरंत पैसे आ जाते हैं।

आप इस एप में गाने सुनकर कमाए गए पैसों को $10 हो जाने के बाद अपने बैंक अकाउंट में निकलवा सकते हैं, इस एप का यूजर इंटरफेस सरल और अधिक पैसे देने के कारण आज के समय में लाखों लोग इस एप का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं।

गाना सुनकर पैसे कमाने वाला ऐप?

गाना सुनकर पैसे कमाने वाला बेस्ट ऐप Current App और Musicxray है, जिसके माध्यम से आप पैसे कमा सकते हो।

गाना सुनकर रोज का कितना कमा सकते है?

गाना सुनकर पैसे कमाने वाले ऐप के माध्यम से रोजाना ₹200 से लेकर ₹300 कमा सकते हैं।

इन्हे भी पढ़े

Conclusion : Gana Sunkar Paise Kamane Wala App

आशा करते है की आपको “गाना सुनकर पैसे कमाने वाला ऐप” के बारे में समझ में आ गया होगा, जिसमे आपको अलग अलग ऐप बताया है, जिसमे आप बस एक गाना सुनकर पैसे कमा सकते हैं।

इसके अलावा अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप कमेंट के माध्यम से सीधे पूछ सकते है, जो की नीचे दिया हुआ हैं। इसके अलावा यदि आपको पैसे कमाने से संबंधित किसी अन्य विषय पर जानकारी चाहिए तो आप कमेंट के माध्यम से बता सकते है ।

Sharing Is Caring...:

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

Leave a Comment