Dmart Me Job Kaise Paye – दोस्तों क्या आप Dmart में जॉब करना चाहते हैं , तो आज का यह पोस्ट खाशकर आपके लिए ही हैं , हम इस पोस्ट में आपको विस्तार पूर्वक बताएँगे , की आखिर किस प्रकार आप अपने शहर में स्थित Dmart Mall में जॉब पा सकते हैं |
तो अगर आप Dmart में जॉब करना चाहते हैं , तो आप समझ लीजिये , की इस पोस्ट को पढने के बाद आपकी Dmart Company में जॉब बिलकुल पक्की हो जाएगी , और हाँ Dmart में जॉब पाने के लिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं हैं |

आप Online ही अपने मोबाइल फ़ोन के जरिये Dmart में Job करने के लिए Online Apply कर सकते हैं , तो चलिए दोस्तों अब हम बिना किसी देरी के इस पोस्ट को शुरू करते हैं , और जानते हैं , की आखिर Dmart Company Me Job Kaise Paye |
लेकिन दोस्तों , उससे पहले हम यह समझ लेते हैं , की आखिर Dmart Me Job Kaise Paye |
Dmart क्या हैं?
आपको बता दे दोस्तों की Dmart भारत का सबसे बड़ा Shopping Mart यानि Mall हैं , जिसका ब्रांच आपको हर एक बड़े छोटे शहरों में मिल जायेगा , D-Mart की सबसे खाश बात यह हैं , की यहाँ पर आपको लगभग हर एक प्रकार का समान काफी सस्ते दामों पर मिलता हैं |
डी-मार्ट मॉल में जाकर आप हर चीज खरीद सकते हैं , क्योंकि D-Mart Mall में हमारे जरुरत का लगभग सभी समान होता हैं , आप यह समझ लीजिये की एक बार आप Dmart चले जाते हैं , तो आपको फिर किसी स्पेसल चीज की Shopping करने के लिए कहीं और जाने की जरुरत नहीं हैं |
आप यहाँ नीचे D-Mart का एक Shopping Mall को देख सकते हैं ,

Dmart में कौन कौन से जॉब होते हैं?
आपको बता दे दोस्तों की D-Mart में कुल 26 तरह के जॉब होते हैं , और हर एक जॉब के लिए अलग अलग योग्यता होती हैं , आप Dmart में जॉब के लिए Online Apply करते समय इन योग्यता के बारे में अच्छे से समझ सकते हैं , चलिए अब हम आपको List By List बता देते हैं |
की आखिर Dmart में कौन कौन से जॉब होते हैं |
- Benchmarking
- Category FMCG
- Category Garments
- Category General Merchandising
- Concurrent Audit
- Corporate Social Responsibility
- Finance & Accounts
- Human Resources
- Information Technology
- Internal Audit
- Learning & Development
- Legal
- Liasioning
- Loss Prevention & Risk Management
- Maintenance
- Marketing
- Operation Excellence Team
- Pharmacist
- Private Label
- Project Design
- Project Execution
- Property Acquisition
- Secretarial
- Store Operations
- Supply Chain Management
- Visual Merchandising
Dmart में आपको कहाँ जॉब करना पड़ता हैं ?
अगर आप D-Mart में जॉब पाने के लिए Online Apply करते हैं , तो वहां पर आपको Job Location के सेक्शन में आपको पहले ही बता दिया जाता हैं , की यह जॉब आपको कहाँ रहकर करना होगा , आपको बता दे की अधिकतर जो Dmart के जॉब होते हैं |
उनको आपको दिल्ली, मुंबई , NOIDA , गाजियाबाद जैसे बड़े शहरों में जाकर करना होता हैं ,
Pro Tip
अगर आप अपने नजदीकी D-Mart Mall में जॉब पाना चाहते हैं , तो इसके लिए आपको उस D-Mart Mall में जाकर जो Resume Box में अपना Resume डालना होता हैं , इसके बाद उस Mall के Hiring Team आपके Resume को देखती हैं , और अगर उन्हें आपका Qualification पसंद आ जाता हैं , तब आपको Job Join के लिए Call करती हैं , Dmart Mall में जो Resume Box होता हैं , उसका Look कुछ इस प्रकार होता है, जैसा की आप नीचे दिए गए Photo में देख रहे हैं |

Dmart में जॉब कैसे पाए ( D-Mart में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें )
अब दोस्तों , हम आपको कुछ Steps बता रहे हैं , जिनको Follow करके आप D-Mart Company में बहुत ही आसानी से जॉब पा सकते हैं |
#1. Google पर DMart लिखकर सर्च करें
दोस्तों D-Mart में Job के लिए Online Apply करने के लिए सबसे पहले आपको अपना Google को Open कर लेना हैं , इसके बाद आपको Search Box में D-Mart को लिखकर Search कर देना हैं , जैसा की हमने नीचे दिए गए Guide Image में दिखाया हैं |

#2. पहली वेबसाइट पर जाकर Career पर क्लिक करें
अब दोस्तों जब आप अपने Google पर D-Mart लिखकर सर्च कर देंगे , तो इसके बाद आपके सामने D-Mart की Official Website आ जाएगी , जो First Position पर होगी , अब दोस्तों D-Mart मे जॉब पाने के लिए आपको इसी पहली वेबसाइट पर क्लिक कर देना हैं |
हम इस STEP का Guide Image यहाँ नीचे दे रहे हैं , ताकि आप अच्छे तरीके से समझ जाए , की आखिर D-Mart में जॉब पाने के लिए आपको किस वेबसाइट पर क्लिक करना हैं |

आपको बता दे दोस्तों , की जब आप Google पर D-Mart को Search करके पहली वेबसाइट को Open कर लेते हैं , तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का Look आता हैं , आपको बता दे दोस्तों की यह D-Mart Company की Official Website हैं |

अब दोस्तों इस वेबसाइट पर आने के बाद जब आप Three Dot के आप्शन पर क्लिक कर देंगे , तो इसके बाद आपको Career करके एक आप्शन मिलेगा , बस आपको D-Mart में जॉब पाने के लिए इसी आप्शन पर क्लिक कर देना हैं , जैसा की आप ऊपर दिए गए Guide Image में देख पा रहे है |
#३. अब अपना मनपसंद जॉब को चुनिए
दोस्तों , जब आप D-Mart के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Career के आप्शन पर क्लिक कर देते हैं , तो इसके बाद आप एक नए Website पर चले जाते हैं , जिसका लुक कुछ इस प्रलर होता हैं , जैसा की आप नीचे दिए गए Guide Image में देख सकते हैं |

अब इस वेबसाइट पर आकर दोस्तों , आपको अपना जॉब Search करना हैं , यहाँ पर आप Location के अनुसार भी जॉब को Search कर सकते हैं , जॉब Search करने के लिए बस आपको Filter को भरकर Search Job के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं |
इसके बाद आपके सामने वो सारी जॉब आ जाएँगी , जो आपके लगाये गए Filter से Match करेगी, अब आप जिस जॉब को भी करना चाहते हैं , उसपर आपको क्लिक कर देना हैं , इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा |
#4. Apply के आप्शन पर क्लिक कीजिये
अब दोस्तों एक बार जब आप जॉब को चुन कर उसपर क्लिक कर देते हैं , तो इसके बाद आपके सामने एक नया Page खुलकर आता हैं , जिसमे आपको उस जॉब से सबंधित सभी जानकारी दी गई होती हैं , और यही पर आपको Apply का आप्शन मिल जायेगा |
लेकिन दोस्तों Apply के आप्शन पर क्लिक करने से पहले आपको पहले अच्छे से तरह से जॉब के बारे में दी गई जानकारी को पढ़ लेना हैं |

ताकि आपको यह समझ में आ जाये , की आखिर आप जिस जॉब के लिए D-Mart में ऑनलाइन अप्लाई कर रहे हैं , उसमे आपको क्या क्या करना होता हैं |
अब दोस्तों एक बार जब आप जॉब के बारे में सभी जानकारी को पढ़ लेते हैं , तो इसके बाद आपको D-Mart में Online Job Apply के लिए आपको Apply के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं |
जैसा की हम आपको ऊपर दिए गए Guide Image में दिखा पा रहे हैं |
#५. अब एक D-Mart Career Account बनाइये
जब आप किसी भी जॉब को चुनकर Apply के आप्शन पर क्लिक कर देते हैं , तो इसके बाद अगर आप पहली बात D-Mart में जॉब के लिए Online Apply कर रहे हैं , तो इसके लिए आपको पहले एक Dmart Account बनाना होगा ,

एक नया D-Mart Career Account बनाने के लिए बस आपको Create an Account के आप्शन पर क्लिक करना हैं , इसके बाद आपसे कुछ बेसिक सा जानकारी माँगा जायेगा , जिसको भरकर आपको Create A Account के आप्शन पर क्लिक करना होगा |

#6. अपना Resume Upload करें और बाकी की जानकारियाँ दे
अब दोस्तों जब आप अपना D-Mart Career Account को बना लेते हैं , तो इसके बाद आपको फिर से Apply के आप्शन पर क्लिक करना होता हैं , Apply के आप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक Form खुलकर आ जाता हैं ,
जिसमे सबसे पहले आपको अपना Resume Upload करना होता हैं , इस Form में आपको Resume Upload करने के आलावा भी बहुत सारी जानकारियाँ देनी पड़ती हैं |
ये जानकारियाँ कुछ इस प्रकार हैं |
तो दोस्तों ये थी कुछ जानकारीयां जो आपको Form Fill Up करते समय देनी पड़ेगी ,
#७. अब Submit के आप्शन पर क्लिक कीजिये
अब दोस्तों एक बार जब आप इस Website पर मांगी गई सारी जानकरिया को अच्छे से Fill Up कर देंगे , तो इसके बाद आपको एक बार अपने भरे गए जानकारी का अच्छे से देख लेना हैं , अगर आपको लगता हैं , की आपने कोई जानकारी गलत Fill कर दी हैं |
तो आप उसे पहले सही करें , अब जब आप सभी जानकारी को अच्छे से Fill कर लेते हैं , तो इसके बाद आपको नीचे दिए गए Submit के आप्शन पर क्लिक करके अपने Form को D-Mart Hiring Team के पास भेज देना हैं |
तो दोस्तों कुछ इस प्रकार आप D-Mart में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं , चलिए अब हम आपको यह भी बता देते हैं , की D-Mart में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद आपको क्या करना होगा |
और आखिर D-Mart में जॉब लगने के बाद आपको सैलरी कितना मिलता हैं |
Dmart में जॉब अप्लाई करने के बाद क्या करें?
दोस्तों एक बार जब आप D-Mart में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर देते हैं , तो इसके बाद आपको 10 से 15 दिन का Wait करना हैं , क्योंकि 10 से 15 दिनों के बीच आपके Email या मोबाइल नंबर के द्वारा D-Mart के Hiring Team आपसे सम्पर्क करेगी |
जिसके बाद आपको उनके बताये गए Address पर जाकर एक छोटा सा Interview को Clear करना होगा , लेकिन अगर आपने किसी बड़े पद के जॉब के लिए D-Mart में Online Apply किया हैं, तो आपके Interview का लेवल भी बढ़ जायेगा |
एक बार जब आपका Interview ख़त्म हो जाता हैं , तो आपको D-Mart में जॉब मिल जायेगा |
Dmart में कितना सैलरी मिलता हैं?
आपको बता दे की D-Mart में काम करने वाली कर्मचारियों को उनके अनुभव और Position के आधार पर पैसा दिया जाता हैं , अगर कोई कर्मचारी नया हैं , तो D-Mart उसे नए कर्मचारी के अपेक्षा ज्यादा सैलरी देता हैं , लेकिन फिर भी दोस्तों अगर आप किसी D-Mart Mall में काम करते हैं |
तो गाजियाबाद में स्थित D-Mart Mall के अनुसार आपको ₹18000 to ₹20000 तक की सैलरी मिल सकता हैं |
जॉब पाने के बारे में / गाइड विडियो
यह भी पढ़िए
- एयरटेल में जॉब कैसे पाए
- रेलवे में सफाई कर्मचारी कैसे बने?
- Maruti Suzuki में जॉब कैसे पाए?
- Airport में जॉब कैसे पाए?
- अमेरिका में नौकरी कैसे मिलेगी?
- प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पाए?
- गूगल में जॉब कैसे पाए?
- फ्लिप्कार्ट में जॉब कैसे मिलेगी?
- रेलवे में जॉब कैसे पाए?
- Jio में जॉब कैसे मिलेगी?
- D Mart में जॉब कैसे पाए?
- Amazon में जॉब कैसे पाए?
- Axis Bank में जॉब कैसे पाए?
- Call Center में जॉब कैसे पाए
- Zomato Delivery Boy कैसे बने?
FAQ – D-Mart Me Job Kaise Paye
Dmart से जुड़े कई सारे सवाल लोगो के द्वारा पूछा जाता हैं. चलिए उन सभी सवालों के जवाब जानते हैं|
Dmart में काम करने की सैलरी कितनी होती हैं?
Dmart में आपको काम करने के 15,000 रुपए से लेकर 50,000 तक हर महीने हो सकते हैं| आपके पास के हिसाब से आपकी सैलरी कम या ज्यादा हो सकती हैं.
Dmart में नौकरी पाने के लिए योग्यता?
अगर आप 10वी पास है तो Dmart में छोटी मोटी नौकरी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं| अगर आप बड़े बड़े पद के लिए नौकरी करना चाहते है तो पद के अनुसार आपको योग्यता पूरा करना होगा|
अगर आप किसी पद के योग्यता के बारे में जानना चाहते है तो नीचे दिए कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं.
क्या डीमार्ट में काम करना अच्छा है?
मेरे ख्याल से D-Mart में काम करना उन लोगो के लिए Best Option हैं , जो शांत वातावरण में काम करना चाहते हैं |
डीमार्ट का मालिक कौन है?
आपको बता दे की D-Mart के मालिक का नाम राधाकिशन दमानी हैं , इन्होने ही 15 मई 2002 को D-Mart की स्थपाना की थी |
D Mart jobs vacancy for freshers
अगर आप Fresher हैं , और D-Mart में जॉब करना चाहते हैं , तो Fresher के लिए vacancy Check करने के लिए आप D-Mart के Career Website पर जा सकते हैं ,
निष्कर्ष
तो दोस्तों , आशा करते हैं , की अब आप D-Mart Me Job Kaise Paye के बारे में अच्छी तरह से समझ गए होंगे , दोस्तों हमारा इस पोस्ट को लिखने के पीछे यही मकसद रहा हैं , की मैं उन लोगो को D-Mart में जॉब पाने में मदद कर सकूँ , जो अभी घर पर बेरोजगार बैठे हैं |
अब वैसे तो दोस्तों , हमने इस पोस्ट में पुरी कोशिश की हैं , की हम आपको D-Mart में जॉब कैसे पाए के बारे में पुरी जानकारी को दे सके , लेकिन इस पोस्ट को पढने के बाद अगर आपको लगता हैं , की हमने कुछ Point को छोड़ दिया हैं |
या फिर आपके मन में इस पोस्ट से से सबंधित कोई सवाल हैं , तो आप हमें उसके बारे बेझिझक पूछिये , हम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देंगे |