गूगल में जॉब कैसे पाए – पूरी जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Googl Me Job Kaise Paye – दोस्तों आज के समय में हर व्यक्ति गूगल के बारे में जानता है, गूगल के जरिए कोई भी व्यक्ति अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप में किसी भी चीज के बारे में, कुछ भी सर्च करके किसी भी प्रकार की जानकारी कुछ ही सेकंड में हासिल कर सकता है।

इसके अलावा गूगल दुनिया के हर कोने में पहुंच गया है और गूगल दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है,

और गूगल कंपनी में हर साल अनेकों लोग तरह-तरह के पदों पर भर्ती हो रहे हैं, और गूगल कंपनी अपने कंपनी के Employees को सैलरी भी अच्छी खासी देता है और साथ में और भी बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाता है।

Google Me Job Kaise Paye

यहीं कारण है कि गूगल कंपनी में जॉब पाने के लिए करोड़ों लोग अप्लाई करते हैं, लेकिन जॉब कुछ हजार लोगों को ही मिल पाती है,

क्योंकि लोगों को गूगल में जॉब कैसे पाएं? इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं होती, लेकिन आप इस लेख को पूरा पढ़कर गूगल में जॉब पाने के बारे में आसान शब्दों में और विस्तार से जान सकते हैं।

तो चलिए सबसे पहले हम गूगल में जॉब पाने के लिए सबसे जरूरी चीज क्वालिफिकेशन और योग्यता के बारे में जानते हैं, उसके बाद हम गूगल में जॉब पाने और अप्लाई करने की कंप्लीट प्रॉसेस और गूगल जॉब की बाकि चीजों के बारे में जानेंगे।

Contents Show

Google में जॉब पाने के लिए जरूरी क्वालिफिकेशन और योग्यता

दोस्तों किसी भी कंपनी में जॉब अप्लाई करने के लिए आवेदक के पास कुछ महत्वपूर्ण योग्यता और क्वालिफिकेशन होनी जरुरी होती है, और इसी प्रकार गूगल में जॉब पाने के लिए भी नीचे सूची में दी गई क्वालिफिकेशन और योग्यता होनी जरूरी है:-

  • आवेदक गुगल में जिस पद पर जॉब लगना चाहता है, आवेदक के पास उससे जुड़ा कोर्स या डिग्री होनी चाहिए।
  • आवेदक को Math और Reasoning का ज्ञान होना चाहिए।
  • कंप्यूटर में बेसिक कोर्स या डिग्री होनी जरुरी है, और आवेदक के पास अपनी कोर्स और डिग्री से जुड़ी स्किल्स होनी भी जरूरी है।
  • आवेदक को English भाषा की समझ और जानकारी होनी चाहिए।
  • आवेदक की शारीरिक और मानसिक हालत बढ़िया होनी चाहिए।
  • इसके अलावा Google में जॉब पाने के लिए जरूरी क्वालिफिकेशन की बात करें तो वह हर Post के लिए अलग-अलग है।
  • आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।

अगर आवेदक के पास ऊपर बताई गई योग्यता और क्वालिफिकेशन है, तो वह इस लेख में बताई गई प्रोसेस को Follow करके गूगल कंपनी में जॉब के लिए आवेदन देकर किसी भी पद पर आसानी से जॉब पा सकता है।

Google जॉब Overview Details

मुख्य बिंदुविवरण
जॉब देने वाली कंपनीGoogle
गूगल कब शुरु हुई4 सितंबर 1998, United State, California से
Google का पूरा नामGlobal Organization of Oriented Group Language of Earth
Google की शूरुआत किसने करीलैरी पेज और सर्गी ब्रिन ने
गूगल Employee जॉब कैसे पाएंGoogle Career की ऑफिशियल वेबसाइट से आवेदन करके
गूगल Employee की सैलरी80 हजार से 2 लाख
गूगल Employee कितना कमा सकते हैंपोस्ट के अनुसार 1 लाख से 5 लाख तक
Google Career WebsiteGoogle Career Website Link

Google में जॉब कौन कर सकता हैं?

कोई भी व्यक्ति चाहे वह लड़का हो या लड़की, जिसके पास Google कम्पनी में जॉब पाने के लिए जरूरी क्वालिफिकेशन और योग्यता है,

वह गुगल कंपनी में जॉब कर सकता है, बस गुगल कंपनी में जॉब के लिए आवेदन करना है और उसके बाद Selection Process को कंप्लीट करना है।

गुगल में किस तरह की जॉब मिलेगी? जॉब टाइप

गुगल में Software Engineer, Operations Manager जैसी अनेकों तरह की जॉब्स Available है, जिन्हें आप ऑनलाइन आवेदन देकर पा सकते है, और गूगल की अन्य जॉब्स की लिस्ट नीचे दी गई है:-

  • Lead Network Engineer
  • Software Engineer
  • Operations Manager
  • Director
  • Strategic Communications
  • Marketing
  • Networking and Optics
  • Manufacturing Test Development Engineer
  • Associate Reverse Engineer
  • Program Manager
  • America Import Classification
  • Systems Engineering Manager II
  • Site Reliability Engineering
  • Associate Reverse Engineer
  • Managing Director
  • Customer Engineer
  • New Business Sales Specialist
  • Networking and Optics etc.

गुगल में अनुमानित सैलरी कितनी है?

गुगल में Monthly अनुमानित सैलरी ₹90,000 से ₹2,00,000 है।

गुगल जॉब कहां पर करनी पड़ेगी – Google जॉब लोकेशन

दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं कि गूगल जॉब लोकेशन क्या रहने वाली है? यानी आपको गूगल जॉब कहां पर करनी पड़ेगी? तो आपको बता दे कि आपको गूगल जॉब भारत के बड़े-बड़े शहरों में या अमेरिका में कहीं भी मिल सकती है।

आपको बता दे की आप जिस लोकेशन, शहर में गूगल कंपनी में जॉब करना चाहते हैं, आप Google Career पर उस लोकेशन, शहर में Available जॉब के लिए आवेदन देकर, अपनी मनपसंद लोकेशन पर जॉब पा सकते हैं।

इसके अलावा आपको बता दे की गूगल कंपनी के कुछ महत्वपूर्ण बड़े पदों की जॉब कुछ गिने चुने शहरों तक कहीं सीमित है, ऐसे में अगर आप उन महत्वपूर्ण पदों पर जॉब पाना चाहते हैं, तो आपको अपने शहर से दूर बड़े शहरों जैसे मुंबई, गुरुग्राम, बेंगलुरू में जॉब करनी पड़ सकती है।

Google में जॉब कैसे पाएं – अप्लाई कैसे करें कंप्लीट प्रॉसेस

दोस्तों अगर आप गूगल कंपनी में जॉब करना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि आप गूगल कंपनी में जॉब करने के लिए गूगल कैरियर वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन देकर गूगल कंपनी में जॉब पा सकते हैं।

और अगर आपको नहीं पता कि आप गूगल कैरियर वेबसाइट से गूगल जॉब के लिए आवेदन कैसे दे, तो चलिए इसके बारे में जान लेते हैं:-

#1. Google Career सर्च करके पहली वेबसाइट पर क्लिक करें

तो दोस्तों गूगल जॉब अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल ब्राउजर पर जाकर सर्च बॉक्स में Google Career लिखकर सर्च करना है।

उसके बाद आपको सामने carriers.google.com URL के साथ सबसे ऊपर गूगल कैरियर की ऑफिशल वेबसाइट नजर आएगी, आपको उस वेबसाइट पर क्लिक करना है, फिर आप गूगल कैरियर की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।

fk 8lrWuaTcdna LCvDcCeYEbzif4L6haabpcweIdLcgTHnzeOmPQ9V39iggaRuy5 XsKS0tC75SKt9HeM22KKcPQOfOjPKv ijFMo5hfKyIGed6WYRUT3SB A53jXY15GNME5jH6mgsTczzFtDRYDU

#2. Three Line पर क्लिक करें

वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको लेफ्ट साइड में सबसे ऊपर Three Line नजर आएगी, आपको उन Three Line पर क्लिक करना है।

M9lvAFKRvYA3rpeu6LYZySvB8rW4MIsJhQpJRcRX4WJyHy8kPwsRAyg0TDg5T1t4F2mr Ila

#3. Jobs पर क्लिक करें

Three Line पर क्लिक करने के बाद आपको Locations, Benefits जैसे कई ऑप्शन दिखेंगे, उनमें आपको Jobs का ऑप्शन भी दिखेगा, आपको Jobs के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

dUl34e81Gb3EV2II3cmPgG Dj42CQCU2GWMz9E o3SuGx VYXKhsev0L1DFZej3xbBVxQp1G5Eg6 ThnMQd0mgzu1QNzIllL8MrXV8tclOTLpVdcuzF1E9bAF3bKtnPt N lX1uU0KcR1TUFRWbtD7c

#4. Filter चुनें या Learn more पर क्लिक करें

Jobs पर क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारी Jobs दिखेगी, अगर आपको वह Jobs पसंद आए तो आपको Learn more पर क्लिक करना है।

या आप अपनी पसंद जॉब अपने मनपसंद एरिया में ढूंढना चाहते हैं, तो आपको बड़ी से छोटी होती हुई तीन लाइने (फिल्टर का ऑप्शन) नजर आएगी, जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है, आपको उन तीन लाइन (फिल्टर ऑप्शन) पर क्लिक करना है।

3EehaHa2raB RjZvhGFVSWlD2M4urm Kejm HQxpn67rBUFt5wAe4K LutE6vRDS6FFAXOJQZkhhNrggkWAqcvilJ0T2NOfhDKqibCf7EtzW

#5. फिल्टर पर जाने के बाद फिल्टर चुनें

फिल्टर ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको लोकेशन, डिग्री, Skills जैसे कई ऑप्शन नजर आएंगे, जिनके जरिए आप अपनी क्वालिफिकेशन और रिक्वायरमेंट के अनुसार Jobs ढूंढ पाएंगे।

और इसी फिल्टर का इस्तेमाल करके आप अपने एरिया के नजदीक जॉब ढूंढ़ सकते हैं, इस सेक्शन में आकर आपको अपने एरिया, स्किल्स का चुनाव करके Done पर क्लिक कर देना है।

BTyJZ4R6Z1x1W2L1bl9FzyeVnL icgInGqyqHW4t3AECed9eWdkBrK M2HR21219 L9quBMTVRXyUv TS7i00pujx4S JT43Mj7we15Sf1XxtG7EgtY94jX2h6zEAdSED 1MvCAffnZlcy tkilLCss

#5. जॉब्स पर जाकर Learn more पर क्लिक करें

जिस तरह का फिल्टर चुनकर आप Done पर क्लिक करेंगे, तो आपको अपके चुने गए फिल्टर के अनुसार कुछ जॉब्स नजर आएंगे, आपको उन जॉब्स में से अपनी पसंद की जॉब देखकर Job के नीचे लिखे गए Learn more के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

#6. Apply पर क्लिक करें

जॉब के नीचे लिखे गए Learn more ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको आपकी जॉब की डिटेल्स दिखेगी और उसके नीचे आपको Apply का ऑप्शन नजर आएगा, आपको Apply ऑप्शन पर क्लिक करना है।

KCGov3Z2th0k7IsniJzAsWVjtvkDYFt7FFtsSjyVnJ68x19x pjCOzH8x8LzpFFpICp1PpxGQ8NM9EgVPwkqB9QqpqceR2br69coM5udGJvdC5uvY0sxBZliUc3FOTeCd1RjwtnNyk

#6. प्रोफाइल Create करें

Apply ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना नाम, अपने देश का नाम और मोबाइल नंबर डालकर Create profile के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

इसके अलावा यहां पर आपकी ईमेल आईडी ऑटोमैटिक लग जाएगी, और आप चाहें तो स्विच अकाउंट पर क्लिक करके Auto Set ईमेल आईडी को बदलकर दूसरी ईमेल भी लगा सकते हैं।

इसके अलावा आपको ध्यान रखना है कि आप ऐक्टिव ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का ही इस्तेमाल करें, क्योंकी जॉब अप्लाई करने के बाद आपको जॉब की पूरी जानकारी आपके मोबाइल नंबर और ईमेल के माध्यम से ही मिलेगी।

ClK067LVmEWEyKolvneabbaSXeOckRe5J6VCBxz7DZk7KvA8naqcWnXM4BheepKsUUObYRk3x1nejtEeedjvjTAgs3En0TAKUNxZ6Et98ZnmcMWEI6kjZPso K8hKIjojVevGfuNM1CG1 ORkAIkr20

#7. Submit profile & Continue पर क्लिक करें

Create Profile पर क्लिक करने के बाद आपका गूगल करियर का अकाउंट बन जाएगा, और Create profile के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Submit profile & Continue पर क्लिक करना है। 

fqM3QGnldLLVPA U3GywS4UettHr7d5gx19EjEDNfwmQUivcB8RPCEyF

#8. अपना Resume डालें

Submit profile & Continue पर क्लिक करने के बाद आपको Upload resume पर क्लिक करके pdf या Docx के Format में अपना Resume डालना है।

l771RYXgidt4Y8WsDJYGjH76I6Vu7zGCKiWtK2QS31p3V7aMvVS9FGlDpBwRIcU1uI2K9GNsYKLN3luho3MSmJxst3VHXFZEhvvfu8P7DHCHCUAkJP3

#9. टिक मार्क करके Submit profile & Continue पर क्लिक करें

Resume डालने के बाद आपको नीचे स्क्रोल करना और Google’s applicant and candidate privacy policy टिक मार्क करके Submit profile & Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

e7WDXTows5lVvCgcMkKJTSHht6Ge3cv22cj5GUwAUN5S1UA Z2E3nGEalZIAvf5XNEAji4XRooGcL432lWUdHA h8x6gj0jHMh0PbhGm8MMc6gZFtAjd fOZCDzowG8aCa7l e

#10. लोकेशन चुनकर Next पर क्लिक करें

Submit profile & Continue पर क्लिक करने के बाद आपको दो लोकेशन डालनी है जहां आप रहते है और जहां पर आप काम करना चाहते हैं, और लोकेशन डालकर आपको Next ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

rnRJCjBTPnsepO4PSaiDgY6AiKx PgK jLezka8ipOYV7FbzDO3tN3v5hcebdc H1O

#11. टिक मार्क करके Next पर क्लिक करें

उसके बाद आपको अपना Gender चुनना है, अपनी लोकेशन का एरिया चुनना है, और उसके बाद आपको नीचे स्क्रोल करके टिक मार्क करके Next पर क्लिक कर देना है, जैसा कि नीचे स्क्रीन शॉट में दिखाया भी गया है।

ylt7Ylo4Z JXcAwct YczmsZC6tBwxq26ccK4mxztL0ywCTYw9jemWZgeermaMpl3nT Y3GxG6TpwmJ1o4rb5qwAkp9sc qPYbGPGLZbMnnVfrwAU tgg7U3n B zoj62OtiPqED4SDpnaJJwPPOz80

#12. अब Apply पर क्लिक करें

Next पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Google’s applicant and candidate privacy policy के साथ टिक मार्क करने का ऑप्शन आएगा, वहां पर आपको टिक मार्क करना है और Back के बाईं ओर नज़र आ रहे Apply के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

IcPGZ9v389ipCqBVnj7v2SSt v6s30WNkR9

Apply पर क्लिक करने के बाद गूगल कंपनी में आपका जॉब के लिए आवेदन पूरा हो जाएगा, और उसके बाद आपको ईमेल मैसेज या आपके मोबाइल नंबर के जरिए Contact करके आपको आगे की प्रक्रिया बताई जाएगी और कुछ समय बाद आपका इंटरव्यू भी होगा।

इन्टरव्यू में आपसे आपकी Job से जुड़े हुए सवाल जवाब किए जाएंगे, और आपका स्किल Test भी होगा और गूगल के अधिकारी आपकी जॉब के लिए जरुरी काबिलियत की जांच करेंगे।

इसके अलावा कुछ जॉब्स के लिए आपको कुछ महीनों की ट्रैनिंग भी करनी पड़ सकती है, तो इस तरह आप गूगल जॉब के लिए आवेदन देकर और इन्टरव्यू की प्रक्रिया पुरी करके गूगल जैसी बड़ी और शानदार कंपनी में किसी भी Post की जॉब पा सकते हैं।

गुगल में काम करके कितना कमा सकते हैं?

दोस्तों कोई भी व्यक्ति किसी भी कंपनी में काम करने से पहले यह पता जरूर लगाना चाहते हैं कि वह उस कंपनी में कितना कमा सकते हैं।

ऐसे में अगर आप गूगल जैसी बड़ी कंपनी में जॉब लगना चाहते हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि गूगल कंपनी में सैलरी कितनी होती है? या गूगल कंपनी के Employee कितना कमा सकते हैं?

ऐसे में हम आपको बता दें कि अगर कोई व्यक्ति गूगल कंपनी में जॉब लगता है, तो उसकी सैलरी कम से कम 70 हजार रूपए से लेकर 2 लाख रुपए होती है, इसके अलावा Google Employees को समय-समय पर बोनस और अन्य सुविधाएं भी मिलती है।

गूगल में जॉब पाने के लिए क्या करना चाहिए?

दोस्तों गूगल में जॉब पाने के लिए आपको सबसे पहले ग्रेजुएशन पार करके कोई अच्छा कोर्स या डिग्री लेनी चाहिए और कंप्यूटर की अच्छी जानकारी हासिल करके कोई ऐसी स्किल सीखनी चाहिए, जिसके जरिए गूगल कंपनी आपको जॉब पर रख लें।

भारत में गूगल के कितने कर्मचारी हैं?

दोस्तों भारत में गूगल के 50,000 से भी अधिक कर्मचारी है जोकि Active है, इसके अलावा भारत में गूगल कंपनी नए-नए पदों पर कर्मचारी की भर्ती लगातार कर रही है।

गूगल में जॉब के लिए अप्लाई कैसे कर सकते हैं?

कोई भी व्यक्ति Google Career Website पर गूगल में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है।

क्या गूगल में जॉब पाना मुश्किल है?

जी नहीं दोस्तों अगर आपके पास गूगल में जॉब पाने के लिए जरूरी क्वालिफिकेशन और योग्यता के साथ स्किल्स भी मौजूद है तो गूगल में जॉब पाना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है।

आपको केवल Google Career Website पर जाकर जॉब अप्लाई करनी है, और एक एक करके जॉब पाने के सभी स्टेप्स पूरे करते जाना है और आपको गूगल में जॉब मिल जाएगी।

गुगल में जॉब पाने के बारे में / गाइड वीडियो



यह भी पढ़े

निस्कर्ष

तो दोस्तों आज के इस लेख में हमने गूगल में जॉब कैसे पाएं? इसके बारे में विस्तार से बताया है, और आपको हर वह जानकारी देने की कोशिश की है, जो गूगल में जॉब पाने में आपकी मदद करेगी।

इसके अलावा अगर आप गूगल में जॉब पाना चाहते हैं, और आपका कोई डाउट रह गया है तो कॉमेंट करके जरूर पूछे, और इस लेख को अधिक से अधिक शेयर करें, ताकि हर उस व्यक्ति तक गूगल में जॉब पाने की जानकारी पहुंच जाए, जो गूगल कंपनी में जॉब करना चाहते है।

FAQ

तो दोस्तों अब हम कुछ ऐसे सवाल और उनके जवाब जानेंगे, जिनके जरिए आप गूगल जॉब के बारे में कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जान पाएंगे।

गूगल जॉब के लिए क्या योग्यता चाहिए?

गूगल में जॉब पाने के लिए आपको कंप्यूटर चलाने में योग्यता होनी चाहिए, इसके आलावा आपको अच्छी तरह से इंग्लिश बोलना आना चाहिए ।

गूगल में जॉब करने वालों की सैलरी कितनी होती है?

गूगल में जॉब करने वालों की बेसिक सैलरी लगभग एक लाख रुपए होती है।

गूगल में सबसे कम सैलरी कितनी है?

गूगल में सबसे कम सैलरी सालाना 5 लाख रुपए होती है, जो बहुत ही छोटी पोस्ट पर नियुक्त एंप्लॉइज को दी जाती है।

Leave a Comment