Flipkart Me Job Kaise Paye – Flipkart में जॉब कैसे पाए?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Flipkart Me Job Kaise Paye – दोस्तों आपको पता होगा कि Flipkart एक e-commerce कंपनी है और Flipkart के जरिए करोड़ों लोग हर महीने शॉपिंग करते हैं, और फिलहाल फ्लिपकार्ट भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी बन चुकी है, यहीं कारण है कि फ्लिपकार्ट में छोटे से लेकर बड़े पदों के लिए हर समय Vacancy निकली हुई रहती है।

जिनके लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन अप्लाई करके एक अच्छी जॉब पा सकते हैं, इसके अलावा आपको बता दें कि हर गांव – हर शहर से फ्लिपकार्ट कंपनी में कोई ना कोई व्यक्ति जॉब कर रहा है, और अगर आप भी फ्लिपकार्ट में जॉब पाना चाहते हैं, तो यह ज्यादा मुश्किल नहीं है, अगर आप 10th क्लास पास है, तो भी आप फ्लिपकार्ट में आसानी से जॉब पा सकते हैं।

LiteHindi 2

लेकिन आपको जानना जरूरी है कि फ्लिपकार्ट कंपनी में भी अगर आप कोई बड़ी पोस्ट हासिल करना चाहते हैं, तो आपको उस पोस्ट के अनुसार ही अधिक क्वालिफिकेशन और योग्यता की जरूरत पड़ेगी।

तो चलिए सबसे पहले हम फ्लिपकार्ट में जॉब पाने के लिए क्वालिफिकेशन और योग्यता के बारे में जानते हैं, और उसके बाद हम फ्लिपकार्ट जॉब के बारे में बाकी जानकारी और फ्लिपकार्ट में जॉब पाने के लिए अप्लाई करके जॉब कैसे पाएं? यह भी विस्तार से जानेंगे।

Contents Show

Flipkart में जॉब पाने के लिए जरूरी क्वालिफिकेशन और योग्यता

दोस्तों अगर आप फ्लिपकार्ट में जॉब पाना चाहते हैं तो आपको यह देखना होगा कि आप फ्लिपकार्ट में किस पोस्ट पर जॉब लगना चाहते हैं, हर पोस्ट के लिए क्वालिफिकेशन और योग्यता की अलग-अलग जरूरत होती है, तो चलिए कुछ मुख्य जॉब पोस्ट के लिए जरूरी क्वालिफिकेशन और योग्यता के बारे में जानते हैं :-

Delivery Boy के लिए

Flipkart में Delivery Boy का काम लोगों द्वारा खरीदे गए Products को उनके पास पहुंचाना होता है, फ्लिपकार्ट में Delivery Boy की तनख्वाह भी अच्छी खासी होती है।

फ्लिपकार्ट में डिलीवरी बॉय की पोस्ट पर लगने के लिए आपकी कम से कम 8th क्लास पास होनी चाहिए, इसके अलावा अगर आपके पास खुद की बाइक, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड और मोबाइल फ़ोन है, तो आप Flipkart delivery boy बन सकते हैं।

डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए

दोस्तों फ्लिपकार्ट में डाटा एंट्री ऑपरेटर की बहुत जरूरत है, क्योंकि फ्लिपकार्ट से प्रोडक्ट्स ऑर्डर करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है और आर्डर किए जाने के बाद की पुरी प्रॉसेस डाटा एंट्री ऑपरेटर द्वारा ही Manage की जाती है।

फ्लिपकार्ट में डाटा एंट्री ऑपरेटर की जॉब पाने के लिए आपकी केवल 12th क्लास पास होनी चाहिए और आपको कंप्यूटर की भी अच्छी Knowledge होनी चाहिए।

Flipkart जॉब के लिए मुख्य रूप से जरूरी क्वालिफिकेशन और योग्यता

दोस्तों ऊपर हमने फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय बनने के लिए और डाटा एंट्री ऑपरेटर की जॉब पाने के लिए कुछ जरूरी क्वालिफिकेशन और योग्यता बताई है, लेकिन अब हम कुछ ऐसी जरूरी क्वालिफिकेशन और योग्यता के बारे में जानेंगे जो फ्लिपकार्ट में किसी भी पोस्ट पर जॉब पाने के लिए जरूरी होती है :-

  • आवेदक जिस Post के लिए आवेदन देना चाहता है, उससे रिलेटेड कोर्स / डिग्री होनी चाहिए
  • आवेदक की उम्र 18 से 42 साल तक होनी चाहिए
  • आवेदक को कंप्यूटर या मोबाइल फोन अच्छे से चलाना आना चाहिए
  • आवेदक जिस फील्ड या एरिया में जॉब लगना चाहता है, आवेदक को उस फील्ड या एरिया के अनुसार अंग्रेजी या लोकल भाषा का ज्ञान होना चाहिए।

Flipkart में किस तरह की जॉब मिलेगी? Flipkart जॉब टाइप

दोस्तों फ्लिपकार्ट में Technology, Corporate और Business आदि तरह – तरह की जॉब Available है, जिनमें से कुछ मुख्य जॉब Post के बारे में जानने के लिए आप नीचे दी गई सूची देख सकते हैं :-

  • Delivery Boy
  • Data Entry Operator
  • Clerk
  • Assistant Manager
  • Tech Lead- Network
  • HR Partner
  • Planning Manager
  • Analytics
  • Business analyst
  • UI Engineer
  • Hub Incharge
  • Area Manager
  • Peon
  • Engineer
  • Program Manage
  • Director
  • Architect
  • Consultant
  • Software Development Engineer

Flipkart में अनुमानित सैलरी कितनी है?

Flipkart में Monthly सैलरी ₹15,000 से ₹35,000 है, इसके अलावा मैनेजर जैसी बड़ी पोस्ट के लिए सैलरी ₹25,000 से ₹50,000 तक होती है।

Flipkart जॉब कहां करनी पड़ेगी – Flipkart जॉब लोकेशन

दोस्तों अगर आप Flipkart जॉब लोकेशन के बारे में जानना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि आप भारत के छोटे से लेकर हर बड़े शहर में Flipkart जॉब कर सकते हैं, क्योंकि फ्लिपकार्ट कंपनी इतनी बड़ी हो चुकी है, कि यह भारत के कोने-कोने में लोगों को जॉब उपलब्ध करा रही है।

Flipkart Job Apply mode

दोस्तों आप Flipkart जॉब के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अप्लाई कर सकते हैं, अगर आप फ्लिपकार्ट जॉब के लिए ऑफलाइन अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले अपने नजदीकी फ्लिपकार्ट ऑफिस में जाना है, और ऑफिस के मैनेजर से जॉब अप्लाई करने के लिए कहना है।

उसके बाद अधिकारी आपको एक फॉर्म देगा, उसमें आपको आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि जानकारी डालनी है, और फॉर्म के साथ अपने Required Documents Attach करके अधिकारी के पास जमा करवा देना है।

इस तरह आप फ्लिपकार्ट में किसी भी जॉब के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं, चलिए अब हम फ्लिपकार्ट जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Flipkart में जॉब कैसे पाएं – (Flipkart Job Apply Process)

दोस्तों Online Flipkart Job Apply करना बहुत ही आसान है, तो चलिए अब हम आसान शब्दों और स्क्रीनशॉट्स के जरिए जानते हैं कि आप Flipkart Job के लिए Online Apply कैसे करें:-

#१. Google पर Flipkart Career सर्च करें

फ्लिपकार्ट में जॉब अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल या कोई अन्य ब्राउज़र ओपन करना है और सर्च बार में Flipkart Career लिखकर सर्च कर देना है।

#2. Flipkart Careers वेबसाइट पर क्लिक करें

जब आप अपने ब्राउज़र पर Flipkart Career सर्च करेंगे तो सर्च करने के बाद आपको सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर Flipkartcareers.com URL के साथ Flipkart Careers की ऑफिशियल वेबसाइट दिखेगी, आपको उस वेबसाइट पर क्लिक करना है, इससे आप Flipkart Careers की ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।

52fnPnJobvY3 iSAtiLmuD2nZnqSimWP3kjtFgYDVCJEfeDDOW9Z0IPqweV0QLh43bHnSh3wVWoEkYZkmNBUfhnuNrl9to9W eIl9pMLhK7v3yyRR2M84Ke5t3GsvV7wNX9IULQTWGyQaZtFqbQ g

#3. तीर के Mark पर क्लिक करें

Flipkart Careers की ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद आपको Explore Jobs का ऑप्शन दिखेगा और उसके सामने आपको तीर का Mark भी देखेगा, आपको उस तीर के Mark पर क्लिक करना है।

6PZkphIqlhxf2y Hmrv UQ1p97tXVOToeS MKzEEVzPa wnFycqSBWF6Myrd8BIKzsOWlEBBCZC9JSSITjt5NS2FWtqdB10LGKkx3sK8M1hLnyotTFBRVtFk bnv5KmrIt78585dr Drs4Jt73cP sA

#4. जॉब Location और Function चुनें

तीर के Mark पर क्लिक करने के बाद आप Next पेज पर पहुंच जाएंगे, जिसमें आपको Location और Function का फिल्टर नजर आएगा, आप उन फ़िल्टर का इस्तेमाल करके अपनी मनपसंद City (शहर) या फिल्ड में जॉब ढूंढ पाएंगे।

इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने मनपसंद शहर या फंक्शन के सामने दिखाई दे रहे बॉक्स पर क्लिक करके Tik Mark करना है, उसके बाद आपको अपनी मनपसंद Location और Function में जो जॉब Avilable है वह नजर आ जाएगी।

wkucqt9fVudSzaDjirGnViGj8GLM uuedWC3pMkZ7Zg95jRFA06JkzK8QcnACkYu6v6FhQ6J2GqsunqvrFtF8vmG30DzTwWhrji6DJh4bTaxfpv jlRM2B7nqg cX62FB u90gKtInnZKor7tq4qFd8

#5. Current Openings में जॉब Select करें

अगर आप Location और Function का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आपको Location और Function के बिल्कुल नीचे Search From Jobs Below का ऑप्शन नजर आएगा, आप उस ऑप्शन पर क्लिक करके भी अपनी मनपसंद जॉब का टाइटल सर्च करके अपनी मनपसंद जॉब ढूंढ सकते हैं।

इसके अलावा आपको Current Openings के सेक्शन में बहुत सारी जॉब नजर आएगी, आप उन जॉब पर क्लिक करके भी उन जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

यानि आपको तीर के Mark पर क्लिक करने के बाद थोड़ा स्क्रोल करने पर कई सारी जॉब्स नजर आएगी, और आप जिस जॉब के लिए Apply करना चाहते है, आपको उस जॉब पर क्लिक करना है।

fijoISfCykcocMeX fBStJzDC9n4Z XpVCMhQs47LK4JcrW imoMKUXekCLMlgt3Q EgzoCi MGEFxsA7pQMaTuzjPaSoZ4I850 i jGZ0LqLD3gPgFyjDnNYpYhnIK1s3 mWf0vX9h8Z5tVeyQt8jU

#6. Apply पर क्लिक करें

जॉब पर क्लिक करने के बाद आपको उस जॉब की पूरी Details नजर आएगी, जिस पर आपने क्लिक किया है और Job Details के नीचे आपको Apply और Back का ऑप्शन भी दिखेगा, आपको Job Apply करने के लिए Apply के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

4TLOETPPZj xVASoi27qtxbxBf5ecXbXetsnCR8evRJSP52gi3FegBGCgZNCVu54yd2sUAHnLRwMO0YQrj4STD0HjUUP2IC Dfx8Ipu1k2KEiNxJ60q0NKhn1XIeTheoCNXof4jq7SkX0JpW osmZU

#7. Resume, अपना नाम और Contact Information डालें

Apply पर क्लिक करने के बाद आपको Resume डालने का ऑप्शन दिखेगा, आपको Chose file पर क्लिक करके अपना Resume अपलोड करना है, और उसके बाद आपको अपना नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर भी डाल देना है।

और अपना नाम डालते समय आपको ध्यान रखना है कि आप उसी नाम का इस्तेमाल करें जो आपके आधार कार्ड या पैन कार्ड में है।

RHplHTOYX hSE db3 AxqR1BeBi5vehU kZqjXyDjDFq2qmZC2RT2M2WIF vmkVFvqU6y9dv

#9. Gender और Location डालकर Submit करें

नाम और मोबाइल नंबर के तुरंत नीचे ही आपको अपने काम का Total Experience डालना है, कि आपका काम का Experience कितने सालों का है।

Experience के नीचे आपको अपना Gender और Location डालनी है।

उसके बाद आपको terms of use and privacy policy और I’m not a robot पर टिक मार्क करके सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है, उसके बाद Flipkart Job में आपकी एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगी, यानि आपका आवेदन कंपनी के पास पहुंच जाएगा।

rPNKijuLTMYzA6xkCw0NoHH6oOZ BnkCfrBebRgKfGkt1TUnDBjHgLq575W1LcpIeCfk73sCLeWQfvMtxHUmBdLReO3 HPj5tMElR7Ic7owZFfWKo12oL1wvfZrebfWQBdls yobSUjtwagfNO6 Aw

उसके बाद अगर कंपनी को लगेगा कि आप जॉब पाने के योग्य है, तो कंपनी आपको आपके ईमेल या मोबाइल नंबर के जरिए कांटेक्ट करके आपको इंटरव्यू के लिए बुलाएगी और आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की जानकारी देगी।

और अगर आपका इंटरव्यू और Document Verification सही रहता है, तो आपको जॉब मिल जाएगी, तो इस तरह आप कुछ ही मिनटों में फ्लिपकार्ट की छोटी से लेकर किसी भी बड़ी पोस्ट के लिए आवेदन देकर फ्लिपकार्ट में जॉब पा सकते हैं।

Flipkart में काम करके कितना कमा सकते हैं?

दोस्तों हर व्यक्ति का सवाल रहता है कि फ्लिपकार्ट में काम करके वह कितना कमा सकता है तो आपको बता दे की फ्लिपकार्ट में Dilivery Boy को छोड़कर सभी पोस्ट के लिए शुरुआती सैलरी 30,000 रुपए से अधिक है।

इसलिए फ्लिपकार्ट में काम करके आप सैलरी 30,000 से अधिक और साथ में कंपनी द्वारा समय-समय पर दिया जाने वाला बोनस मिलाकर 35,000 रुपए मंथली आसानी से कमा सकते हैं।

फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय की इनकम कितनी है?

दोस्तों फ्लिपकार्ट में डिलीवरी बॉय की इनकम इस निर्भर करती है, कि वह रोज के कितने पैकेट डिलीवर करता है, आमतौर पर बात करें तो डिलीवरी बॉय की मंथली इनकम लगभग ₹10,000 से ₹20,000 होती है।

इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति किसी बड़े शहर में डिलीवरी बॉय का काम करता है, तो उसकी मंथली इनकम ₹35,000 तक भी हो सकती है।

फ्लिपकार्ट में कौन कौन से पोस्ट होते हैं?

  • Delivery Boy
  • Data Entry Operator
  • Analytics
  • Business analyst
  • UI Engineer
  • Software Development Engineer

फ्लिपकार्ट की 1 दिन की कमाई कितनी होती है?

दोस्तों फ्लिपकार्ट की 1 दिन की कमाई लगभग 100 करोड़ से भी अधिक होती है और जब फ्लिपकार्ट Sale लॉन्च करती है, तो फ्लिपकार्ट की कमाई और अधिक बढ़ जाती है।

Flipkart में जॉब कैसे पाएं गाइड वीडियो



यह भी पढ़े

निस्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में फ्लिपकार्ट में जॉब के लिए जरूरी क्वालिफिकेशन और योग्यता क्या है? फ्लिपकार्ट में जॉब कैसे पाए? Flipkart जॉब के लिए अप्लाई कैसे करें, इसके बारे में विस्तार से बताया है, और अगर आपने इसलिए को अच्छे से पढ़ा है तो आपको पता चल गया होगा कि फ्लिपकार्ट में जॉब कैसे पा सकते हैं?

इसके अलावा इस लेख को अपने दोस्तों के साथ अधिक से अधिक शेयर जरूर करें, ताकि आपके दोस्तों को भी फ्लिपकार्ट में जॉब पाने के बारे में जानकारी मिल सके।

FAQ

दोस्तों लोगों के मन में फ्लिपकार्ट में जॉब पाने से जुड़े बहुत सारे सवाल हैं, जिनमें से कुछ मुख्य सवालों के जवाब नीचे दिए गए हैं, इन्हें एक बार जरूर पढ़ें:-

Flipkart में मैनेजर को कितनी सैलरी मिलती है?

Flipkart में मैनेजर को शुरूआती सैलरी के तौर पर ₹30,000 रुपए मिलते है।

फ्लिपकार्ट में जॉब पाने के लिए कम से कम क्वालिफिकेशन

दोस्तों फ्लिपकार्ट में डिलीवरी बॉय की जॉब के लिए 8th क्लास सबसे कम क्वालिफिकेशन की जरूरत होती है।

क्या फ्लिपकार्ट में जॉब करनी चाहिए?

जी हां दोस्तों अगर आपको फ्लिपकार्ट में जॉब के लिए सैलरी का बड़ा पैकेज मिल रहा है, तो आपको फ्लिपकार्ट में जॉब जरूर करनी चाहिए, इसके अलावा फ्लिपकार्ट कंपनी लगातार Grow कर रही है, इसलिए फ्लिपकार्ट में काम करना कोई घाटे का सौदा नहीं है।

Leave a Comment