Axis Bank में जॉब कैसे पायें – (जॉब, योग्यता, सैलरी)

Axis Bank Me Job Kaise Paye – अभी के समय में बहुत सारे ऐसे लोग होते है, जो की चाहते है की उनकी नौकरी किसी बैंक में लग जाए। ऐसे में जब भी बैंक में नौकरी की बात आती है तो बहुत से लोगो के मन में सवाल आता है की वह एक्सिस बैंक में जॉब भी कर सकते हैं।

आज हम आपको बताने वाले है की आप एक्सिस बैंक में नौकरी किस प्रकार कर सकते हैं। इसके अलावा Axis Bank में काम करने पर आपको कितनी सैलरी मिलती है और भी कई सारे चीज़ो के बारे में जानने वाले हैं तो चलिए Axis Bank से जुड़े A To Z जानकारी को समझते हैं।

Axis Bank Me Job Kaise Paye
Contents Show

Axis Bank के बारे में जानकारी

जिन लोगो को एक्सिस बैंक के बारे में पता नहीं हैं उनको बता दे की एक्सिस बैंक Market Captilization के हिसाब से भारत का चौथा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक हैं। इतना ही नहीं एक्सिस बैंक के पुरे भारत भर में 5000+ से अधिक ब्रांच हैं।

जिसके कारण इतने सारे ब्रांच में काम करने के लिए बहुत सारे लोगो की जरुरत पड़ती हैं। इसलिए समय समय पर एक्सिस बैंक में भर्ती निकाली जाती हैं। अगर आप भी बैंक के सेक्टर में नौकरी करना चाहते है तो आप एक्सिस बैंक में जॉब कर सकते हैं।

Axis Bank में कितने तरीके से जॉब पा सकते हैं?

Axis Bank में Job पाने के लिए आप पुरे 3+ तरीके से जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। तीनों तरीके कुछ इस प्रकार हैं।

  • Axis Bank के Career Website के जरिये
  • Third Party App के जरिये
  • अपने नज़दीकी Axis Bank के ब्रांच में जाकर

चलिए अब एक एक करके Axis Bank में Job पाने के इन तीनों तरीके के बारे में समझते हैं।

#1. Axis Bank के Career Website के जरिये

Axis Bank में पहले तरीके से जॉब के लिए आवेदन करने के लिए आप Axis Bank के ऑफिसियल करियर वेबसाइट पर जा सकते हैं और अपने योग्यता के हिसाब से एक जॉब को ढूढ़ कर जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। चलिए इसके बारे में और समझते हैं।

Axis Bank में जब भी किसी पद की Requirements होती हैं तो Bank के Team उस जॉब के बारे में अपने Career Website पर जानकारी दे देते हैं |

जहाँ से कोई भी व्यक्ति बड़े ही आसानी से उस Job के लिए Online Apply कर सकता हैं। अगर आप Axis Bank के Career Website पर जाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Button के आप्शन पर क्लिक करिए।

वैसे हमने इसके अलावा नीचे भी Axis Bank के Career Website के मदद से जॉब आवेदन करने के बारे में अच्छे से नीचे बताया हुआ हैं।

#2. Third Part App के जरिये

Axis Bank में ऐसे कई सारे छोटे मोटे पदों पर भर्ती आते रहती हैं। इन पदों की भर्ती अक्सर आपको ऑफिसियल करियर वेबसाइट पर देखने को नहीं मिलती हैं लेकिन कुछ Third Party App पर देखने को ज़रुर मिल जाती हैं।

ऐसे कई सारे Third Party App है, जो की आपको छोटे मोटे पदों पर नौकरी दिलाते हैं। जिसमे Apna App, Work India, Indeed, Naukri.com जैसे अन्य कई सारे ऐप हैं। Axis Bank के तरफ से आने वाले नौकरी के Update को इन सभी ऐप पर भी दिया जाता हैं।

इसके लिए आपको सबसे पहले Google Play Store से इन App को डाउनलोड करे उसमे अपना Account बनाना होगा उसके बाद आपको Search Bar में Axis Bank Job को Search करके मौजूद जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।

#3. अपने नज़दीकी Axis Bank के ब्रांच में जाकर

अगर आप जल्दी से जल्दी एक्सिस बैंक में नौकरी करना चाहते है तो आप एक्सिस बैंक के ब्रांच में जा सकते हैं। एक्सिस बैंक के ब्रांच में जाने से पहले आपको कुछ ज़रुरी डॉक्यूमेंट जैसे – Resume, आधार कार्ड, Marksheet जैसे ज़रुरी डॉक्यूमेंट ले जाने हैं।

अपने नज़दीकी किसी भी एक्सिस बैंक के ब्रांच पहुचने के बाद आपको बैंक अधिकारी से बात करना है और आपको अपने Qualification के हिसाब से एक Job के Demand करनी हैं। इसके बाद आप एक्सिस बैंक के अधिकारी को अपना Resume दे सकते हैं।

जिसके बाद अगर कोई पद खाली होगा तो वह आपका थोड़ा सा Interview लेकर आपको जॉब दे देता हैं और यह मेरे हिसाब से एक्सिस बैंक में जॉब पाने का सबसे अच्छा तरीका है क्योंकि इसमें आपको जॉब के लिए ज्यादा इन्तेजार नहीं करना पड़ता हैं।

Axis Bank भर्ती प्रक्रिया क्या है?

आपको बता दे दोस्तों की आप कुल 3 Process को Follow करके Axis Bank में जॉब पा सकते हैं। Axis Bank में जॉब पाने के जो 3 Process कुछ इस प्रकार हैं ।

  • Online Apply
  • Interview
  • Joining

Apply :- सबसे पहले आपको एक्सिस बैंक में अपने मनपसंद जॉब के लिए आवेदन करना होगा। आप चाहे तो ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर जॉब के लिए आवेदन कर सकते है या और ऑफलाइन भी अपने नजदीकी Axis Bank के ब्रांच में जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

Interview :- जब आप किसी भी माध्यम से Axis Bank में जॉब पाने के लिए Apply कर देते हैं , तो इसके बाद Axis Bank की Hiring Team आपके Application को Review करती हैं , इसके बाद अगर उन्हें लगता हैं।

की आपकी Application में कुछ दम हैं , तो वो आगे आपको Interview के लिए बुलाती हैं , और इंटरव्यू में आपको कुछ बेसिक सा सवाल पूछती हैं।

Joininig:- अब दोस्तों एक बार जब आप Axis Bank के Interview को Pass कर लेते हैं , तो इसके बाद आपको जॉब दे देती हैं |

Note :- जब भी आप एक्सिस बैंक में जॉब के लिए आवेदन करते है तो एक्सिस बैंक के तरफ से किसी भी प्रकार का फीस नहीं लिया जाता हैं।

Axis Bank Me Job Kaise Paye | Axis Bank में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

तो दोस्तों हमने आपको ऊपर बता दिया हैं , की आखिर आप कितने तरीकों के जरिये Axis Bank में जॉब के लिए Apply कर सकते हैं , इसके साथ में हमने आपको यह भी बताया हैं , की आखिर Axis Bank में जॉब पाने का Process क्या हैं |

चलिए अब हम ऑनलाइन अप्लाई वाले तरीके के जरिये आपको Axis Bank में जॉब पाने के बारे में बता देते हैं |

#1. Google पर Axis Bank Career सर्च कीजिये

अब दोस्तों , अगर आप Axis Bank में जॉब पाने के लिए Online Apply करना चाहते हैं , तो सिअके लिए सबसे पहले आपको Google पर Axis Bank Career लिखकर Search कर लेना हैं , इसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का Look आएगा |

अब यहाँ पर आपको पहले वाले वेबसाइट पर क्लिक कर देना हैं , जैसा की हमने आपको ऊपर दिए गए Guide Image में दिखाया हैं | आपको बता दे की यही वेबसाइट Axis Bank के Career Website हैं , जिसके जरिये आप Axis Bank में जॉब पाने के लिए Online Apply कर सकते हैं |

#2. अब Upload Resume के आप्शन पर क्लिक करिए

अब दोस्तों जैसे ही आप Google पर Axis Bank Career लिखकर Search करते हैं , और पहले वाले वेबसाइट पर क्लिक करते हैं , तो वेबसाइट Open होते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार का Look आता हैं , जैसा की हम आपको नीचे दिए गए Guide Image में दिखा रहे हैं |

अब दोस्तों इसी पेज में आपको नीचे के तरफ Upload Resume का एक आप्शन मिल जायेगा , बस Axis Bank में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपकी इसी Upload Resume के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं |

लेकिन उससे पहले दोस्तों अगर आपके पास बढ़िया सा Resume नहीं हैं , तो पहले एक अच्छा Resume को बना ले , और उसमे अपनी सारी Skill और Education Qualification को Add करें , क्योंकि Axis Bank में आपको जॉब आपके Resume के आधार पर ही दिया जायेगा |

तो सबसे पहले तो आपको अपना एक अच्छा सा Resume बना ले , इसके बाद आपको Upload Resume के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं |

#३. अब अपनी Personal Details की जानकारी दे

जब आप Upload Resume के आप्शन पर क्लिक कर देते हैं , तो आपके सामने एक छोटा सा Form Open होकर आता हैं , जिसे आपको Fill करना होता हैं , इस Form में आपको सबसे पहले अपनी Personal Information को देना होता हैं |

जिसमे आपको अपनी Name, Contact Number, Email ID, DOB और Gender इत्यादी की जानकारी को देना होता हैं ,

तो आपको यह सारी जानकारियाँ को अच्छे से देना हैं , वैसे अगर आप इस Form को भरते समय किसी आप्शन के बारे में अच्छे से नहीं समझ पाते हैं , तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेन्ट बॉक्स में बताइए , हम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपको जबाब देंगे |

#4. अब अपना Resume Upload करके Submit पर क्लिक कीजिये

जब दोस्तों आप अपना Personal Details की जानकारी को Form में Fill कर देते हैं , तो इसके बाद आपको Upload Resume के आप्शन पर क्लिक करके अपने Resume को Upload कर देना हैं ,

आपको बता दे की Resume Maximum 3MB से ज्यादा का नहीं होना काहहिये , और साथ ही इस वेबसाइट पर अपना Resume Upload करने के लिए आपका Resume का Format doc, .docx, .pdf, .rtf में होना चाहिए |

अब दोस्तों जब आप अपना Resume Upload कर देते हैं , तो अब बारी आती हैं, Application को Submit करने की , तो Application को Submit करने के लिए बस आपको Submit Application के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं |

इसके बाद आपकी दी गई जानकारी Axis Bank के Team के पास चली जाती हैं |

#५. Axis Bank के तरफ से Call या Email आने तक इंतजार कीजिये

अब दोस्तों एक बार जब आप Axis Bank के Career वाले Website के माध्यम से अपना Form Fill करके Submit कर देते हैं , तो इसके बाद आपको 10 से 15 दिनों का इंतज़ार करना होगा , अगर Axis Bank के Team को लगेगा , की आपके Resume में सही में दम हैं |

तो वो आपको 10 से 15 दिनों के अन्दर अन्दर Email या Call के जरिये आपसे Contact करके , आपको इंटरव्यू देने के लिए बुलाएँगे |

लेकिन दोस्तों अगर आपके पास 10 से 15 दिनों के अन्दर अंदर Axis Bank के तरफ से कोई भी Call या Email नहीं आता हैं , तो आप समझ जाइये की आपने जो Resume में अपना Skill और Qualification बताया हैं , उसके मुताबिक़ Bank में अभी कोई भी पड़ की Requirement नहीं हैं |

#६. अब Axis Bank में Interview देने जाएँ

अब दोस्तों मान लीजिये की आपके पास Axis Bank का Call या Email आ जाता हैं , तो वो आपको बताएँगे की आपको Interview देने के लिए इस जगह पर आना हैं , कई बार आपको Interview देने के लिए अपने ग्घर से 30 से 40 KM दू जाना पड़ सकता हैं |

जैसे मैं अपनी बात करूँ , तो मेरा घर छपरा ( बिहार राज्य का एक जिला ) से करीब 35KM दूर पड़ता हैं , लेकिन मुझे Interview देने के लिए छपरा शहर के Axis Bank में बुलाया गया था |

तो दोस्तों जब आपके पास Email या Call आता हैं , तो उसी के माध्यम से आपको बता दिया जाता हैं , की आपको कब और किस जगह Interview देने आना हैं |

#7. Interview को Clear करें

अब दोस्तों Axis Bank Me Job Kaise Paye का सातवा कदम हैं , अपने इंटरव्यू को Clear करना , आपको बता दे की Axis Bank में जॉब पाने के लिए बस आपको Interview को ही Clear करना होता हैं , इसमे आपको किसी भी तरह से कोई Exam नहीं देना होता हैं |

और हाँ , Interview में आपको काफी Basic सा Question पूछा जाता हैं , जिसका जबाब आप आसानी से दे सकते हैं , दरअसल जो आपका Interview लेते हैं , वो सिर्फ आपके बात करने का तरिका और Body Language को देखते हैं |

अगर आपकी Body Language और Personality अच्छी हैं , तो आप बहुत ही आसानी से Axis Bank के Interview को Clear कर लेंगे |

#8. अब Training लेकर Job Join कीजिये

अब दोस्तों एक बार जब आप Axis Bank के Interview को Clear कर लेते हैं , तो इसके बाद आपको लगभग 2 दिनों का एक छोटा सा Trancing दिया जाता हैं , जिसमे आपको बताया जाता हैं , की आपको Bank में कौन कौन सी काम करना होता हैं |

एक बार जब आप उस Training को पूरा कर लेते हैं , तो इसके बाद आपकी Axis Bank में जॉब लग जाती हैं ,

😍नोट कीजिये – तो दोस्तों हमने यहाँ तक आपको कुल 8 Steps में बता दिया हैं , की आखिर कैसे आप Axis Bank में जॉब के लिए ऑनलाइन Apply करके जॉब को पास सकते हैं , चलिए अब हम आपको Axis Bank Me Job Kaise Paye से सबंधित कुछ अन्य सवालों के जबाब को दे देते हैं |

FAQ :- Axis Bank Me Job Kaise Paye

Axis Bank में जॉब पाने से पहले हमारे मन में कई सारे सवाल आते है। इसी में से हमने कुछ सवालों के जवाब नीचे दिया हुआ हैं। अगर आपके मन में इन सवालो के अलावा कुछ सवाल है तो आप उसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

एक्सिस बैंक में सैलरी कितनी होती है?

Axis Bank में Job करने वाले कर्मचारी की सैलरी अलग अलग पद और उसके अनुभव के आधार पर दिया जाता हैं।अगर कोई कर्मचारी का पद बड़ा हैं तो उसे ₹5,00,000 ₹20,00,000 तक की सैलरी मिलती हैं , लेकिन अगर आपने अभी अभी Axis Bank को Join किया हैं |

तो आपको ₹12,000 से ₹25,000 तक की सैलरी मिल सकती हैं ,

क्या एक्सिस बैंक नौकरी के लिए अच्छा है?

हाँ, जो भी लोग Banking Field में अपना Career बनाना चाहते है, उनके लिए Axis Bank Me Job करना काफी होगा।एक्सिस बैंक में जॉब करने वाले लोगो को कई सारे सुविधा भी देखने को मिल जाते हैं और टाइम पर सैलरी भी मिल जाता हैं।

हालांकि बहुत सारे Employee का यह भी कहना है की एक्सिस बैंक में Work Load काफी ज्यादा रहता है। कभी तो इसमें Duty Time का आता पाता नहीं रहता हैं , बैंक बंद होने के बाद भी आपको बैंक के ऑफिस में बैठकर काम करना पड़ सकता हैं।

क्या Axis Bank में जॉब लेने के लिए हमें कहीं Fees देना पड़ता हैं?

Axis Bank लोगो को जॉब देने के लिए उनसे किसी भी प्रकार का Fees नहीं लेता हैं , आप बिलकुल Free में इसके Career Website के माध्यम से इस बैंक में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं |

अगर आपको कोई कहता हैं , की आप हमें कुछ पैसे दे दो , हम आपको Axis Bank में जॉब दिला देंगे, तो आप समझ जाइये की वो व्यक्ति आपके साथ Froud कर रहा हैं |

एक्सिस बैंक के लिए योग्यता क्या है?

आपको बता दे दोस्तों की Axis Bank में जॉब पाने के लिए आपकी कम से कम 12th Class की पढाई पुरी होनी चाहिए , इसके साथ ही जो Axis Bank के बड़े जॉब होते हैं , उनके लिए आपके पास Graduation की डिग्री होनी चाहिए |

Axis Bank Me Job Contact Number

Axis Bank में जॉब पाने के लिए कोई भी ऑफिसियल कांटेक्ट नंबर नहीं दिया है पर अगर आप नौकरी के बारे में जानना है तो आप Axis Bank के Career के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Axis Bank में जॉब पाने के बारे में / गाइड वीडियो



यह भी पढ़े

Conclusion – Axis Bank Me Job Kaise Paye

तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको Axis Bank Me Job Kaise Paye के बारे में पुरी जानकारी को दे दी हैं , हम आशा नहीं पूरा उम्मीद हैं , की इस पोस्ट को पढ़कर आप बड़े ही आसानी से Axis Bank में जॉब को पा लेंगे , अब वैसे तो दोस्तों अगर आपने हमारे इस पोस्ट को अच्छे पढ़ा हैं |

तो आपने यह Notice किया होगा , की हमने इस पोस्ट में आपको एक्सिस बैंक में जॉब कैसे पाए के बारे में STEP BY STEP जानकारी को दी हैं , लेकिन अगर आपके मन में Axis Bank में जॉब पाने से सबंधित अभी भी कोई सवाल हैं |

तो आप हमें उसके बारे में नीचे Comment Box में बता सकते हैं , हम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देंगे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top