America में जॉब कैसे पाए – (सैलरी, जॉब, योग्यता) पूरी जानकारी

America Me Job Kaise Paye भारत में अभी के समय में ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जो की अमेरिका में जॉब पाना चाहते हैं। रिपोर्ट के हिसाब से अमेरिका में लगभग 50+ लाख से अधिक भारतीय रहते हैं। रिपोर्ट के हिसाब से दावा यह है की भारतीय अमेरिकन के मुकाबले दोगुना अमेरिका में कमाई कर रहे हैं।

अमेरिका में वैसे बहुत सारे लोगो को जॉब पाने का सपना होता है लेकिन उनमें से बहुत कम लोगो को ही पता होता है की आखिर वह किस प्रकार अमेरिका में जॉब पा सकते हैं। इसलिए आज हम आपको पूरा Guidance के साथ A To Z जानकारी समझते हैं।

तो चलिए सबसे पहले जानते है की आखिर अमेरिका में रहने वाले भारतीय सबसे ज्यादा किस पद पर काम करते हैं और अमेरिका में कौन कौन सी नौकरी आपको बड़े आसानी से मिल जाएगी।

Contents Show

अमेरिका में भारतीय क्या काम करते हैं?

अमेरिका में रहने वाले भारतीय अक्सर एक अमेरिकन से अधिक कमाई करता हैं। जिसका मतलब यह है की भारतीय काफी बड़े बड़े पदों पर काम करते है और ऐसे Sector में काम करते हैं। जहां पर उनको अच्छी ख़ासी सैलरी मिलती हैं।

भारतीय जिन जिन पदों पर अमेरिका में काम करते हैं, उनमें से कुछ मशहूर पद के नाम नीचे बताया हुआ हैं।

  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर
  • डेटा वैज्ञानिक
  • वित्तीय विश्लेषक
  • डॉक्टर
  • नर्स
  • शिक्षक
  • वकील
  • लेखक
  • कलाकार
  • राजनीतिज्ञ

अमेरिका में जॉब पाने के लिए किन चीज़ो की जरुरत हैं?

अमेरिका में जॉब पाना उतना आसान नहीं हैं और ना ही उतना मुश्किल हैं। अगर आपका भी सपना है की आपकी नौकरी अमेरिका में लग जाए तो आपको कुछ कुछ Requirement को पूरा करना पड़ता हैं।

#1. Educational Qualification

अगर आप एक बेहतर जॉब पाना चाहते है तो आपको बहुत पढ़ाई करना पड़ता हैं। पढ़ाई ना केवल आपको बेहतर जॉब दिलाने में मदद करती है बल्कि अमेरिका में जॉब पाने के लिए आपको VISA भी दिलाने में काफी मदद करती हैं।

अगर आप ज्यादा पढ़े लिखे है तो आपको अमेरिका में जॉब करने के लिए बड़ी आसानी से Visa मिल जाती हैं।

#2. अंग्रेजी बोलने में अनुभव

अमेरिका के लगभग 96.4% लोग अंग्रेजी में बात करते है। इसलिए अगर आप अमेरिका में जॉब पाना चाहते है तो आपको अंग्रेजी बोलना तो ज़रुर आना चाहिए। अगर आपको अंग्रेजी बोलने नहीं आती है तो आपको थोड़ा थोड़ा अंग्रेजी का रोजाना प्रैक्टिस करनी चाहिए।

#3. जॉब करने के लिए वीसा की जरुरत

अमेरिका में जॉब पाने के लिए आपको वीसा की जरुरत होती हैं। जिन लोगो को पता नहीं है, उनको बता दे की Visa एक Permit होता हैं। जो की किसी भी देश के द्वारा दिया जाता है, जो की आपको Permission देती है की आप उस Country में जा सकते हैं।

वैसे Visa भी अलग अलग प्रकार के होते हैं। जिसमे Tourist Visa, Working Visa, Student Visa, Medical Visa, Business Visa जैसे और कई सारे वीसा देखने को मिलते हैं। अब आपको दुसरे देश में काम करना है तो आपको Working Visa की जरुरत होती हैं।

America में Working Visa के अन्दर भी कई प्रकार के Working Visa होते हैं, जो की आपके Profession के आधार पर दिया जाता हैं (H-1B, L-1, O-1, J-1,)।

#4. अनुभव

अगर आप अमेरिका में जॉब पाना चाहते है तो आपको जिस भी Job Post पर जॉब पाना हैं, उस पद पर आपको कुछ समय के लिए India में काम कर लेना हैं। अगर आपके पास पहले से ही अनुभव है।

और तब आप जाकर अमेरिका में जॉब के लिए आवेदन करते है तो आपको नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाती हैं। ऐसा कई सारे लोगो के द्वारा कहा जाता है की आपको कम से कम 2 वर्ष का अनुभव ले लेना चाहिए तभी आपको आसानी से जॉब अमेरिका में मिल सकती हैं।

कुछ अन्य ज़रुरी पॉइंट

इसके अलावा भी आपको और कई सारे बातो का ध्यान रखना पड़ता है, जो की आपको अमेरिका में नौकरी पाने में काफी मदद करेगी। चलिए एक एक करके जानते है।

#1. नेटवर्किंग बनाए

सबसे पहले आपको नेटवर्किंग बनाना पडेगा, जिसका मतलब आपको उन लोगो के Contact में आना होगा जो की अमेरिका में पहले से ही काम कर रहे हैं। वह आपको और बेहतर तरीके से अमेरिका में जॉब दिलाने में काफी मदद कर सकते हैं।

इसके अलावा आप कुछ Indeed, LinkedIn, Monster, CareerBuilder जैसे वेबसाइट पर आप अमेरिका में मिलने वाली Job Posting देख सकते हैं।

America में जॉब पाने के लिए क्या योग्यता है

कहीं पर भी जॉब पाने के लिए कुछ Qualification और योग्यता / Skills होनी जरूरी होती है, और अमेरिका में जॉब पाने के लिए जरूरी Qualification और योग्यता कुछ इस प्रकार हैं। :-

  • कोई Degree होना चाहिए।
  • अमेरिका जाकर जॉब करने के लिए Visa होना चाहिए
  • इंग्लिश भाषा की अच्छी समझ और जानकारी होनी चाहिए
  • किसी भी कंपनी में Post के अनुसार डिग्री होनी चाहिए।
  • हर जॉब और Post के लिए अलग-अलग Qualification की जरूरत होती है।
  • काम करने के लिए आवेदक के पास अच्छी Skills होनी जरूरी है।

America में जॉब देने वाली कंपनियों के नाम

अमेरिका में एक या दो ही कंपनी नही है। जो की लोगो को रोज़गार देने का काम करती है। भारत से जितने भी लोग अमेरिका काम करने के लिए जाते है। वह काफी बड़े बड़े पद पर अमेरिकन कंपनी में काम करते हैं।

जैसे अभी Google, Microsoft, Adobe जैसे कंपनी के CEO को देखा जाए तो यह सभी भारतीय ही है, जो की अमेरिका में बड़ी बड़ी कंपनी में काम करके काफी पैसे कमा रहे हैं।

अगर आपके पास Skill है और English ठीकठाक बोलना और समझना आ जाता है तो आप भी अमेरिका में आसानी से जॉब पा सकते हैं।

USA (United State Of America) में ऐसी बहुत सी कंपनी है, जो की रोजगार देने का अवसर देते है। नीचे हमने कुछ बड़े बड़े कंपनी के नाम के बारे में बताया हुआ हैं।

  • Google
  • Facebook
  • YouTube
  • Microsoft
  • Intel
  • Hp
  • Dell

इन सभी के अलावा अमेरिका में Transportation के बहुत सारे नौकरी मिल जाते हैं।

America में जॉब कौन कर सकता हैं?

अमेरिका में जॉब करने के लिए आपके पास Working Visa, English Language, Experience जैसे Basic चीजे होना चाहिए तभी आप आसानी से अमेरिका में जॉब पा सकते हैं।

अगर आपके अंदर Talent है तो आप बहुत ही आसानी से अमेरिकन कंपनी में नौकरी पा सकते हैं। एक बात बता दू की अगर आपके पास Technical Knowledge है तो आप अमेरिकन के बड़े कंपनी के साथ छोटे मोटे Startup में Job करके भी महीने के लाखों कमा सकते हैं।

जब आप Working Visa के लिए Apply करते है और अगर आपका Working Visa Approve हो जाता है तो आप अमेरिका जॉब पाने के लिए जा सकते है,

अगर आप चाहे तो अमेरिका में जाने के बाद जॉब ढूंढ सकते है या पहले से ही किसी कंपन से बात करके आप नौकरी के बारे में बातचीत कर सकते हैं।

America में किस तरह की जॉब मिलेगी? जॉब टाइप

अमेरिका में आपको छोटे से बड़े तक के सभी पद मिल जाते हैं। जिस प्रकार भारत के किसी कंपनी में Labour, Manager और भी कई सारे पदों पर लोग काम करते है।

ठीक इसी प्रकार अमेरिका के कंपनी में भी आपको इन्ही जैसे छोटे से बड़े सभी पद पर कम करने का मौक़ा मिल जाता हैं। वैसे अगर आपको बस थोड़ा Overview दिया जाए तो आपको बता दे की अमेरिका में IT, Management, Finance, Medical के Sector में ही अधिकतर भारतीय काम करते हैं।

नीचे हमने बहुत सारे पदों के नाम बताए हुए हैं, जिनमे अधिकतर भारतीय लोग काम करते हैं।

  • Software Engineer
  • Data Analyst
  • Banking Manager
  • Lawyer
  • Teacher
  • Graphic Designer
  • ETc.

America में अनुमानित सैलरी कितनी है?

वैसे सभी पदों के लिए दिए जाने वाली सैलरी अलग अलग होती हैं लेकिन अगर 30 से 50 लाख कम से कम आपको सैलरी मिलती हैं। वैसे बहुत सारे पदों के लिए सैलरी इससे ज्यादा ही होती हैं।

America में जॉब कहां पर करनी पड़ेगी – America जॉब लोकेशन

अमेरिका में आपको हर छोटे से लेकर बड़े शहर में जॉब मिल सकती है, और अमेरिका में मुख्य रूप से जॉब लोकेशन कुछ बड़े शहरों जैसे San Francisco, Seattle, Chicago, Austin, New York में ही रहती है।

America में जॉब कैसे पाएं – अप्लाई कैसे करें कंप्लीट प्रॉसेस

दोस्तों अगर आप अमेरिका में जॉब पाना चाहते हैं तो आप Simplyhired, Indeed, linkedin जैसी वेबसाइट के जरिए अमेरिका की बड़ी-बड़ी और अच्छी जॉब के लिए अप्लाई करके जॉब पा सकते हैं।

यहां हमने यह बताया है कि आप Simplyhired, Indeed, linkedin वेबसाइट के जरिए अमेरिका की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन अब हम linkedin वेबसाइट से अमेरिका में जॉब के लिए अप्लाई कैसे करें? इसके बारे में जानेंगे, लेकिन आप बाकि वेबसाइट पर जाकर भी कोई जॉब ढूंढकर आसानी से अप्लाई कर सकते हैं :-

गूगल पर Linkedin सर्च करें

सबसे पहले आपको गूगल ब्राउज़र ओपन करना है, उसके बाद सर्च बॉक्स में Linkedin लिखकर सर्च कर देना है, उसके बाद आपके सामने सबसे ऊपर Linkedin की वेबसाइट आएगी और नीचे आपको Job Search नाम भी दिखेगा, आपको Job Search पर क्लिक करना है।

Search for jobs पर क्लिक करें

Job Search पर क्लिक करने के बाद आप Linkedin की ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे, जहां आपको सबसे ऊपर Search for jobs का ऑप्शन नज़र आएगा, आपको Search for jobs पर क्लिक करना है।

जॉब का नाम और लोकेशन डालें

उसके बाद अगर आपको Search by job title or keyword पर क्लिक करके किसी जॉब का नाम लिखना है, जिस पर आप लगना चाहते है, और उसके बिल्कुल नीचे ही आपको Enter Location का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करके आपको US लिखना है, और सर्च कर देना है।

अपनी मनपसंद जॉब ढूंढकर उस पर क्लिक करें

जॉब का नाम और लोकेशन डालकर सर्च करने के बाद आपको अमेरिका में Available बहुत सारी जॉब्स दिख जाएंगी, और आप Search for jobs पर क्लिक करके कोई भी मनपसंद जॉब ढूंढ़ भी सकेंगे, और जॉब ढूंढकर आपको उस जॉब पर क्लिक करना है।

Apply पर क्लिक करें

जॉब ढूंढकर उस पर क्लिक करने के बाद आपको अप्लाई ऑप्शन दिखेगा, आपको Apply के ऑप्शन पर क्लिक करना है, इसके अलावा अगर आपको वह जॉब पसंद है और अगर आप बाद में उस जॉब के लिए Apply करना चाहते हैं, तो आप Save पर भी क्लिक कर सकते हैं।

Apply Now पर क्लिक करें

Apply पर क्लिक करने के बाद आपके सामने उस जॉब की पूरी डिटेल आ जाएगी, और आपके सामने Apply Now का ऑप्शन भी आएगा, आपको Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अपना अकाउंट बनाएं

उसके बाद आपको Register पर क्लिक करना है, और अपनी प्रोफाईल बनानी है, ताकि आप जॉब के लिए Apply कर पाएं।

Contact information डालकर Create Profile पर क्लिक करें

Register पर क्लिक करने के बाद आपको अपना नाम, नंबर और ईमेल ऐड्रेस डालकर Create Profile के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अपनी Contact Information और पता डालें

Create Profile पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Contact Information डालने का सेक्शन आएगा, जिसमें आपको अपना नाम, पता, Primary Email, जिप कोड, देश का नाम, अपने स्टेट का नाम आदि जानकारी डालकर कंटीन्यू ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अपना Resume और बाकी जानकारी डालकर Submit कर दें

अपनी Contact Information डालने के बाद आपको अपना Resume डालना है, और आपको ध्यान रखना है कि Resume बेहतरीन तरीके से लिखा हो, और Resume डालकर सबमिट करने के बाद आपको अपनी Qualification आदि जानकारी डालकर सबमिट कर देनी है।

कंपनी के कॉल या मैसेज का इंतजार करें

उसके बाद आपका आवेदन पुरा हो जाएगा, आवेदन पूरा होने के बाद आपको कुछ दिनों के बाद उस कंपनी के द्वारा मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस के जरिए कांटेक्ट किया जाएगा और आपको जॉब की बाकी जानकारी दी जाएगी।

आपसे कांटेक्ट करके कंपनी आपको इंटरव्यू, स्किल्स और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाएगी, और अगर आप इंटरव्यू, स्किल्स और डॉक्यूमेंट के मामले में सही रहते हैं तो आपको जॉब पर रख लिया जाएगा।

अमेरिका में काम करके कितना कमा सकते हैं?

दोस्तों अगर आप अमेरिका में जॉब पा लेते हैं, यानि अमेरिका में काम करते हैं तो आपको मंथली सैलरी के साथ बोनस आदि का प्रोफिट भी मिलेगा, और कुछ कामों में लोग भी टिप के रूप में पैसे दे देते हैं।

इस तरह अमेरिका में काम करने वाला व्यक्ति कुल मिलाकर महीने के तीन से पांच लाख रुपए आसानी से कमा सकता है।

अमेरिका में जॉब दिलाने वाली कंपनी

दोस्तों मार्केट में बहुत सारी कंपनियां और ऐसे लोग हैं, जो अमेरिका में जॉब दिलाने का दावा करते हैं और बदले में आपसे कुछ पैसों की डिमांड करते हैं, आपको ऐसे लोगों और कंपनियों से बचकर रहना चाहिए, और किसी भारोसेमंद वेबसाइट या कम्पनी के जरिए अमेरिका में जॉब के लिए आवेदन करना चाहिए।

अमेरिका में जॉब पाने जरूरी वीजा

दोस्तों अगर आप अमेरिका में जॉब पाना चाहते हैं तो आपके पास H-1B वीजा होना चाहिए, क्योंकि इस वीजा के बिना आप अमेरिका में परमानेंट जॉब नहीं कर सकते।

अमेरिका में जॉब के लिए अप्लाई कैसे करें?

सबसे पहले किसी भरोसेमंद वेबसाइट पर जाएं जैसे linkedin, Simplyhired या कोई और उसके बाद कोई अच्छी जॉब सर्च करें और अप्लाई पर क्लिक करके अपने बारे में पूरी जानकारी डालकर, अपना Resume डालें और सबमिट कर दें, फिर आपका अप्लाई प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगा।

अमेरिका में जॉब कैसे पाएं गाइड वीडियो



निस्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने अमेरिका में जॉब कैसे पाएं? इससे जुड़ी फिर महत्वपूर्ण Step के बारे में बताया है, अगर आपने यह लेख पूरा पढ़ा है और आपको इस लेख में दी गई जानकारी पसंद आई, तो इसे अपने दोस्तों और करीबियों के साथ जरुर शेयर करें।

इसके अलावा हम हर व्यक्ति तक जॉब्स से जुड़ी हर तरह की जानकारी पहुंचाने के लिए इस वेबसाइट पर लगातार आर्टिकल्स डालते हैं, तो हमारे साथ जुड़े रहें, धन्यवाद।

इन्हे भी पढ़े

FAQ

तो चलिए दोस्तों अब हम आज के इस लेख से जुड़ी Extra जानकारी के लिए FAQ’s की तरफ बढ़ते हैं:-

क्या अमेरिका में जॉब करनी चाहिए?

जी हां दोस्तों अगर आपके पास Working Visa है और आप अमेरिका में जॉब करने के लिए सक्षम है, तो आपको अमेरिका में जॉब जरूर करनी चाहिए, क्योंकि अमेरिका में जॉब करके आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं, और एक शानदार लाइफस्टाइल का आनंद ले सकते हैं।

अमेरिका जानें के लिए कितने पैसे लगेंगे?

लगभग 25 से 30 लाख रुपए।

अमेरिका में एक दिन की मजदूरी कितनी मिलेगी?

अमेरिका में एक दिन की लगभग ₹4,000 से ₹6,000 मजदूरी मिलेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top