₹ 100 रोज कैसे कमाए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

100 रुपये रोज़ कैसे कमाए – दोस्तों क्या आप भी डेली 100 रूपए कमाना चाहते हैं , तो आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे तरीके के बारे में बताने वाले हैं , जिसके मदद से आप डेली 100 रूपए बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं |

हम इस पोस्ट में आपको Online रोज़ 100 रूपए कमाने के तरीके के साथ साथ ऑफलाइन तरीके के बारे में बताने वाले हैं , तो अगर आप डेली के 100 रूपए कमाना चाहते हैं , तो आप बस हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते जाइये |

रोज 100 रुपये कमाने के टॉप 9 तरीके – Overview Table

रोज ₹100 कमाने के तरीकेइसमें क्या करना होगा
Squadstack App के जरिएTelecalling का काम करना है
Games खेलकरतरह-तरह के games खेलकर जीतने है
Apps रेफर करकेApps रेफर करने है
Survey complete करकेSurvey Complete करने है
Youtube channel बनाकरYoutube channel बनाकर Daily Videos डालनी है
Blogging करकेWebsite बनाकर उस पर Content डालना है
Freelancing करकेVideo Editing, Website Development, Content Writing जैसे काम करने है
Instagram पेज बनाकरInstagram Page बनाकर Content डालना है
टिफिन बॉक्स की सर्विस देकरलोगों तक अच्छा खाना Supply करना है
Grocery Store खोलकरGrocery Store पर सामान बेचना है

रोज 100 रुपये कमाने के टॉप 11 तरीके

100 रुपये रोज कैसे कमाए

दोस्तों अगर आपके पास कोई रोजगार नहीं और आप हर रोज 100 रुपए कमाना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि आप घर बैठे ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरह से हर रोज 100 रुपए कमा सकते हैं।

तो चलिए सबसे पहले रोज़ 100 रुपए ऑनलाइन कमाने के बारे में जानते हैं, उसके बाद हम ऑफलाइन रोज़ 100 रुपए कमाने के बारे में भी जानेंगे :-

रोज़ 100 कमाने का ऑनलाइन तरीका

दोस्तों आज के समय में अगर आप ऑनलाइन रोज के ₹100 कमाना चाहते हैं, तो यह कोई बड़ी बात नहीं है, और ऑनलाइन रोज ₹100 कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, चलिए कुछ शानदार और आसान तरीकों के बारे में जानते हैं, जिनसे आप रोज के ₹100 आसानी से कमा पाएंगे:-

#1. Squadstack App के जरिए डेली 100 कमाए

दोस्तों ऑनलाइन रोज ₹100 कमाने के लिए Squadstack App सबसे शानदार तरीका है, और इस ऐप पर पैसे कमाने के लिए आपको लोगों को Phone Call करके उन्हें कुछ Scripted जानकारी देनी होगी, और अगर आप इस काम को अच्छे से कर सकते हैं, तो इस ऐप के जरिए आप हर रोज ₹100 आसानी से कमा सकते हैं।

तो आपको बता दें कि इस ऐप से रोज ₹100 कमाने के लिए आपको सबसे पहले इस ऐप को Download करना है, फिर आपको अपने Mobile Number और OTP कोड इस्तेमाल करके इसमें अपना अकाउंट बनाना है।

उसके बाद Squadstack App की Home Screen पर आपको Squadstack App का Introduction दिखेगा, आपको उस पर क्लिक करके इस ऐप के बारे में जानना है।

उसके नीचे ही आपको Create Your Profile का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें आपको अपना नाम, Education, Age आदि की जानकारी देकर अपनी शानदार Profile बनानी है।

Create Your Profile के नीचे आपको Speech Assessment और Mobile App Training के ऑप्शन मिलेंगे, आपको इन ऑप्शन पर क्लिक करके Speech Assessment के बारे में जानना है और Mobile App की Training लेनी है।

उसके बाद जब आप इन सभी Steps को complete कर लेंगे, तो आपके सामने Tasks देखेंगे, जैसे:- Upstox या कोई अन्य Demat account open करने के बारे में बताना या कुछ और तो आपको उन Tasks पर क्लिक करके उन्हें Complete करना है।

Task Complete करते ही आपको Task Complete करने की राशि मिल जाएगी और फिर आप उस राशि को अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर पाएंगे, और इस तरह आप हर रोज जितने मर्जी Task पूरे करके हर रोज जितना मर्जी पैसा कमा सकते हैं।

#2. Games खेलकर रोज़ ₹100 कमाए

दोस्तों Online Rummy, Winzo, Ludo, Dream 11 जैसे बहुत सारे Games है, जिन्हें खेलकर आप हर रोज ₹100 आसानी से कमा सकते हैं।

इसके अलावा Games खेलकर पैसे कमाने में एक खास बात यह है, कि Games में आपको शुरुआत में एक भी पैसा Invest करने की भी जरूरत नहीं है, क्योंकी सभी Apps में शुरूआत में कुछ रुपए बोनस मिलता है, और उसी बोनस से आप Games खेलकर पैसे कमा पाएंगे।

इसके अलावा Games खेलकर पैसे कमाकर आप उन पैसों को अपने Paytm या UPI के माध्यम से सीधे Withdraw भी कर सकते हैं।

#3. Apps रेफर करके रोज ₹100 कमाए

दोस्तों फिलहाल Dream 11, Rush, Coin Switch, Winzo, Howzat, My 11 circle जैसे बहुत सारे Apps हैं, जो एक रेफर करने पर ही ₹100 या ₹100 से अधिक दे देते हैं और इन Apps को रेफर करके आप हर रोज ₹100 से ₹500 आसानी से कमा सकते हैं।

और Refer करना कोई मेहनत वाला काम भी नहीं है, क्योंकि refer करके पैसे कमाने के लिए आपको सिर्फ अपना refer code या referral link अपने दोस्तों और लोगों के पास शेयर करना होता है और जब कोई आपके referral code या link का इस्तेमाल करता है, तो आपको refer के 100 रुपए या इससे अधिक तुरन्त मिल जाते हैं।

और अलग-अलग apps refer करके आप एक ही व्यक्ति से 500 से 1000 रुपए आसानी से कमा सकते हैं, इस तरह refer करके पैसे कमाना बहुत ही आसान और शानदार तरीकों में से एक है।

#4. Survey complete करके रोज़ ₹100 कमाए

दोस्तों अगर आप Daily Life या अपने ऊपर किसी भी तरह के survey complete कर सकते हैं, तो आपको बता दें कि इस तरह के survey complete करके आप रोजाना ₹100 रुपए आसानी से कमा सकते हैं।

क्योंकी Rakuten Insight Survey और Google Opinion Rewards ऐसी एप्लीकेशन है, जिन पर लगातार Daily Life से जुड़े Survey आते हैं, और उन survey के आगे लिखा होता है कि यह survey कितने रुपए का है, और जैसे ही आप survey complete करते हैं तो आपको survey के पैसे भी तुरंत मिल जाते हैं।

और survey complete करके कमाए गए पैसों को आप Paytm या Google Pay के माध्यम से तुरन्त withdraw भी कर सकते हैं, इसलिए Survey complete करके पैसे कमाना भी आपके लिए शानदार विकल्प है।

#5. Youtube channel बनाकर रोज ₹100 कमाए

दोस्तों वैसे तो आज के समय में हर व्यक्ति का YouTube channel है और हर किसी को पता है कि YouTube channel से पैसे कमाए जा सकते हैं, लेकिन आपको बता दें कि जो व्यक्ति रोज़ के ₹100 कमाना चाहते हैं, उनके लिए तो YouTube channel एक बेहतरीन तरीका है।

क्योंकि अगर आप YouTube channel बनाकर channel पर लगातार Videos डालते हैं, तो आपका YouTube channel monetize हो ही जाएगा, और अगर आपकी Videos पर Views कम आएँगे तो भी आपके हर रोज़ 100 रुपए तो आसानी से बन जाएंगे।

और अगर आप आज ₹100 रुपए और भविष्य में अधिक पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको YouTube से पैसा कमाने के बारे में ज़रूर सोचना चाहिए, क्योंकि अगर आप YouTube channel पर view ले आते हैं तो आप YouTube channel से लाखों रुपए भी कमा सकते हैं।

#6. Blogging करके रोज़ ₹100 कमाए

दोस्तों Blogging भी पैसा कमाने का एक ऐसा तरीका है, जिसमें शुरूआत तो Daily ₹100 रुपए कमाने से होती है, लेकिन अगर कोई व्यक्ति अच्छे से Blogging करनी सीख जाता है, तो वह महीने के लाखों रुपए भी कमा सकता है।

और अगर आप Daily 100 रुपए कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आप Blogger.com का इस्तेमाल करके फ्री में ब्लॉगिंग की शुरूआत कर सकते हैं, और थोड़े दिन पोस्ट डालने के बाद आप इससे Daily ₹100 आसानी से कमाने लग जाएंगे।

#7. Freelancing करके रोज ₹100 कमाए

दोस्तों Freelancing करके भी हर रोज़ ₹100 से ₹500 आसानी से कमाए जा सकते हैं और Freelancing करके पैसे कमाने के लिए आपके पास Video Editing, Graphic Design, Content Writing, Blog designing जैसी Skill होनी चाहिए।

अगर आपके पास इनमें कोई भी Skill है तो आप freelancer, Upwork, fiverr या अन्य किसी freelancing website पर अपना अकाउंट बनाकर freelancing का काम करके हर रोज़ पैसे कमा सकते हैं।

और Freelancing का काम करके पैसे कमाने का एक बड़ा फायदा यह भी है, कि इसमें आपको काम करने के तुरंत बाद पैसे मिल जाते हैं, और यह काम आप हर रोज़ 2 से 3 घंटे का समय निकालकर किसी भी जगह पर आसानी से कर सकते हैं।

#8. Instagram पेज बनाकर रोज़ ₹100 कमाए

दोस्तों आजकर Instagram का सभी लोग इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आप Instagram पर एक अच्छा पेज बनाकर आप हर रोज ₹100 रुपए आसानी से कमा सकते हैं।

Instagram पर पेज बनाकर पैसे कमाने के लिए आपको Instagram पर Reels upload करनी है और अच्छे-अच्छे Post भी डालने है, आप किसी popular creator या किसी star का fanpage भी बना सकते हैं।

जब आप अपने Instagram page पर reels और post डालेंगे तो आपके followers की संख्या बढ़ने लगेगी, और आपको reels बोनस भी मिलेगा, इसके अलावा आपको Sponsored post और story के भी पैसे मिलेंगे, और इस तरह आप Instagram page से रोज़ 100 रूपए आसानी से कमा पाएंगे।

#9. Cryptocurrency में पैसे Invest करके रोज ₹100 कमाए

दोस्तों Market में बहुत सारे ऐप हैं, जिनके जरिए आप किसी भी Cryptocurrency में ₹100 से लेकर कितने भी रुपए invest कर सकते हैं, ऐसे में अगर आप किसी अच्छी cryptocurrency का चुनाव करके उसमें पैसे invest करते हैं, तो आप हर रोज़ ₹100 का profit आसानी से कमा सकते हैं।

Cryptocurrency में पैसे invest करने के लिए आप Coin Switch Kuber, Upstox, Wazirx जैसी Apps का इस्तेमाल कर सकते हैं, और आप चाहें तो Daily ₹100 कमाने के लिए इन Apps को रेफर भी कर सकते हैं।

रोज ₹100 कमाने का ऑफलाइन तरीका

दोस्तों अगर आप ऑफलाइन काम करके रोज़ ₹100 कमाना चाहते हैं तो यह बहुत आसान है, और अगर आप नीचे दिए गए तरीकों को अच्छे से Follow करते हैं, तो आप रोज़ के ₹100 ही नहीं बल्कि रोज़ के ₹1,000 तक भी आसानी से कमा सकते हैं।

तो चलिए उन तरीकों के बारे में जानते हैं, जिनसे आप ऑफलाइन रोज ₹100 या इससे अधिक कमा सकते हैं:-

#1. टिफिन बॉक्स की सर्विस देकर रोज ₹100 कमाए

दोस्तों अगर आप ऑफलाइन हर रोज़ ₹100 कमाना चाहते हैं, तो आप लोगों को टिफिन बॉक्स की Service दे सकते हैं, क्योंकि आज के समय में लोग खुद खाना बनाने की बजाय खाना सीधे Hotel या online order करना पसंद करते हैं।

ऐसे में अगर आप अच्छा खाना तैयार करके लोगों को Office, Libraries में Supply करते हैं, तो इसमें आप अच्छा खासा Profit कमा सकते हैं।

और इस काम को करके आप पहले दिन से ही 100 से 300 रूपए कमाना शुरु कर सकते हैं, और जैसे जैसे आपके पास Customers की संख्या बढ़ेगी, आपका Profit भी बढ़ेगा, इसलिए ऑफलाइन daily 100 रुपए कमाने का यह सबसे शानदार तरीका है।

#2. Grocery Store खोलकर रोज़ ₹100 कमाए

दोस्तों आपने देखा होगा कि Grocery Store से लोग बहुत ज्यादा ख़रीददारी करते हैं, ऐसे में अगर आप एक छोटी सी Grocery Store Open करते हैं और आपकी Daily थोड़ी बहुत भी Sale होती है, तो भी आप हर रोज़ ₹100 का profit आसानी से कमा सकते हैं।

इसके अलावा जैसे-जैसे आपकी Grocery Store पर ग्राहकों की संख्या बढ़ती जाएगी, आपका profit भी बढ़ेगा, इस तरह Grocery Store खोलकर पैसे कमाना offline पैसे कमाने का एक शानदार तरीका है।

यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको हर रोज ₹100 रुपए कमाने के सबसे बेहतरीन तरीकों के बारे में बताया है, मुझे उम्मीद है कि अगर आप इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप हर रोज ₹100 से ₹500 आसानी से कमा सकते हैं।

और अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, इसके अलावा अगर आपको पैसे कमाने से जुड़े और भी knowledgeable आर्टिकल पढ़ने हैं तो हमारी इस वेबसाइट से जुड़ें रहें।

FAQs

तो चलिए अब हम हर रोज़ पैसे कमाने के लिए कुछ और महत्वपूर्ण बातें जानते हैं:-

1 दिन में 200 कैसे कमाए?

दोस्त आप Freelancing, Squadstack App और refer करके पैसे कमाने वाले ऐप्स का इस्तेमाल करके हर रोज 200 रुपए आसानी से कमा सकते हैं।

फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?

Frizza, Rozdhan, Winzo फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप है।

रोज ₹ 500 कैसे कमाए app?

दोस्तों Squadstack App एक ऐसा App है, जिस पर आप हर दिन 2 से 3 घंटे काम करके रोज ₹ 500 कमा सकते हैं।

Leave a Comment