America Me Job Kaise Paye – दोस्तों अमेरिका दुनिया के सबसे विकसित देशों में से एक है, जहां पर जॉब करके कोई भी व्यक्ति हर महीने लाखों रुपए कमा सकता है, यहां तक कि अगर आप अमेरिका में जॉब पा लेते हैं, तो आपको सुख सुविधाओं की भी कोई कमी नहीं रहने वाली, इसी कारण भारत के लाखों लोग अमेरिका में जॉब पाना चाहते हैं, लेकिन हर व्यक्ति को अमेरिका में जॉब नहीं मिल पाती।

और अगर आप भी अमेरिका में जॉब पाना चाहते हैं तो सबसे पहले तो आपके पास Working Visa होना चाहिए, Working Visa भी दो तरह के होते हैं जिसमें एक Temporary Visa और दूसरा Permanent Visa होता है।
आपको बता दे की आप Temporary Visa पर भी अमेरिका में जॉब पा सकते है, लेकिन अगर आप Temporary Visa पर अमेरिका में जॉब पाते हैं तो आपको अकेले ही अमेरिका जाकर जॉब करनी होगी, और आप अपने दोस्तों या अन्य किसी व्यक्ति को भी अपने साथ अमेरिका नहीं ले जा पाएंगे।
इसलिए अगर आप अमेरिका में लंबे समय तक जॉब करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले H1-B Visa के लिए अप्लाई करके H1-B Visa हासिल करना चाहिए, H1-B Visa होने के बाद आप अमेरिका में कितने भी लंबे समय तक जॉब कर सकते हैं और अपने साथ अपने फैमिली मेंबर को भी अमेरिका ले जा सकते हैं।
इसके अलावा अमेरिका में जॉब पाने के लिए आपके पास जरूरी क्वालिफिकेशन और योग्यता भी होनी चाहिए, तो चलिए सबसे पहले हम जरुरी क्वालिफिकेशन और योग्यता के बारे में जानते हैं, उसके बाद हम अमेरिका में जॉब कैसे पाए? और इससे जुड़ी पुरी जानकारी विस्तार से जानेंगे।
America में जॉब पाने के लिए जरूरी क्वालिफिकेशन और योग्यता
कहीं पर भी जॉब पाने के लिए कुछ क्वालिफिकेशन और योग्यता / स्किल्स होनी जरूरी होती है, और अमेरिका में जॉब पाने के लिए जरूरी क्वालिफिकेशन और योग्यता कुछ इस प्रकार हैं :-
- 12th क्लास पास होनी चाहिए
- अमेरिका जाकर जॉब करने के लिए वीजा होना चाहिए
- इंग्लिश भाषा की अच्छी समझ और जानकारी होनी चाहिए
- किसी भी कंपनी में Post के अनुसार डिग्री होनी चाहिए।
- हर जॉब और Post के लिए अलग-अलग क्विलिफिकेशन की जरूरत होती है।
- काम करने के लिए आवेदक के पास अच्छी स्किल्स होनी जरूरी है।
America में जॉब्स पर Overview Details
मुख्य बिंदु | विवरण |
अमेरिका में जॉब देने वाली कंपनी | Food कंपनियां, टैक्निकल कंपनियां etc. |
अमेरिका में सैलरी | 1 से 2 लाख प्रति माह |
अमेरिका में जॉब करके कितना कमा सकते हैं | महीने के 3 से 5 लाख रुपए |
अमेरिका में कौन सा काम कर सकते हैं | Financial Advisor, Store Manager, Sales and Design Consultant etc. |
क्या अमेरिका में जॉब करनी चाहिए | जी हां जरूर |
अमेरिका में जॉब करने के लिए क्या चाहिए | Visa |
अमेरिका में जॉब के लिए अप्लाई कैसे करें | ऑनलाइन Linkedin, Simplyhired, Indeed वेबसाइटस के जरिए |
Linkedin वेबसाइट लिंक | Linkedin Website |
America में जॉब देने वाली कंपनीयों के नाम
अमेरिका में जॉब देने वाली कंपनियां बहुत सारी है, और अगर आप अमेरिका जाकर जब पाना चाहते हैं तो आपको कोई ना कोई Food कंपनी या किसी अन्य प्रकार की निजी कंपनी आसानी से जॉब दे देगी, लेकिन कंपनियां जॉब देने से पहले आवेदक का इंटरव्यू और स्किल टेस्ट जरूर करती है।
America में जॉब कौन कर सकता हैं
जो व्यक्ति अमेरिका में जा सकता है वह हर व्यक्ति अमेरिका में जॉब कर सकता है, लेकिन अमेरिका में जॉब करने के लिए आपके पास वर्किंग विजा होना जरूरी है, इसके अलावा आपको बता दे कि अमेरिका में जॉब वहीं व्यक्ति कर सकता है, जिसके पास अच्छी क्वालिफिकेशन, इंग्लिश की अच्छी जानकारी और अपने काम में अच्छी स्किल्स हो।
यहां तक कि अमेरिका में बाहर देशों से जाकर लड़कियां भी पैसे कमा रही है, क्योंकी अमेरिका में लड़कियों को भी आसानी से जॉब मिल जाती है।
America में किस तरह की जॉब मिलेगी? जॉब टाइप
दोस्तों अमेरिका में अनेकों कंपनियां हैं, हर कंपनी अलग-अलग तरह का काम करती है, जैसे कुछ कंपनियां कपड़े बनाती है, कुछ Food और कुछ अन्य चीजें भी बनाती है, इस तरह हर कम्पनी में अलग-अलग तरह की Post और हर व्यक्ति का अलग-अलग तरह का काम होता है।
इसलिए अगर आप अमेरिका में जॉब पाना चाहते हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि अमेरिका में अनेकों तरह की जॉब है, यानि अमेरिका में जॉब टाईप की गिनती नहीं हो सकती, यह आपको सिलेक्ट करना है कि आप किस तरह की जॉब करना पसंद करते हैं।
इसके अलावा आपको यह भी ध्यान में रखना होगा कि आपकी क्वालिफिकेशन और योग्यता क्या है, क्योंकि आपको आपकी क्वालिफिकेशन और योग्यता के ऊपर ही कोई जॉब देगी।
इसके अलावा नीचे लिस्ट के माध्यम से कुछ ऐसी जॉब्स के बारे में बताया गया है, जिन्हें करके आप अमेरिका में अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, इसके अलावा अगर आपको नीचे दी गई नौकरी मिल जाती है तो आपको अमेरिका की नागरिकता मिलने में भी बहुत आसानी होगी :-
- Financial Advisor
- Store Manager
- Licensed Bilingual Therapist
- Real Estate Analyst
- Security Controls Assessor
- Service Leader
- Warehouse Worker
- Sr. Investment Analyst
- Business System Administrator
- Sales and Design Consultant
- Communications Manager
- Preschool Teacher (Associate permit+ or eligible)
- Licensed Bilingual Therapist
- Cognitive Behavioral Neurologist – M60327
- Cashier
- Acquisitions Associate
- Social Media Strategist
- Social Media Marketing Specialist
- Public Relations Manager
- Chief Marketing Officer
- Business Development Executive
- Product Marketing Associate
- Performance Marketer
- Growth Marketing Executive
- Digital Marketing Manager, etc.
America में अनुमानित सैलरी कितनी है?
दोस्तों अगर आप अमेरिका में जॉब करना चाहते हैं तो आपको बता दे कि अमेरिका में अनुमानित सैलरी प्रति महीने ₹1,00,000 से ₹2,00,000 होती है।
America में जॉब कहां पर करनी पड़ेगी – America जॉब लोकेशन
अमेरिका में आपको हर छोटे से लेकर बड़े शहर में जॉब मिल सकती है, और अमेरिका में मुख्य रूप से जॉब लोकेशन कुछ बड़े शहरों जैसे San Francisco, Seattle, Chicago, Austin, New York में ही रहती है।
America में जॉब कैसे पाएं – अप्लाई कैसे करें कंप्लीट प्रॉसेस
दोस्तों अगर आप अमेरिका में जॉब पाना चाहते हैं तो आप Simplyhired, Indeed, linkedin जैसी वेबसाइट के जरिए अमेरिका की बड़ी-बड़ी और अच्छी जॉब के लिए अप्लाई करके जॉब पा सकते हैं।
यहां हमने यह बताया है कि आप Simplyhired, Indeed, linkedin वेबसाइट के जरिए अमेरिका की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन अब हम linkedin वेबसाइट से अमेरिका में जॉब के लिए अप्लाई कैसे करें? इसके बारे में जानेंगे, लेकिन आप बाकि वेबसाइट पर जाकर भी कोई जॉब ढूंढकर आसानी से अप्लाई कर सकते हैं :-
गूगल पर Linkedin सर्च करें
सबसे पहले आपको गूगल ब्राउज़र ओपन करना है, उसके बाद सर्च बॉक्स में Linkedin लिखकर सर्च कर देना है, उसके बाद आपके सामने सबसे ऊपर Linkedin की वेबसाइट आएगी और नीचे आपको Job Search नाम भी दिखेगा, आपको Job Search पर क्लिक करना है।
Search for jobs पर क्लिक करें
Job Search पर क्लिक करने के बाद आप Linkedin की ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे, जहां आपको सबसे ऊपर Search for jobs का ऑप्शन नज़र आएगा, आपको Search for jobs पर क्लिक करना है।
जॉब का नाम और लोकेशन डालें
उसके बाद अगर आपको Search by job title or keyword पर क्लिक करके किसी जॉब का नाम लिखना है, जिस पर आप लगना चाहते है, और उसके बिल्कुल नीचे ही आपको Enter Location का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करके आपको US लिखना है, और सर्च कर देना है।
अपनी मनपसंद जॉब ढूंढकर उस पर क्लिक करें
जॉब का नाम और लोकेशन डालकर सर्च करने के बाद आपको अमेरिका में Available बहुत सारी जॉब्स दिख जाएंगी, और आप Search for jobs पर क्लिक करके कोई भी मनपसंद जॉब ढूंढ़ भी सकेंगे, और जॉब ढूंढकर आपको उस जॉब पर क्लिक करना है।
Apply पर क्लिक करें
जॉब ढूंढकर उस पर क्लिक करने के बाद आपको अप्लाई ऑप्शन दिखेगा, आपको Apply के ऑप्शन पर क्लिक करना है, इसके अलावा अगर आपको वह जॉब पसंद है और अगर आप बाद में उस जॉब के लिए Apply करना चाहते हैं, तो आप Save पर भी क्लिक कर सकते हैं।
Apply Now पर क्लिक करें
Apply पर क्लिक करने के बाद आपके सामने उस जॉब की पूरी डिटेल आ जाएगी, और आपके सामने Apply Now का ऑप्शन भी आएगा, आपको Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अपना अकाउंट बनाएं
उसके बाद आपको Register पर क्लिक करना है, और अपनी प्रोफाईल बनानी है, ताकि आप जॉब के लिए Apply कर पाएं।
Contact information डालकर Create Profile पर क्लिक करें
Register पर क्लिक करने के बाद आपको अपना नाम, नंबर और ईमेल ऐड्रेस डालकर Create Profile के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अपनी Contact Information और पता डालें
Create Profile पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Contact Information डालने का सेक्शन आएगा, जिसमें आपको अपना नाम, पता, Primary Email, जिप कोड, देश का नाम, अपने स्टेट का नाम आदि जानकारी डालकर कंटीन्यू ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अपना Resume और बाकी जानकारी डालकर Submit कर दें
अपनी Contact Information डालने के बाद आपको अपना Resume डालना है, और आपको ध्यान रखना है कि Resume बेहतरीन तरीके से लिखा हो, और Resume डालकर सबमिट करने के बाद आपको अपनी Qualification आदि जानकारी डालकर सबमिट कर देनी है।
कंपनी के कॉल या मैसेज का इंतजार करें
उसके बाद आपका आवेदन पुरा हो जाएगा, आवेदन पूरा होने के बाद आपको कुछ दिनों के बाद उस कंपनी के द्वारा मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस के जरिए कांटेक्ट किया जाएगा और आपको जॉब की बाकी जानकारी दी जाएगी।
आपसे कांटेक्ट करके कंपनी आपको इंटरव्यू, स्किल्स और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाएगी, और अगर आप इंटरव्यू, स्किल्स और डॉक्यूमेंट के मामले में सही रहते हैं तो आपको जॉब पर रख लिया जाएगा।
अमेरिका में काम करके कितना कमा सकते हैं?
दोस्तों अगर आप अमेरिका में जॉब पा लेते हैं, यानि अमेरिका में काम करते हैं तो आपको मंथली सैलरी के साथ बोनस आदि का प्रोफिट भी मिलेगा, और कुछ कामों में लोग भी टिप के रूप में पैसे दे देते हैं।
इस तरह अमेरिका में काम करने वाला व्यक्ति कुल मिलाकर महीने के तीन से पांच लाख रुपए आसानी से कमा सकता है।
अमेरिका में जॉब दिलाने वाली कंपनी
दोस्तों मार्केट में बहुत सारी कंपनियां और ऐसे लोग हैं, जो अमेरिका में जॉब दिलाने का दावा करते हैं और बदले में आपसे कुछ पैसों की डिमांड करते हैं, आपको ऐसे लोगों और कंपनियों से बचकर रहना चाहिए, और किसी भारोसेमंद वेबसाइट या कम्पनी के जरिए अमेरिका में जॉब के लिए आवेदन करना चाहिए।
अमेरिका में जॉब पाने जरूरी वीजा
दोस्तों अगर आप अमेरिका में जॉब पाना चाहते हैं तो आपके पास H-1B वीजा होना चाहिए, क्योंकि इस वीजा के बिना आप अमेरिका में परमानेंट जॉब नहीं कर सकते।
अमेरिका में जॉब के लिए अप्लाई कैसे करें?
सबसे पहले किसी भरोसेमंद वेबसाइट पर जाएं जैसे linkedin, Simplyhired या कोई और उसके बाद कोई अच्छी जॉब सर्च करें और अप्लाई पर क्लिक करके अपने बारे में पूरी जानकारी डालकर, अपना Resume डालें और सबमिट कर दें, फिर आपका अप्लाई प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगा।
अमेरिका में जॉब कैसे पाएं गाइड वीडियो
निस्कर्ष
दोस्तों आज के इस लेख में हमने अमेरिका में जॉब कैसे पाएं? इससे जुड़ी फिर महत्वपूर्ण Step के बारे में बताया है, अगर आपने यह लेख पूरा पढ़ा है और आपको इस लेख में दी गई जानकारी पसंद आई, तो इसे अपने दोस्तों और करीबियों के साथ जरुर शेयर करें।
इसके अलावा हम हर व्यक्ति तक जॉब्स से जुड़ी हर तरह की जानकारी पहुंचाने के लिए इस वेबसाइट पर लगातार आर्टिकल्स डालते हैं, तो हमारे साथ जुड़े रहें, धन्यवाद।
FAQ
तो चलिए दोस्तों अब हम आज के इस लेख से जुड़ी Extra जानकारी के लिए FAQ’s की तरफ बढ़ते हैं:-
क्या अमेरिका में जॉब करनी चाहिए?
जी हां दोस्तों अगर आपके पास Working Visa है और आप अमेरिका में जॉब करने के लिए सक्षम है, तो आपको अमेरिका में जॉब जरूर करनी चाहिए, क्योंकि अमेरिका में जॉब करके आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं, और एक शानदार लाइफस्टाइल का आनंद ले सकते हैं।
अमेरिका जानें के लिए कितने पैसे लगेंगे?
लगभग 25 से 30 लाख रुपए।
अमेरिका में एक दिन की मजदूरी कितनी मिलेगी?
अमेरिका में एक दिन की लगभग ₹4,000 से ₹6,000 मजदूरी मिलेगी।