Flipkart Me Job कैसे पाए – (25K हर महीने) पूरी जानकारी

Flipkart Me Job Kaise Paye – अभी के समय में लोग ऑनलाइन ख़रीददारी के लिए फ्लिप्कार्ट और अमेज़न जैसे वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं। जो भी कंपनी हमे ऑनलाइन सामान बेचती है उसे हम E – Commerce Company कहते हैं।

इस लिस्ट में भारत में सबसे बड़ी E – Commerce Company के लिस्ट में Amazon & Flipkart जैसे दो बड़े कंपनी का नाम आता है और इन दोनों कंपनी में भी Flipkart का Market Share बहुत ज्यादा हैं। आज कल बड़े से छोटे सभी लोग सामान की ऑनलाइन ख़रीददारी कर रहे हैं।

अब अगर आप भी सोच रहे है। भारत के सबसे बड़ी कंपनी में से एक Flipkart के साथ काम करना लेकिन आपको पूरी जानकारी नहीं है की आप फ्लिप्कार्ट के साथ किस प्रकार काम करके पैसे कमा सकते है तो आज इसी विषय के बारे में हम जानने वाले हैं।

अब आप में से ऐसे बहुत सारे लोग होंगे, जो की सोच रहे होंगे की Flipkart Company में काम करने के लिए बहुत पढ़ा लिखा होना जरुरी है तो ऐसा बिलकुल नहीं है। अगर आप कम पढ़े लिखे हुए भी है तो आप आसानी से Flipkart Company से जुड़कर काम कर सकते हैं।

चलिए Flipkart में मौजूद अलग अलग जॉब पदों और उनके योग्यता के बारे में जानते हैं।

Contents Show

Flipkart में जॉब पाने के लिए योग्यता क्या हैं?

Flipkart Company में जॉब पाने के लिए आपको कुछ जरूरी योग्यता को पूरा करना पड़ता है। जिसे अगर आप पूरा करते है तभी आपको फ्लिपकार्ट कंपनी में नौकरी मिल पाती हैं।

  • आवेदन करने वाला व्यक्ति कम से कम 10वी पास होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र कम से कम 18 वर्ष की होनी चाहिए।
  • अगर आप किसी बड़े पद पर काम करना चाहते है तो इसके लिए आपका Education Qualification High होना चाहिए।
  • इसके अलावा जॉब पोस्ट के लिए जो भी अलग अलग डॉक्यूमेंट लगते हैं। वह सभी डॉक्यूमेंट आपके पास होना चाहिए।

वैसे आपको भी पता होगा की एक कंपनी को चलाने के लिए अलग अलग पद पर लोग काम करते हैं। इसलिए सबका Education Qualification काफी अलग होता हैं।

इसलिए नीचे हमने कुछ फ्लिपकार्ट कंपनी के कुछ जरूरी जॉब पोस्ट के बारे में बताया है और इसी के साथ हमने जॉब पोस्ट से जुड़े योग्यता के बारे में भी बताया हैं।

Delivery Boy के लिए क्या योग्यता हैं?

Flipkart में Delivery Boy का काम लोगों द्वारा खरीदे गए Products को उनके पास पहुंचाना होता है। Flipkart में Delivery Boy की सैलरी भी ₹20000 होती हैं।

अगर आप भी Flipkart में डिलीवरी बॉय की जॉब करना चाहते है तो आपको कुछ योग्यता को पूरा करा पड़ता है। जिसके बारे में नीचे बताया हुआ हैं।

  • आवेदन करने वाला व्यक्ति कम से कम 10वीbपास होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास खुद का एक स्मार्टफोन होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास खुद का बाइक होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

अगर आप ऊपर बताए हुए सभी जरूरी योग्यता को पूरा करते है तो आप फ्लिपकार्ट में डिलीवरी बॉय की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए क्या योग्यता हैं?

Data Entry Operator के पद पर भी बहुत सारे काम करना चाहते हैं। Data Entry Operator का ज्यादातर काम कंप्यूटर पर ही होता हैं।

अगर आप भी फ्लिपकार्ट कंपनी में Data Entry Operator का काम करना चाहते है तो नीचे इस जॉब के योग्यता के बारे में बताया हुआ हैं।

  • कम से कम 12वी पास होना जरूरी हैं।
  • कंप्यूटर चलाने आना चाहिए।
  • उम्र कम से कम 18 वर्ष की होनी चाहिए।

अगर आप ऊपर बताए हुए सभी योग्यता को पूरा करते है तो आप फ्लिपकार्ट कंपनी के डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम बड़े ही आसानी से पा सकते हैं।

Packing का जॉब

Packing का जॉब भी कई सारे जगह पर मिलता हैं। जैसा की आपको पता ही है की जब भी हम कोई प्रोडक्ट को आर्डर करते है तो वह हमारे पास Packing के बाद आता हैं। Flipkart ने अपने कई सारे Ware House बनाए हुए हैं, जिनमे Packing का काम होता हैं।

इन Packing का काम करने के लिए आपको कम से कम 10वी पास होना जरुरी हैं। अगर आप 10वी पास है तो आप आसानी से Packing का जॉब कर सकते हैं।

Flipkart जॉब के लिए मुख्य रूप से जरूरी Qualification और योग्यता

दोस्तों ऊपर हमने फ्लिप्कार्ट डिलीवरी बॉय बनने के लिए और डाटा एंट्री ऑपरेटर की जॉब पाने के लिए कुछ जरूरी Qualification और योग्यता बताई है, लेकिन अब हम कुछ ऐसी जरूरी Qualification और योग्यता के बारे में जानेंगे जो फ्लिपकार्ट में किसी भी पोस्ट पर जॉब पाने के लिए जरूरी होती है :-

  • आवेदक जिस Post के लिए आवेदन देना चाहता है, उससे रिलेटेड कोर्स / डिग्री होनी चाहिए
  • आवेदक की उम्र 18 से 42 साल तक होनी चाहिए
  • आवेदक को कंप्यूटर या मोबाइल फोन अच्छे से चलाना आना चाहिए
  • आवेदक जिस फील्ड या एरिया में जॉब लगना चाहता है, आवेदक को उस फील्ड या एरिया के अनुसार अंग्रेजी या लोकल भाषा का ज्ञान होना चाहिए।

Flipkart में किस तरह की जॉब मिलेगी? Flipkart जॉब टाइप

दोस्तों फ्लिपकार्ट में Technology, Corporate और Business आदि तरह – तरह की जॉब Available है, जिनमें से कुछ मुख्य जॉब Post के बारे में जानने के लिए आप नीचे दी गई सूची देख सकते हैं :-

  • Delivery Boy
  • Data Entry Operator
  • Clerk
  • Assistant Manager
  • Tech Lead- Network
  • HR Partner
  • Planning Manager
  • Analytics
  • Business analyst
  • UI Engineer
  • Hub Incharge
  • Area Manager
  • Peon
  • Engineer
  • Program Manage
  • Director
  • Architect
  • Consultant
  • Software Development Engineer

Flipkart में जॉब के लिए आवेदन कैसे करे?

Flipkart में Job के लिए आवेदन करने के पुरे 2 तरीके उपलब्ध हैं, जिसमे आप एक ऑफलाइन और दुसरा ऑनलाइन तरीके से कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

1. ऑफलाइन आवेदन करे

अगर आप फ्लिपकार्ट जॉब के लिए ऑफलाइन अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले अपने नजदीकी फ्लिपकार्ट ऑफिस में जाना है, और ऑफिस के मैनेजर से जॉब अप्लाई करने के लिए कहना है।

उसके बाद अधिकारी आपको एक फॉर्म देगा, उसमें आपको आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि जानकारी डालनी है, और फॉर्म के साथ अपने Required Documents Attach करके अधिकारी के पास जमा करवा देना है।

इस तरह आप फ्लिपकार्ट में किसी भी जॉब के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं, चलिए अब हम फ्लिपकार्ट जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बारे में विस्तार से जानते हैं।

2. ऑनलाइन आवेदन करे

दोस्तों Online Flipkart Job Apply करना बहुत ही आसान है, तो चलिए अब हम आसान शब्दों और Screen Shots के जरिए जानते हैं कि आप Flipkart Job के लिए Online Apply कैसे करें:-

#१. Google पर Flipkart Career सर्च करें

फ्लिपकार्ट में जॉब अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल या कोई अन्य ब्राउज़र ओपन करना है और सर्च बार में Flipkart Career लिखकर सर्च कर देना है।

#2. Flipkart Careers वेबसाइट पर क्लिक करें

जब आप Flipkart Career को Search करते हैं तो उसके बाद आपको पहले नंबर पर ही Flipkart के Official Career WebSite देखने को मिल जाती हैं।

तो इसलिए ही आपको Flipkartcareer.com पर आपको क्लिक करना हैं।

#3. तीर के Mark पर क्लिक करें

Flipkart Careers की ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद आपको Explore Jobs का ऑप्शन दिखेगा और उसके सामने आपको तीर का Mark भी देखेगा, आपको उस तीर के Mark पर क्लिक करना है।

#4. जॉब Location और Function चुनें

इसके बाद आपको Location और Function का फिल्टर नजर आएगा, आप उन फ़िल्टर का इस्तेमाल करके अपनी मनपसंद City (शहर) या फिल्ड में जॉब ढूंढ पाएंगे।

इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने मनपसंद शहर या फंक्शन के सामने दिखाई दे रहे बॉक्स पर क्लिक करके Tik Mark करना है, उसके बाद आपको अपनी मनपसंद Location और Function में जो जॉब Avilable है वह नजर आ जाएगी।

#5. Current Openings में जॉब Select करें

अगर आप Location और Function का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आपको Location और Function के बिल्कुल नीचे Search From Jobs Below का ऑप्शन नजर आएगा।

आप उस ऑप्शन पर क्लिक करके भी अपनी मनपसंद जॉब का टाइटल सर्च करके अपनी मनपसंद जॉब ढूंढ सकते हैं।

इसके अलावा आपको Current Openings के सेक्शन में बहुत सारी जॉब नजर आएगी, आप उन जॉब पर क्लिक करके भी उन जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

यानि आपको तीर के Mark पर क्लिक करने के बाद थोड़ा स्क्रोल करने पर कई सारी जॉब्स नजर आएगी, और आप जिस जॉब के लिए Apply करना चाहते है, आपको उस जॉब पर क्लिक करना है।

#6. Apply पर क्लिक करें

जॉब पर क्लिक करने के बाद आपको उस जॉब की पूरी Details नजर आएगी, जिस पर आपने क्लिक किया है और Job Details के नीचे आपको Apply और Back का ऑप्शन भी दिखेगा, आपको Job Apply करने के लिए Apply के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

#7. Resume, अपना नाम और Contact Information डालें

Apply पर क्लिक करने के बाद आपको Resume डालने का ऑप्शन दिखेगा, आपको Chose file पर क्लिक करके अपना Resume अपलोड करना है, और उसके बाद आपको अपना नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर भी डाल देना है।

और अपना नाम डालते समय आपको ध्यान रखना है कि आप उसी नाम का इस्तेमाल करें जो आपके आधार कार्ड या पैन कार्ड में है।

#9. Gender और Location डालकर Submit करें

नाम और मोबाइल नंबर के तुरंत नीचे ही आपको अपने काम का Total Experience डालना है, कि आपका काम का Experience कितने सालों का है।

Experience के नीचे आपको अपना Gender और Location डालनी है।

उसके बाद आपको terms of use and privacy policy और I’m not a robot पर टिक मार्क करके सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है, उसके बाद Flipkart Job में आपकी एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगी, यानि आपका आवेदन कंपनी के पास पहुंच जाएगा।

उसके बाद अगर कंपनी को लगेगा कि आप जॉब पाने के योग्य है, तो कंपनी आपको आपके ईमेल या मोबाइल नंबर के जरिए कांटेक्ट करके आपको इंटरव्यू के लिए बुलाएगी और आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की जानकारी देगी।

और अगर आपका इंटरव्यू और Document Verification सही रहता है, तो आपको जॉब मिल जाएगी, तो इस तरह आप कुछ ही मिनटों में फ्लिपकार्ट की छोटी से लेकर किसी भी बड़ी पोस्ट के लिए आवेदन देकर फ्लिपकार्ट में जॉब पा सकते हैं।

Flipkart में काम करके कितना कमा सकते हैं?

दोस्तों हर व्यक्ति का सवाल रहता है कि फ्लिपकार्ट में काम करके वह कितना कमा सकता है तो आपको बता दे की फ्लिपकार्ट में Dilivery Boy को छोड़कर सभी पोस्ट के लिए शुरुआती सैलरी 30,000 रुपए से अधिक है।

इसलिए फ्लिपकार्ट में काम करके आप सैलरी 30,000 से अधिक और साथ में कंपनी द्वारा समय-समय पर दिया जाने वाला बोनस मिलाकर 35,000 रुपए मंथली आसानी से कमा सकते हैं।

Flipkart में अनुमानित सैलरी कितनी है?

Flipkart में Monthly सैलरी ₹15,000 से ₹35,000 है। इसके अलावा मैनेजर जैसी बड़ी पोस्ट के लिए सैलरी ₹25,000 से ₹50,000 तक होती है।

मैनेजर के अलावा भी कंपनी में Engineer अच्छा पैसे कमाते है। Flipkart में Management के भी कई सारे ऐसे पद होते हैं, जिसमे आप आराम से महीने के लाखों रुपये कमा सकते हैं।

Flipkart जॉब कहां करनी पड़ेगी – Flipkart जॉब लोकेशन

दोस्तों अगर आप Flipkart जॉब लोकेशन के बारे में जानना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि आप भारत के छोटे से लेकर हर बड़े शहर में Flipkart जॉब कर सकते हैं, क्योंकि फ्लिपकार्ट कंपनी इतनी बड़ी हो चुकी है, कि यह भारत के कोने-कोने में लोगों को जॉब उपलब्ध करा रही है।

फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय की इनकम कितनी है?

दोस्तों फ्लिपकार्ट में डिलीवरी बॉय की इनकम इस निर्भर करती है, कि वह रोज के कितने पैकेट डिलीवर करता है, आमतौर पर बात करें तो डिलीवरी बॉय की मंथली इनकम लगभग ₹10,000 से ₹20,000 होती है।

इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति किसी बड़े शहर में डिलीवरी बॉय का काम करता है, तो उसकी मंथली इनकम ₹35,000 तक भी हो सकती है।

फ्लिपकार्ट में कौन कौन से पोस्ट होते हैं?

  • Delivery Boy
  • Data Entry Operator
  • Analytics
  • Business analyst
  • UI Engineer
  • Software Development Engineer

फ्लिपकार्ट की 1 दिन की कमाई कितनी होती है?

दोस्तों फ्लिपकार्ट की 1 दिन की कमाई लगभग 100 करोड़ से भी अधिक होती है और जब फ्लिपकार्ट Sale लॉन्च करती है, तो फ्लिपकार्ट की कमाई और अधिक बढ़ जाती है।

Flipkart में जॉब कैसे पाएं गाइड वीडियो



FAQ :- Flipkart Me Job Kaise Paye

अब ऐसे कई सारे सवाल हैं, जो की अक्सर लोगो के द्वारा पूछा जाता हैं। हमने कुछ Basic सवालों का जवाब नीचे बताया हुआ हैं। अगर आपका इन सवालों के अलावा भी कोई सवाल है तो आप कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं।

Flipkart में मैनेजर को कितनी सैलरी मिलती है?

Flipkart में मैनेजर को शुरूआती सैलरी के तौर पर ₹30,000 रुपए मिलते है।

फ्लिपकार्ट में जॉब पाने के लिए कम से कम क्वालिफिकेशन

दोस्तों फ्लिपकार्ट में डिलीवरी बॉय की जॉब के लिए 8th क्लास सबसे कम क्वालिफिकेशन की जरूरत होती है।

क्या फ्लिपकार्ट में जॉब करनी चाहिए?

जी हां दोस्तों अगर आपको फ्लिपकार्ट में जॉब के लिए सैलरी का बड़ा पैकेज मिल रहा है, तो आपको फ्लिपकार्ट में जॉब जरूर करनी चाहिए, इसके अलावा फ्लिपकार्ट कंपनी लगातार Grow कर रही है, इसलिए फ्लिपकार्ट में काम करना कोई घाटे का सौदा नहीं है।

यह भी पढ़े

Conclusion :- Flipkart Me Job Kaise Paye

दोस्तों आज के इस लेख में फ्लिपकार्ट में जॉब के लिए जरूरी क्वालिफिकेशन और योग्यता क्या है? फ्लिपकार्ट में जॉब कैसे पाए? Flipkart जॉब के लिए अप्लाई कैसे करें, इसके बारे में विस्तार से बताया है, और अगर आपने इसलिए को अच्छे से पढ़ा है तो आपको पता चल गया होगा कि फ्लिपकार्ट में जॉब कैसे पा सकते हैं?

इसके अलावा इस लेख को अपने दोस्तों के साथ अधिक से अधिक शेयर जरूर करें, ताकि आपके दोस्तों को भी फ्लिपकार्ट में जॉब पाने के बारे में जानकारी मिल सके।

2 thoughts on “Flipkart Me Job कैसे पाए – (25K हर महीने) पूरी जानकारी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top